TRP का मतलब क्या होता है? किसी चैनल या सीरियल की टीआरपी कैसे पता लगती है।

  • Post author:
You are currently viewing TRP का मतलब क्या होता है? किसी चैनल या सीरियल की टीआरपी कैसे पता लगती है।

TRP क्या है? दोस्तों अगर आप टीवी देखते हो तो आपने TRP के बारे में तो जरूर सुना होगा। अगर नहीं सुना है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, क्योंकि यहां पर हम आपको TRP क्या है? और TRP Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देगे । आपको इस पोस्ट में TRP की full details मिल जाएगी। तो चलिए जानते है, कि TRP क्या होती है?

TRP full form – टीआरपी का मतलब क्या होता है?

TRP Full Form – टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (Television Rating Point) होती है मतलब TRP को टेलिविजन रेटिंग पॉइंट कहते है।

TRP एक ऐसा उपकरण या tool है, जिसके द्वारा यह पता किया जाता है कि T.V पर कौनसा TV Serial या T.V Channel सबसे ज्यादा देखा जा रहा है इसके द्वारा यह अनुमान लगाया जाता है कि किसी भी T.V channel की प्रसिद्धि कितनी है अर्थात वो channel लोगों के बीच कितना famous है और उसे कितने लोग पसंद करते है।

india में Television Audience Measurement India नाम की एक एजेंसी है, जो कि टीवी चैनलों की TRP का अनुमान लगाने का कार्य करती है

यह एजेंसी विभिन्न तथ्यो की जांच करके पता लगाती है कि कौनसा T.V चैनल किस time पर सबसे ज्यादा देखा गया है। इसी तरह से यह company कई हजार Frequency का बयौरा करके पूरे देश मे प्रसिद्ध TV Serials or News Channels का अनुमान लगाती है

TRP full form

इससे किसी भी TV Serial या T.V Channel की popularity का पता चलता है जिस भी channel को ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे, जितने अधिक समय तक देखा जाएगा उस channel की TRP उतनी ही ज्यादा होगी। इस TRP से जो companys T.V मे अपनी Advertisement देती है उनको फायदा होता है उनको इससे पता चलता है कि कोनसा Channal सबसे अधिक देखा जा रहा है और हमें कोनसे channel पर अपनी AD देनी है

TRP Rating क्या है और ये कैसे तय होती है? TRP Meaning in Hindi

india कि Television Audience Measurement India एजेंसी अलग अलग फ्रीक्वेंसी की जांच से यह पता लगाती है कि कौन सा t.v channel कितनी अधिक बार देखा गया है, इससे यह भी पता चल जाता है कि चैनल कितना अधिक famous है।

एजेंसी इसी प्रकार बहुत सारे फ्रीक्वेंसीस की जांच कर पूरे देश के Famous TV Channels का अनुमान लगाती है। एजेंसी TRP को मापने के लिए कुछ विशेष प्रकार के gadgets का इस्तेमाल करती है। TRP मापने वाले tool को People Meter कहते है। people मीटर की मदद से टीवी देखने वाले लोगों की पसंद पर नजर रखी जाती है।

TRP को मापने के लिए कुछ तय जगहो पर “people metter” लगाया जाता है, जो कि फ्रीक्वेंसी के जरिए यह पता लगाता है कि कहां कौन सा T.V Channel देखा जा रहा है और कितनी अधिक बार देखा जा रहा है।

TRP Meaning in Hindi
TRP Meaning in Hindi

इस people metter से T.V से जुड़ी प्रत्येक मिनट की जानकारी monitoring टीम के जरिए इंडियन टेलीविजन ऑडियंस मेजरमेंट एजेंसी को दि जाती है। जब यह जानकारी मिल जाती है उसके बाद टीम यह तय करती है कि किस channel की TRP सबसे ज्यादा है।

TRP के हिसाब से सबसे ज्यादा popular चैनलों की list बनाई जाती है और फिर week या महीने के हिसाब से top 10 TRP टीवी सीरियल, channel का data सार्वजनिक कर दिया जाता है INTAM अर्थात इंडियन टेलीविजन ऑडियंस मेजरमेंट जो कि india मे TRP मापने का काम करती है

TRP क्यो महत्वपूर्ण है?

TRP इस लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे चैनल को कमाई मे मदद होती है। जिस channel को कम दर्शक देखते हैं उसकी TRP down जाती है और उस channel पर Advertisement कम मिलते हैं। कयोकि company’s यही चाहती है कि वो अपने product को जिस channel पे दिखाए वो ज्यादा famous हो और उनका product ज्यादा से ज्यादा बिके इसलिए company’s channels की TRP का सहारा लेती है इसलिए सारे channel अपनी TRP बढाने मे लगे रहते है।

TRP से टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते है?

आप जब टीवी पर programs देखते है तो बीच बीच मे Ads जरूर देखते होगे। बस ईसी के जरिए T.V चैनल की कमाई होती है जो भी company’s अपना product किसी के channel पर दिखाती है तो वह company’s channel वालो को पैसा देती है।

TRP से क्या फायदा होता है Benefits of TRP

दोस्तों अगर channels की TRP बढ़ जाती हैं तो इससे company वालों और channel को बहुत फायदा होता है company’s का ज्यादा से ज्यादा फायदा होता है और वो channel को भी ज्यादा पैसा देते है अगर TRP कम होती है तो channels पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

दोस्तों आज हमने आपको TRP Full Form क्या होती है और TRP क्या होती है यह कैसे काम करती है इस बारे में बताया है। दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें comment के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply