POCO X6 Price in India : पोको के इस फ़ोन की कीमत और परफॉर्मन्स करेगी सबको हैरान।

  • Post author:
You are currently viewing POCO X6 Price in India : पोको के इस फ़ोन की कीमत और परफॉर्मन्स करेगी सबको हैरान।

POCO X6 Price in India : पोको की तरफ से POCO की नई सीरीज जल्दी ही इंडिया में लांच होने वाली है जिसमें POCO x6 और POCO X6 Pro के 2 फ़ोन नज़र आने वाले है। बाकि हाल ही में Flipkart के ऊपर पोको सीरीज का लैंडिंग पेज भी अपलोड कर दिया गया है।

भारत में यह फोन 11 जनवरी 2024 को लांच किया जाएगा तो अगर आपको भी एक अच्छा परफॉर्मेंस गेमिंग फोन की तलाश है तो आप पोको x6 का इंतजार कर सकते हैं। वही बात करे POCO X6 Price in India के बारे में तो भारत में यह फ़ोन लगभग 25-26k के आस पास देखने को मिल सकते है।

POCO X6 Mobile Display

अगर यहां पर इसके डिस्प्ले के ऊपर नजर डाले तो इसमें 6.67’’ 1.5k resolution दिया गया है। इसके अलावा इसमें 12 bit डिस्प्ले, HDR10+ और Dolby version का भी सपोर्ट मिल जायेगा। बाकि AMOLD display तो इसमें होगा ही। वही ब्राइटनेस की बात करें तो 1800 nits brightness इसके अंदर आती है।

POCO X6 Performances

बात करें परफॉर्मेंस की तो भारत में पहला ऐसा स्मार्टफोन रहेगा जहां पर आपको MediaTek Dimensity 8300 ultra chipset देखने को मिलने वाला है। अब यह जो चिपसेट है उसमे Qualcomm Snapdragon 8 gen 2 की परफॉर्मेंस दी जाएगी।

बाकी इसका चिपसेट 4nm का रहेगा एनर्जी एफिशिएंसी यहां पर आपको बढ़िया मिलने वाली है। बाकी अगर आप गेम खेलते हैं तो गेमिंग परफॉरमेंस और ग्राफ़िक परफॉर्मेंस सब कुछ बेहतरीन मिलने वाला है। इसके साथ ही LPDDR 5XRAM यहां पर देखने को मिलेगी और ufs3 वाले स्टोरेज यहां पर मिलेगा।

POCO X6 Pro Specifications

SpecificationsDetails
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 gen 2
PlatformAndroid 13
RAM8GB , 12GB
Internal Storage128GB/256GB/512GB (microSDXC)
DisplayAMOLED, 120Hz (6.67 inch)
Rear Camera64MP (wide), 1/2”
8MP, (ultrawide) 120”
2MP, (macro)
Front Camera16MP HDR (1080p@30/60fps)
Battery Capacity5100mAh
Card SlotmicroSDXC (use shared SIM slot)
SIM SlotSIM 1 – Nano SIM 2 – Nano
USE PortC-type

POCO X6 & X6 Pro Camera

POCO X6 के अंदर हमें 3 कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप नज़र आ सकता है। जहां पर 64 MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का माइक्रो कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पर साथ में बात करें इसके प्रो मॉडल की तो उसमें 64+8+2MP का कैमरा मिलने वाला है। वही इसके आगे 16MP का सेल्फी सेंसर कैमरा दिया गया है। कहा जाये तो average फोटो यहाँ पर ले पाएंगे।

POCO X6 Pro Battery

POCO X6 के प्रो मॉडल मे 5100 mAh की बैटरी 90W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है। चार्जर इसके बॉक्स में ही मिलने वाला है तो overall बैटरी की बात करे तो बैटरी बैकअप आपको बढ़िया मिलने वाली है। बाकि चार्जर करने के लिए c-type USB mode दिया जायेगा।

POCO X6 & X6 Pro Launch Date in India

POCO X6 Launch Date in India : अभी के लिए फिलहाल इसे चीन में लॉन्च कर दिया गया है लेकिन भारत में पोको x6 और पोको x6 PRO 5G स्मार्टफोन 11 जनवरी को कंपनी द्वारा लांच किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि 11 जनवरी 2024 को फोन लॉन्च करने की टाइमिंग दोपहर 12:00 से होने वाली है।

POCO X6 Price in India

POCO X6 Price in India : अगर इस फोन की प्राइस के बारे में बात करें तो भारत में हमें POCO X6 Price – 25,000 – 26,000/- के बीच में और POCO X6 Pro Price in India – 28,000 – 29,000/- के बीच देखने को मिल सकता है। ये जो प्राइस रहेगी यह लगभग सभी वेरिएंट के आसपास रहेगा। तो अगर आप परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए एक अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो आप इसकी ओर जा सकते हैं।

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply