OnePlus Nord CE4 फोन 1 अप्रैल को होगा लॉन्च। जानिए इसके फीचर और कीमत के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing OnePlus Nord CE4 फोन 1 अप्रैल को होगा लॉन्च। जानिए इसके  फीचर और कीमत के बारे में।

मोबाइल की दुनिया में रोज नए-नए फोन लॉन्च होते जा रहे हैं और ऐसे में OnePlus Nord CE4 Launch Date को भी अनाउंस कर दिया गया है। One Plus की तरफ से Nord Series का अगला फोन One Plus Nord CE4 (1st April, 2024) को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।इसके कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में One Plus ने पहले ही बता चुका है और कुछ leaks के द्वारा स्पेसिफिकेशन निकलकर सामने आ रही है।

OnePlus Nord CE4 Launch Date से पहले अगर आप इस फोन के कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी बैकअप, प्रोसेसर के बारे में जानना चाहते हैं। तो वह सब आपको यहां देखने को मिल जाएगा। वहीं पर बात करें OnePlus Nord CE4 Price in India की तो यह फोन लांच होने के बाद 26,000 से 27,000 की कीमत के आसपास देखने को मिल सकता है।

OnePlus Nord CE4 Launch Date in India

One Plus ने ऑफिशियली अपने आने वाले फोन One Plus Nord CE4 Launch Date के बारे में अनाउंस कर दिया है जो 1 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Mobile NameOnePlus Nord CE4
ProcessorQualcomn Snapdragon 7 Gen 3
Display6.7” FHD+ AMOLED
Refresh Rate120Hz
TSR240Hz
Primary Camera50MP + 8MP UW
Front Camera16MP
Battery5000mAh
Fast Charging100W
Storage8GB+128GB, 8GB+256GB & 12GB+256GB
Launch Date in India1 st April, 2024
Price in India26,000-27,000 (expected)

OnePlus Nord CE4 Processor

अगर इसके चिपसेट को देखे तो यहां पर Qualcomn Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। जो की 4Nm पर आता है जिससे इस फोन की पावर एफिशिएंसी बेहतरीन रहेगी।

इस प्रोसेसर के साथ आप बड़े आराम से गेमिंग कर सकते हैं जहां पर BGMI, Call of Duty जैसे गेम बहुत ही स्मूथली इस फोन में चलाये जा सकते हैं।

OnePlus Nord CE4 Display

डिस्प्ले काफी बढ़िया देखने को मिलने वाला है जहां पर 6.7” FHD inch की Flat AMOLED Display इस फोन में दी जाएगी। वहीं पर फोन की डिस्प्ले में साइड की तरफ थोड़ा सा Thin Look दिखाई देने वाला है।

इसी के साथ Nord ce4 display HDR10+ Widevine L1 सर्टिफाइड है। साथ ही 2160Hz PWM Dimming भी दिया हुआ है। जिसकी वजह से रात में फोन इस्तेमाल करते समय आपकी आंखों में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। इतना ही बल्कि इसके साथ इस फोन में 120Hz का हायर रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट और 240 Hz TSR भी देखने को मिलेगा। लेकिन फ्रंट प्रोटेक्शन के बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं किया गया है।बाकी ओवरऑल देखा जाए तो Nord CE4 की डिस्प्ले काफी अच्छी मिलने वाली है।

OnePlus Nord CE4 Camera

अब बात कर लेते हैं इसके कैमरा के बारे में तो realme nord ce4 फोन में आपको दो रियर कैमरा दिए जाएंगे। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP OIS Support के साथ दिया होगा और इसमें Sony IMX890 का सेंसर होगा। और 8MP Ultra Wide कैमरा भी दिया गया है। इस फोन के रियर कैमरे से आप 30fps के साथ 4K में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

वही सेल्फी के लिए आपको 16MP का कैमरा दिया होगा जिसके साथ 60fps पर 1080 pixel की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

One Plus Nord CE4 Battery

एक झलक OnePlus Nord CE4 5G की बैटरी के ऊपर भी डाले तो इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है। वही पर 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा और 80W का चार्ज भी आपको इस फोन के साथ बॉक्स में दिया जाएगा।

बैटरी काफी जबरदस्त रहेगी जहां पर बड़े आराम से 1.5 से 2 दिन तक यह फोन चला सकेंगे। इसकी फ़ास्ट चार्जिंग और बैटरी साइज काफी अच्छी है जिसको ले कर कोई भी शिकायत देखने को नहीं मिलेगी। अगर आप 100W चार्जर से फोन चार्ज करते है तो मात्र 25 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा।

One Plus Nord CE4 Storage

यह फोन तीन अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिल सकता है। जो की – 8GB+128GB, 8GB+256GB & 12GB+256GB के होंगे।

OnePlus Nord CE4 Price in India

अगर इसकी प्राइस को लेकर बात करी जाए तो यह फोन हमें 26,000 से 27,000 के बीच तक देखने को मिल सकता है। वही इस फोन के लॉन्च के बाद फर्स्ट सेल में कुछ ऑफर्स भी देखने को मिलेंगे। जिसके बाद यह फोन हमें 25,000 के आसपास तक का मिल सकता है।

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply