अगर आप 2024 में जबरदस्त RAM और Memory के साथ एक बेहतरीन कैमरा वाला फोन लेना चाहते हैं तो सैमसंग अपनी नई सीरीज Samsung Galaxy S24 लेकर आ रहा है। इस बार इस फ़ोन में और भी बेहतर फंक्शंस मिलने वाले है। इसी के साथ AI Support भी यहां पर सैमसंग देने वाला है।
इसके अलावा Samsung Galaxy S24 में और भी अच्छे-अच्छे फंक्शंस होने वाले हैं जो हमें जल्द ही देखने को मिल सकते हैं वहीं पर zoom की बात करें तो सुनने में आया कि 5X ज़ूम भी देखने को मिलेगा।
फिलहाल के लिए अभी Samsung Galaxy S24 First Look ही जारी किया गया है। इसलिए इसके प्राइस के बारे में अभी कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन जहां तक आशा है कि इन सभी मोबाइल की Price Range S23 के आसपास तक ही रहने वाली है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date
अभी Samsung Galaxy S24 Launch Date ऑफिशियली अनाउंस नहीं करी गयी है। पर ऐसी सम्भावना है की Samsung Galaxy S24 फ़ोन जनवरी में या नय साल के पहले हफ्ते में मार्किट में आ सकता है।
Samsung Galaxy S24 Series में क्या बदलाब हुए है ?
- Samsung Galaxy S24 – S23 के मुकाबले S24 की बॉडी में हल्का सा स्लाइटली कर्व और जोड़ दिया गया है।
- Samsung Galaxy S24+ – इस फ़ोन को अगर S23 के मुकाबले कंपेयर करे तो हल्का सा साइज में थोड़ा बड़ा फोन देखने को मिल सकता है।
- Samsung Galaxy S24 Ultra – वहीं अगर S24 ultra को S23 अल्ट्रा से कंपेयर करा जाए तो 1mm-2mm का चेंज देखने को मिल सकता है।
Samsung Galaxy S24 RAM – इस फ़ोन में कितने रैम होगी ?
फिलहाल तो इस फोन के बारे में भी कोई भी लेटेस्ट खबर नहीं आई है लेकिन एक आर्टिकल के अनुसार यह बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी की अपकमिंग s24 सीरीज में तीनों वेरिएंट के अंदर अलग-अलग RAM देखने को मिल सकती है।
- Samsung Galaxy S24 – RAM 8GB
- Samsung Galaxy S24+ – RAM 12GB
- Samsung Galaxy S24 Ultra – 12GB
Samsung Galaxy S24 Memory Storage
Memory में भी कुछ फिलहाल इतना changes देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि जो s23 में memories के अलग-अलग slots देखने को मिले थे वहीं इस बार भी होने वाले हैं।
- Samsung Galaxy S24 Memory – 128GB, 256GB
- Samsung Galaxy S24+ Memory – 256GM, 512GB
- Samsung Galaxy S24 Ultra Memory – 256GB, 512, 1TB
Samsung Galaxy S24 Series Features
इस बार सैमसंग की नई s24 सीरीज में खास AI Feature देखने को मिल सकता है जहां पर सारे काम AI करने वाला है। इस नए फीचर्स के जरिए आप अपने सैमसंग फोन में फोटो जनरेट, टेक्स्ट ट्रांसलेट, मैसेज लिखना जैसी सारी चीज सिर्फ AI की मदद से कर पाएंगे।
यह भी कहाँ जा रहा है की Samsung Galaxy S24 Ultra के मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Processor देखने को मिल सकता है। इसके अलावा Galaxy S24 और S24+ है तो इनमें Exynos Processor नजर आ सकता है।
Samsung Galaxy S24 Series Biggest Upgrades
- Samsung Galaxy S24 – सबसे पहले s24 की बात करें तो इसमें स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिखाई देगा।
- Samsung Galaxy S24+ – प्लस में सबसे बड़ा difference इसके display में मिलेगा जहां पर FHD की जगह QHD display होगा।
- Samsung Galaxy S24 Ultra – Samsung Galaxy S24 Ultra के अंदर 5x Zoom Lens देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर
अभी के लिए फिलहाल Samsung Galaxy S24First Look ही रिलीज किया गया है जिसमें s23 के मुकाबले एक दो चेंज ही देखने को मिलेंगे बाकी ऊपर बताई गई जितनी भी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन है वह leaks पर आधारित है।
अभी ऑफीशियली इसकी ज्यादा जानकारी नहीं आई है इसकी ऑफिसियल जानकारी इसके लांच होने पर ही देखने को मिलेगी और वही प्राइस की बात करें तो सुनने में आ रहा है कि इसका जो प्राइस होगा वह भी s23 के जितने भी वेरिएंट्स थे उसी के आसपास तक का ही रहने वाला है।