Upcoming Mobile Phones फरवरी 2024 में आने वाले है यह 4 जबरजस्त परफॉरमेंस वाले फोन।

  • Post author:
You are currently viewing Upcoming Mobile Phones फरवरी 2024 में आने वाले है यह 4 जबरजस्त परफॉरमेंस वाले फोन।

इस बार जनवरी का महीना स्मार्टफोन के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि यहां पर हमने रेडमी, रियलमी, सैमसंग s24 जैसे कई सारे नए फोन लॉन्च होते हुए देखे। लेकिन Upcoming Mobile Phones February 2024 में भी ऐसे कई सारे फोन है जो लांच होने वाले हैं। तो अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो फरवरी के महीने तक रुक सकते हैं। क्योंकि इस महीने यहां पर आपको गेमिंग और कैमरा के लिए कई सारे नए-नए फोन देखने को मिलने वाले हैं।

Upcoming Mobile Phones 2024 में कई लोगों को रियलमी 12 प्रो का इंतजार है लेकिन इसके अलावा भी Upcoming Mobile February 2024 में आने वाले हैं जिसे आप ले सकते हैं। तो ऐसे में इन आने वाले फोनों की क्या स्पेसिफिकेशन रहने वाली है, कैमरा कितना दमदार होने वाला है, बाकी प्राइसेज कहां तक जा सकती है, यही सब आज हम यहाँ जानेंगे।

Upcoming Mobile Phones February 2024

iQOO Neo9 Pro

ऑनर अपने iQOO Neo9 Pro के मॉडल को भारत में लॉन्च करने वाला है फिलहाल इसे चीन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है और भारत में यह फोन हमें 22 फरवरी 2024 को देखने को मिल सकता है।

इस फोन की image भी निकाल कर आ चुकी है जहां पर यह फोन हमें दो कलर में दिखाया जा रहा है जो की रेड और व्हाइट कलर में रहने वाला है। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो इसमें 6.78 inch 1.5 के OLED Display और 3000 नेट पक ब्राइटनेस के साथ यह फोन भारत में आने वाला है।

Upcoming Mobile Phone February 2024

साथ ही प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर दिया जाएगा। वही कैमरे की बात करें तो 50 MP प्राइमरी कैमरा 8 MP अल्टीमेट रियर कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इस फोन की बैटरी भी काफी अच्छी मिलने वाली है जो की 5160mAh की होगी।

Honor x9b – Upcoming Mobile Phones February 2024

अगला फ़ोन Honor x9b का होने वाला है जिसकी फिलहाल अभी लॉन्च डेट को कंफर्म नहीं किया गया है। लेकिन tentative date जो निकल के आ रही है उसके हिसाब से यह फोन February के पहले हफ्ते में लॉन्च हो जाना चाहिए।

Honor अपने इस फोन की सेफ्टी को लेकर काफी ज्यादा प्रमोशन कर रहा है। जहां पर इसकी बिल्ड क्वालिटी को दिखाया जा रहा है जैसे कि इस फोन को जमीन में फेक कर, इसके ऊपर से कार निकाल कर, इसकी बिल्ड क्वालिटी को टेस्ट किया जा रहा है।

Upcoming Mobile Phone February 2024

इसके अलावा इसके अल्ट्रा मॉडल में एंटी ड्रॉप बाउंस डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है जिसकी वजह से आपका फोन गिरने के बाद भी बिल्कुल सुरक्षित रहेगा। वही बात करें इसके प्रोसेसर की तो इस में snapdragon 6 Gen 1 chipset रहने वाला है। फोन के अंदर की बैटरी 5800 mAh की बैटरी दी जाएगी। वही बात करें इसके डिजाइन को लेकर तो पीछे इसका कैमरा round में दिया होगा।

realme 12 Pro – Upcoming Mobile February 2024

रियलमी अपनी 12 प्रो सीरीज लेकर आ रही है जिसे 29 जनवरी को लांच किया जाएगा लेकिन इसकी जो sale है वह फरवरी से देखने को मिल पाएगी।

वही प्रोसेसर में आपको Mediatek Density 7200 मिलने वाला है जिसमें pro XDR high dynamic display रहने वाली है साथ ही Realme 12 Pro में 4500 nits peak brightness दी होगी। कैमरा में आपको 50-50+8 MP का कैमरा मिलने वाला है। जहां पर सेल्फी के लिए 32 MP का कैमरा होगा।

vivoV30 – Upcoming Mobile Phones February 2024

जो लोग कैमरे के लिए फोन खरीदना चाहते है वह सब फरवरी तब थोड़ा वेट कर सकते है क्योंकि यहां पर vivoV30 एक दमदार कैमरा फोन लेकर आ रहा है।

वही पर बात करें vivoV30 के स्पेसिफिकेशन की तो 6.78 इंच 1.5k curved AMOLED display रहने वाला है। और साथ ही स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 का प्रोसेसर होगा वहीं पर इस फोन के अंदर की बैटरी 5000mAh + 80W की दी जाएगी। कैमरे की बात करें तो 50 MP + 8 MP UW दिया होगा और सेल्फी के लिए 50 MP का फ्रंट कैमरा होगा।

निष्कर्ष

यह सभी Upcoming Mobile Phones February 2024 है जो लांच होने वाले हैं। बाकी कुछ फ़ोन की अभी डेट के बारे में कंफर्मेशन नहीं मिला है। लेकिन जल्दी उसको भी हम अपलोड कर देंगे इसके अलावा और अपकमिंग मोबाइल फोन 2024 में आने वाले है जिसके बारे में अपडेट आपको हमारे आने वाले आर्टिकल में जाने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply