MBBS, BAMS, BUMS, और BDS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए। – पूरी जानकारी

  • Post author:
You are currently viewing MBBS, BAMS, BUMS, और BDS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए। – पूरी जानकारी

अगर आप NEET की तैयारी कर रहे हैं और एक अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए NEET Me Kitne Marks Chahiye होते हैं वह पता होना जरूरी है। NEET क्वालीफाई करने के लिए वैसे तो आपको 720 में से 137 अंक लाने होते हैं। लेकिन इससे आपको कोई अच्छा सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं मिल पाएगा उसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी।

आज का आर्टिकल NEET Me Kitne Marks Chahiye शुरू करने से पहले यह बता दें कि नीट की परीक्षा मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए करवाई जाती है। और इन सभी कोर्सेज के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए और इसके साथ नीट में कितने परसेंटेज चाहिए होते हैं। इन दोनों के बारे में इस आर्टिकल में पता चलने वाला है।

NEET Me Kitne Marks Chahiye

हर साल नीट की परीक्षा में लाखों विद्यार्थी बैठते हैं ऐसे में एक अच्छे कॉलेज पाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ती है। वहीं पर NEET Me Passing Marks Kitne Chahiye की बात करें तो इसका अंदाजा हम नीट कट ऑफ 2023 के आधार पर लगा सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है।

CategoryCut-off PercentileNEET 2023 Cut-off Score
UR / EWS50th Percentile720 – 137
OBC / SC / ST40th Percentile136 – 107
UR / EWS & PH45th Percentile136 – 121
OBC / PH40th Percentile120 – 107
ST & PH40th Percentile120 – 108

MBBS Ke Liye Neet Me Kitne Marks Chahiye

  • जितने विद्यार्थी MBBS में दाखिला लेना चाहते हैं उनका यही सवाल होता है कि एमबीबीएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए और एमबीबीएस के लिए नीट में कितने परसेंटेज होने चाहिए। इसी के बारे में हमने नीचे विस्तार में बताया हुआ है।
  • एमबीबीएस करने के लिए नीट परीक्षा में जनरल कैटेगरी के छात्रों को कम से कम 50% मार्क्स लाने होंगे और SC/ST छात्रों को 40% मार्क्स लाने होंगे।
  • अगर आप एक बढ़िया सरकारी कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो नीट एग्जाम में 720 में से 600 प्लस अंक लाने होंगे। यदि किसी प्राइवेट टॉप कॉलेज में एडमिशन चाहिए तो 550+ अंक लाने होंगे।
  • वही SC/ST वाले छात्रों के नीट एग्जाम में 480 मार्क्स होने चाहिए। इसी आधार पर आपका एमबीबीएस में दाखिला हो पाएगा।

NOTE – अगर आप किसी टॉप कॉलेज से एमबीबीएस या बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा अंक लाने होंगे तभी जाकर एक बढ़िया सरकारी कॉलेज मिल पाएगा।

MBBS Ke Liye Neet Me Kitne Percentage Chahiye

अगर कोई नीट परीक्षा के बाद एमबीबीएस में सिलेक्शन लेना चाहता हैं। उसके लिए जनरल कैटेगरी वाले छात्र के नीट में 50% आये हो और बाकी आरक्षित वर्ग वाले छात्रों के नीट में 40 से 45% अंक आए हो।

BAMS Ke Liye NEET Me Kitne Marks Chahiye

कई छात्र ऐसे हैं जो एमबीबीएस की जगह बीएएमएस में एडमिशन लेना चाहते हैं लेकिन उनको यह नहीं पता होता है कि बीएएमएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए होते है। इसीलिए हमने नीचे कैटेगरी के आधार पर किस छात्र को नीट में कितने मार्क्स लाने हैं उसके बारे में बताया हुआ है।

CategoryMarks
Gen540
OBC500
SC425
ST400 – 450

BAMS Ke Liye NEET Me Kitne Percentage Chahiye

अभी हमने ऊपर बीएएमएस मार्क्स के बारे में जाना अब हम यहां पर बीएएमए के लिए नीट में कितने परसेंटेज चाहिए होते हैं उसके बारे में जानेंगे। यहां पर कैटेगरी के आधार पर छात्रों को परसेंटेज लाने होते हैं जो इस प्रकार है।

CategoryPercentage
Gen76%
OBC70%
SC60%
ST63-70%

BUMS Ke Liye Neet Passing Marks

BUMS का मतलब बैचलर ऑफ यूनियन मेडिसिन एंड सर्जरी होता है। जिसमें एडमिशन के लिए नीट प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने होते हैं, जो कि कुछ इस प्रकार है।

CategoryMarks
Gen540
OBC500
SC420
ST450 – 500

BUMS Ke Liye Neet Me Kitne Percentage Chahiye

यदि कोई BUMS में एडमिशन लेना चाहता है तो उसको नीट में कितने प्रतिशत अंक लाने होंगे उसके लिए नीचे बनाई गयी टेबल देख सकते है।

CategoryPercentage
Gen75%
OBC70%
SC58%
ST63-70%

BDS Ke Liye Kitne Marks Chahiye

अगर नीट के बाद BDS यानी बैचलर आफ डेंटल सर्जरी का कोर्स करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए नीट में कितने अंक लाने होंगे उसके बारे में नीचे टेबल के माध्यम से बताया है।

CategoryMarks
Gen580+
OBC570+
SC470+

नीट में सरकारी कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए ?

अगर आप भी मेडिकल की पढ़ाई शहर के सबसे टॉप मेडिकल कॉलेज से करना चाहते तो उसके लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए जिससे गवर्नमेंट कॉलेज मिल सके। इसी के बारे में हम बात करने वाले हैं और देखने वाले हैं कि अच्छे सरकारी कॉलेज के लिए कितने मार्क्स की आवश्यकता होती है।

CategoryMarks
Gen610+
OBC600++
SC550+
ST500+

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के जरिए जितने भी उम्मीदवार नीट की तैयारी कर रहे हैं उनको पता चल गया होगा की पास होने के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए होते हैं। इसके अलावा नीट संबंधित कोई सवाल या जानकारी जननी हो तो नीचे जरूर कमेंट करें।

यह भी पढ़े: Personality Development Tips यह 9 टिप्स आपकी पर्सनालिटी को पूरी तरह बदल देगी।

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते है तो हमने आपके लिए एक प्लेटफार्म तैयार किया है Previous Paper Point के नाम से जिस पर आपको लगभग सभी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सिलेबस और प्रीवियस पेपर उपलब्ध कराये जाते है। इसके मदद से आप अपनी तैयार को बहतर बना सकते हो।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply