आप सभी ने Refurbished Mobile के बारे में तो सुना ही होगा पर क्या आपको Refurbished Mobile Meaning in Hindi के बारे में पता है की इसका मतलब क्या होगा है और Refurbished Phone लेने के क्या फायदे है और इसको लेने के नुकसान भी कितने है। आज में आपको Refurbished Mobile के बारे में पूरी जानकरी इस आर्टिकल में दुगा।
आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी Refurbished Phones को बड़े डिस्काउंट के साथ बेच रही है जो की ग्राहक के लिए काफी फायदे की बात होती है लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि डिस्काउंट के चक्कर में पड़कर हम कुछ ऐसे smartphone खरीद लेते हैं जिसकी वजह से कई बार पछताना पड़ता है। यदि आप लोग भी कोई सस्ता या बेहद कम कीमत वाला Refurbished Mobile लेने का सोच रहे हैं, तो उसको लेने से पहले आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको सही प्रोडक्ट मिले और बाद में कोई खराबी ना आये।
Refurbished Mobile क्या होते है? (Refurbished Mobile Meaning in Hindi)
Refurbished Meaning in Hindi: दोस्तों यह वो स्मार्टफोन होते हैं जो किसी Manufacturing डिफेक्ट की वजह से ग्राहक अपने मोबाइल को गारंटी की अवधि खत्म होने से पहले वह डिफेक्टेड मोबाइल को कंपनी में वापस कर देता है इसके बाद में कम्पनी उन स्मार्टफोन को सुधार कर वापिस सेल के लिए उपलब्ध कराती है। और इसी प्रक्रिया को Refurbished कहते है।
आजकल एप्पल कंपनी द्वारा अपने Refurbished iPhone पर एक साल तक की गारंटी भी दी जाती है। लेकिन अगर आप स्मार्टफोन लेने कि सोच रहे है तो पहले नीचे दी गई चीजों को एक बार जरूर पढ़ ले।
- Physical Test – स्मार्टफोन को लेने से पहले पूरा फ़ोन चारो तरफ से चैक करें क्योंकि हो सकता है कि उसकी स्क्रीन पर या पिछली तरफ कोई स्क्रैच हो इसीलिए इसको अच्छे से देखे।
- Warranty और Return Policy – स्मार्टफोन की warranty और return policy के बारे जरूर जानना चाहिए बिना वारंटी के Refurbished Phones नहीं खरीदना चाहिए।
- फ़ोन में लगी एक्ससेरीज – जैसे स्पीकर, बैटरी, कैमरा, हेडफोन जैक आदि को ध्यान से देखना चाहिए।
- IMEI – नंबर भी देखना चाहिए IMEI नंबर देखने के लिए डायल करे *#06# साथ हि फ़ोन की लाँच डेट तथा सॉफ्टवेयर की जानकारी भी ले लेनी चाहिए।
Refurbished Mobile कहाँ से खरीदे ?
अगर आपको Refurbished Smartphones खरीदना है तो आप Trusted Websites से ही ख़रीदे में आपको 3 Trusted Websites के नाम बता रहा हूँ आप इनमे से किसी भी वेबसाइट से Refurbished Mobile खरीद सकते हो।
- Amazon
- Snapdeal
- Flipkart
Refurbished Phones लेना सही है, या गलत ?
दोस्तों अगर आपका बजट थोड़ा कम है और आपको एक महंगा स्मार्टफोन चाहिए तो आप Refurbished Mobile ले सकते है अगर आपका बजट अच्छा है तो फिर आपको नया स्मार्टफोन हि लेना चाहिए।
दोस्तों आज हमने आपको Refurbished Mobile Meaning in Hindi के बारे में बताया हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें comment के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।
यह भी पढ़े :