Google Maps Fuel Saving Feature जो बचा सकता है आपकी गाड़ी का पेट्रोल। यह फीचर अभी तक केवल अमेरिका, कनाडा, यूरोप जैसे शहरों में था लेकिन अब इसको गूगल मैप इंडिया में भी लेकर आ चुका है।
जिस तरीके से हम गूगल मैप पर रूट सेलेक्ट करने के बाद किस रुट पर कितना ट्रैफिक है यह देखते थे उसी तरीके से अब अलग-अलग रूट पर कितना फ्यूल खर्च होगा वह भी देख पाएंगे। इस तरीके से ईंधन भी बचेगा और गाड़ी का माइलेज भी बना रहेगा।
इस फीचर को इनेबल करने के लिए अपने Google Maps Fuel Saving Feature को इनेबल करना होगा। तो किस तरीके से हम इसे अपने मोबाइल में इनेबल कर सकते हैं आईए देखते हैं –
Google Maps Fuel Saving Feature – गूगल मैप का सेव फ्यूल फीचर क्या है ?
गूगल मैप ने अपना यह फीचर सितंबर 2022 में निकाला था लेकिन उस टाइम यह फीचर केवल कनाडा और यूरोप जैसे शहरों के लिए था लेकिन अब Google Maps Fuel Saving Feature भारत में भी लेकर आ चुका है जहां पर आप गूगल मैप में इंजन टाइप सेलेक्ट करके नेविगेशन सेलेक्ट कर सकते हैं।
Google Map Fuel Saving Feature एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अपनी गाड़ी का फ्यूल बचा सकते हैं। मतलब पहले यह होता था कि हम लोग ट्रैफिक के आधार पर गूगल मैप में नेविगेशन सेलेक्ट करते थे लेकिन अब आप अपने इंजन टाइप के आधार पर भी नेविगेशन सेलेक्ट कर पाएंगे। और गूगल मैप आपको बताया कि किस रूट से जाने से आपका कम ईंधन इस्तेमाल होगा।
Google Maps Fuel Saving Feature को इनेबल कैसे करें ?
गूगल मैप के इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको नीचे बताये गए steps को फॉलो करना होगा।
- अपने फोन में गूगल मैप की एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए।
- एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल फोटो दिखेगी तो उसे पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमे सेटिंग के नाम से एक ऑप्शन आएगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब फिर से एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमे आपको थोड़ा सा नीचे आकर नेविगेशन सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे।
- अब एक और नई स्क्रीन ओपन होगी उसमे आपको थोड़ा सा निचे जाना है फिर वहा पर आपको Prefer fuel efficient routes का ऑप्शन दिखाई देगा उसको इनेबल कर लीजिए।
- फिर अपना इंजन टाइप सेलेक्ट करना होगा जैसे कि पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक।
- इसके बाद गूगल मैप आपको वह रूठ चुनकर देगा जिस पर आपका कम फ्यूल खर्च हो।
गूगल मैप से फील्ड फीचर से ईंधन कैसे बचाएं ?
एक गलती जो आपको फ्यूल फीचर सेलेक्ट करते समय बिल्कुल नहीं करनी है तभी आप इसका सही इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको इंजन टाइप सेलेक्ट करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि सही इंजन टाइप सेलेक्ट हो। जैसे – पैट्रोल, डीज़ल, CNG गैस आदि। यदि आप गूगल मैप में कोई भी इंजन टाइप सेलेक्ट नहीं करेंगे तो यह डिफॉल्ट पेट्रोल इंजन टाइप सेलेक्ट हो जाएगा।
अगर आपके Google Maps मोबाइल एप्लीकेशन में Google Maps Fuel Saving Feature का ऑप्शन दिखाई नहीं देता है तो घबराये नहीं क्योकि यह ऑप्शन अभी बीटा वर्शन वालो के लिए अवेलेबल है और जल्द ही नार्मल यूजर के लिए भी आजायेगा पर आप एक बार अपने मोबाइल एप्लीकेशन में जरूर चेक कर लीजिये क्या पता आपको यह ऑप्शन मिल गया हो।
यदि आपको Google Maps Fuel Saving Feature का ऑप्शन नहीं मिला है तो आप google play store पर जाकर गूगल मैप का बीटा वर्शन डाउनलोड कर सकते हो और इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हो।