AI Predict Death – अब आपकी मृत्यु का समय भी बताएगा यह AI मॉडल।

  • Post author:
You are currently viewing AI Predict Death – अब आपकी मृत्यु का समय भी बताएगा यह AI मॉडल।

ChatGPT के बाद आ रहा है एक ऐसा AI (life2vic) जिसका दावा है की वह भविष्वाणी करके यह तक बता सकता है की आपकी मौत कब होने वाली है।

AI ने इतनी तरक्की कर ली है की न सोचे जाने वाले काम भी वो आसानी से कर पा रहा है। डेनमार्क के प्रोफेसर वैज्ञानिको ने एक ऐसा Artificial Intelligence बनाया है जिसे AI predict death के नाम से भी जाना जा रहा है।

वैसे तो रिपोर्ट के अनुसार इसके नाम life2vic रखा गया है। जिसपे 60 लाख लोगो के डाटा के ऊपर रिसर्च किया है और लगभग 75 % सही आकड़े भी दिए है। इसका इस्तेमाल हम भारत में कब कर पाएंगे, कब यह AI पब्लिकली आने वाला है। इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है।

AI Predict Death Model क्या है?

AI Predict Death – life2vec एक ऐसा AI है जिसे University of Denmark और US के साइंटिस्ट ने मिलकर बनाया है। ऐसा भी कहा जा रहा है इसको बनाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ डेनमार्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लेमान का है।

इस AI को इस तरीके से तैयार किया गया है कि यह लोगों के डाटा के आधार पर अंदाजा लगा सकता है कि उनके भविष्य में क्या होने वाला है और ऐसी भी रिपोर्ट निकाल कर आई है कि 60 लाख लोगो पर रिसर्च की गयी थी जिसमे से 75% लोगों का अनुमान सही आया है।

AI Predict Death Model कैसे काम करता है?

यहां पर AI लोगों के डाटा (जैसे की इनकम, प्रोफेशन , प्लेस ,जनतिथि) को एनालाइज करके उसके आधार पर भविष्यवाणी करता है।

सन 2008 से 2020 तक के बीच में करीब 60 लाख डेनमार्क के लोगों पर इस AI के जरिए टेस्ट किया गया था की उनकी मृत्यु कब होगी। और आप मानेंगे नहीं की इस AI ने 75% सही नतीजे दिए। जिसमें से सन 2016-2020 के बीच ही आधे से ज्यादा लोगो की मृत्यु हो गयी थी।

कब आएगा AI Predict Death Model पब्लिक में।

लेहमान और उनकी टीम के अनुसार अभी इस AI को पब्लिक करना का कोई भी इरादा नहीं है। क्युकी अभी इस AI के बारे में और जानने का प्रयाश किया जा रहा है की कैसे यह बिना लोगो की प्राइवेसी को छेड़े किस facts पर काम करके लोगो की मरने की भविष्वाणी कर लेता है।

इसी के साथ इसके डेवलपर्स का यह भी मानना है कि इस AI को किसी भी इंश्योरेंस कंपनी के हाथ नहीं लगने देना चाहते है। क्योंकि इसी के आधार पर वह लोगो का बीमा करते हैं और डेवलपर्स नहीं चाहते कि इस मॉडल का कोई गलत इस्तेमाल करके फायदा उठाएं।

जिस रह से Artificial Intelligence की मदद से हम किसी भी काम को कम समय में कर लेते है उसी तरह अब AI की मदद से वह काम करना भी संभव होगा जो इंसान के लिए करना असंभव के समान है।

अब आप इसका अंदाजा AI Predict Death Model से ही लगा सकते है क्योकि यह एक ऐसा मॉडल है जो किसी भगवान से काम नहीं क्योकि हर कोई जानना चाहता है की उसकी मृत्यु कब होगी। पर हम इंसान के पास इतनी शक्ति नहीं है की हम होनी मृत्यु का दिन जान सके पर यह कार्य AI Predict Death Model के द्वारा संभव है।

जिस तरह से हम इंसान Artificial Intelligence की मदद से ऐसी चीज़े बना रहे है जो किसी मनुष्य के द्वारा कर पाना संभव है उसी तरह अगर देखा जाये तो हम भविष्य में ऐसी चीज़े भी बना सकते है जो मरे हुए इंसान को जिन्दा कर सके अभी के समय में यह बात अजीब लग सकती है पर भिवष्य में यह होना भी संभव हो सकता है।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply