UP Police Constable Previous Year Paper in Hindi | Download PDF | यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी के लिए पिछले साल के पेपर।

  • Post author:
You are currently viewing UP Police Constable Previous Year Paper in Hindi | Download PDF | यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी के लिए पिछले साल के पेपर।

यदि आप भी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रहे हो और चाहते हो। कि पहले attempt में ही इसका पेपर निकल जाए तो उसके लिए UP Police Constable Previous Year Paper in Hindi का सहारा लेकर आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हो।

हाल ही में यूपी पुलिस कांस्टेबल में 60000 से ज्यादा वैकेंसी निकली है। तो ऐसे में कई सारे विद्यार्थी इसकी परीक्षा में शामिल होने वाले है इसीलिए विद्यार्थियों के लिए पेपर निकाल पाना थोड़ा कठिन हो सकता है। लेकिन हम तैयारी के लिए इस लेख की मदद से आपको विस्तार में UP Police Constable Previous Year Paper in Hindi के बारे में बताने वाले हैं।

UP Police Constable की तैयारी कैसे करें?

जो उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने वाले हैं उनके पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है परीक्षा की तैयारी करने के लिए। यदि कम समय में परीक्षा निकालना चाहते हैं तो तैयारी करते समय इन बातों का जरूर ध्यान दें।

सबसे ज्यादा जरूरी होता है सिलेबस को समझना और इसी को विद्यार्थी नजर अंदाज कर देते हैं। इसलिए किसी भी एग्जाम की तैयारी से पहले सिलेबस को जरूर समझे।

  • पिछले साल हुई परीक्षाओं के पुराने पेपर एक बार जरूर हल करें। 
  • तैयारी करते समय जो important points है उनके notes बनाते जाये। 
  • हमेशा सुरुवात उन topics से करे जो आसान लगे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा कैसे होती है?

यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दो चरणों में कराई जाती है। जिसमें शारीरिक को मानसिक दोनों ही परीक्षाएं शामिल होती है। सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी, उसके बाद दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट पास करना होगा।

यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 150 अंको की होगी जिसमें इन विषयों (General Knowledge, General Hindi, Numerical & Mental Ability, Mental Aptitude/IQ/Reasoning Ability) से सवाल पूछे जायेंगे। बाकी फिजिकल में ऊंचाई और सीना नापा जाएगा।

Download UP Police Constable Previous Year Paper in Hindi

अक्सर देखा गया है कि पिछले साल के पेपर को पढ़ने से विद्यार्थी अच्छे अंक प्राप्त कर लेते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जो पिछले साल पेपर आये हुए होते हैं उनमें से कुछ प्रश्न आने वाली परीक्षा में भी देखने को मिलते हैं।

इसलिए हमने पिछले साल के पेपर की pdf निचे दी है उनको डाउनलोड करके एक बार जरूर पढ़े और उन सभी सवालो को हल करके भी जरूर देखे।

UP Police Constable Previous Year PaperDownload PDF
UP Police Constable Previous Year Paper – 1Click Here
UP Police Constable Previous Year Paper – 2Click Here
UP Police Constable Previous Year Paper – 3Click Here
UP Police Constable Previous Year Paper – 4Click Here
UP Police Constable Previous Year Paper – 5Click Here
UP Police Constable Previous Year Paper – 6Click Here
UP Police Constable Previous Year Paper – 7Click Here
UP Police Constable Previous Year Paper – 8Click Here
UP Police Constable Previous Year Paper – 9Click Here

यह भी पढ़े : Upcoming Govt Jobs 2024 – जनवरी 2024 में आएगी यह वैकेंसी। जाने फॉर्म भरने की अंतिम तारीख।

Benefit UP Police Constable Previous Year Paper

क्या आपने कभी सोचा है कि जो छात्र एग्जाम पास कर लेते हैं वह ऐसा क्या करते है जो हम नहीं कर पते। तो वह छात्र कभी भी पुराने पेपर को इग्नोर नहीं करते हैं, पुराने पेपर पढ़ने से हमें न ही केवल एक्जाम फॉरमैट का पता चलता है बल्कि और भी फायदे होते हैं।

  • पुराने पेपर लगाने से हमें एग्जाम पैटर्न का पता चलता है, की कौन सा प्रश्न कितने नंबर का आने वाला है।
  • अगर हम UP Police Constable Previous Year Paper को पढ़ कर जाएंगे तो कई ऐसे प्रश्न ऐसे मिल जाएंगे जो आने वाली परीक्षा में जरूर आएंगे।
  • पुराने पेपर पढ़ने से पेपर की डिफिकल्टी के बारे में पता चलता है।
  • पुराने पेपर को हल करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इससे हमारी प्रश्नों को हल करने की स्पीड का पता चल पाता है।

UP Police Constable का पेपर कैसा आता है?

UP Police Constable 2024 में होने वाली परीक्षा में पेपर किस प्रकार से बनकर आएगा इसका अंदाजा हम इसके UP Police Constable Previous Year Paper से लगाने वाले हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल का पिछले साल का पेपर कुछ इस प्रकार का आया था।

GK
General Hindi
Numerical & Mental Ability
Mental Aptitude/IQ/Reasoning Ability
150300

UP Police Constable Vacancy Details

Post NameUP Police Constable
Mode of ExamOnline
No. of Question150
Selection ProcessWritten Exam
Document Verification
PST
PET
Official Websiteuppbpb.gov.in

निष्कर्ष

जितने भी विद्यार्थी उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं उनकी सहायता के लिए हमने इस लेख के जरिये UP Police Constable Previous Year Paper Download PDF उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। यदि किसी छात्र को और पुराने पेपर की पीडीएफ की आवश्यकता हो तो नीचे कमेंट कर सकता है।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply