Personality Development Tips in Hindi – लोगो के सामने हमारी वैसी पर्सनालिटी बन जाती है जैसा हम उन्हें दिखाते है। लेकिन समय समय पर हमें अपनी पर्सनालिटी को सुधारने की अवश्यता पड़ती है।
यह सारी बातें न ही हमें स्कूल में बताई जाती है और न ही हमें कॉलेज में बताई जाती है। बल्कि यह सब बातें तब समझ में आती है जब हम पढाई करने के बाद असल ज़िन्दगी में आते है।
आज के समय में बिना पर्सनालिटी में सुधार लाये सफल होना मुश्किल है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको सफल हुए लोगो के 7 Personality Development Tips in Hindi के बारे में बताने वाले है। जिन्हे अगर आप 1 से 2 महीने तक फॉलो करते है तो आप एक बहुत ही अच्छी Personality बना सकते है।
Personality Development in Hindi
पर्सनालिटी डेवलपमेंट इसमें आपको यह बताया जाता है की आप कैसे अपने व्यव्हार को बहेतर कर सकते है। कैसे खुद की पर्सनालिटी को इतना अच्छा बना सकते है की दूसरे लोग आपसे बात करना चाहे। इसके अलावा हमारे अंदर जो डर होता है दुसरो से बात करने का उसको कैसे कम कर सकते है। इन्ही सब के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट की classes भी बड़े बड़े इंस्टिट्यूट द्वारा कराई जाती है।
जिसकी फीस लगभग 10,000 तक होती है। लेकिन वह classes और courses में जो Personality Development के बारे में बात बताई जाती है वो हम इस एक आर्टिकल के अंदर ही बताने वाले है।
Personality Development Tips in Hindi
Communication Skill
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट में कम्युनिकेशन बहुत ही ज्यादा important होती है। इसलिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए आपको अपना कम्युनिकेशन सुधारना होगा।
किसी से बात करने का तरीका ही दर्शाता है कि आप कितने कॉन्फिडेंस हो। इसलिए हमेशा जिससे भी आप बात करें तो पहले उनकी बाते सुनना सीखे और उसके बाद अपनी बात कहे। अपनी आवाज में बात करने का लहज़ा रखें।
ज्यादा हरबड़ी में बातें न करें बल्कि आराम से दूसरों को अपनी बातें समझाएं। बातें करते समय कभी भी फालतू कुछ न बोले, सामने वाले से जब भी बात करें तो अपना Sense of Humour अच्छा रखें।
Body Language
आपके बात करने से पहले लोग आपकी बॉडी लैंग्वेज से ही अंदाजा लगा लेते हैं की आपके अंदर कितना कॉन्फिडेंस है। अपनी बॉडी लैंग्वेज को सुधारने के लिए कुछ चीजों पर ध्यान दे। जैसे की – चलते समय सामने देख कर चले, आपके कंधे झुके नहीं होने चाहिए, किसी से बात करते समय hand gestures का इस्तेमाल करें। इसे आपकी बातों को समझने में ज्यादा मदद मिलती है।
किसी से बात करते समय परिस्तिथि के अनुसार अपने face expression दे। ज्यादा कॉन्फिडेंस से बातें करने के लिए अपनी बॉडी को रिलैक्स करके बात करे।
Dressing Style
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए आपकी ड्रेसिंग का भी बहुत बड़ा महत्व होता है। एक अच्छी ड्रेसिंग आपके कॉन्फिडेंस को भड़ा देती है। आपने भी महसूस किया होगा की जब आप थोड़े ढीले कपडे पहनते है तो तब इतना कॉन्फिडेंस नहीं आता है इसके मुकाबले जब आप tight और fit कपडे पहनते है।
ड्रेसिंग स्टाइल को अच्छा करने के लिए हमेशा एक अच्छा ड्रेसिंग कांबिनेशन बनाये। ज्यातर की dark shirt पहने। बाकि जो भी situation हो उसके हिसाब से जो कपडे आप के ऊपर सही लग रहे है उन्हें ही पहने।
Always Happy & Positive
आपने ऐसे लोग देखे होंगे जो कि हमेशा रोते रहते हैं या फिर नेगेटिव बातें करते हैं। जिनमे कॉन्फिडेंस की कमी होती है। उनसे बात करने में मज़ा नहीं आता। और जो हमेशा खुश रहते हैं, पॉजिटिव बातें करते हैं उनसे बातें करने में अच्छा लगता है और उनकी जो सोच होती है वह बहुत ज्यादा डेवलप होती है।
लाइफ में कितनी भी परेशानी क्यों न हो खुद को पॉजिटिव रखें और नेगेटिव बातें करना बंद कर दीजिए ऐसा करने से आपकी पर्सनालिटी अपने आप डेवेलप होती नज़र आ जाएगी।
Interest Develop
अपने काम के अलावा किसी ऐसी चीज में भी इंटरेस्ट बनाये जो आपको पसंद हो। अगर कोई ऐसा काम है जिसको करने में आपका इंटरेस्ट नहीं है और काम भी करना जरूरी है। तब भी अपना इंटरेस्ट दिखाए। क्योंकि बिना इंटरेस्ट के अगर काम करेंगे तो न काम सही तरीके से होगा और न ही काम करने का कॉन्फिडेंस आएगा।
इसलिए नई-नई चीज़ो को सीखना है तो फिर इंटरेस्ट डेवेलोप करिये। जब आप कोई नई चीज़ सीखेंगे तो आपकी Personalityअपने आप Develop होने लगेगी।
पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने के लिए नए लोगो से मिले।
नए लोगो से मिलने में यह पता करना बहुत आसान होता है की आपकी पर्सनालिटी में कितना सुधार हुआ है और कितना बाकी है। जब आप नए लोगों से मिलेंगे तो उनको आपके बारे में कुछ भी पता नहीं होगा ऐसे में आप जिस तरीके से उनसे बात करेंगे वह आपको वैसा ही समझेंगे। इस तरीके से आप अपनी पर्सनालिटी में सुधार देख पाएंगे।
खुद को सोशलाइज करें।
इस समाज में आपने ऐसे लोग भी देखे होंगे जो किसी से थोड़ी देर बात करते ही उनको अपनी तरफ कर लेते हैं। ऐसा इसलिए क्युकी वो लोग अपनी पर्सनालिटी में काफी इम्प्रूवमेंट कर चुके होते है। और किसी से बात करने में शरमाते नहीं है, पुरे कॉन्फिडेंस के साथ बातें करते है। अगर आप अपनी पर्सनालिटी भी अच्छी करना चाहते हैं तो चुपचाप रहना बंद करें और दूसरों से बात करते समय बिना शरमाये बात करें।
Always Update
खुद की पर्सनालिटी को अच्छा करने के लिए दूसरों से अलग होना पड़ेगा तभी लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे आपको पसंद करेंगे। ऐसे में आप दुनिया में हो रही चीजों के बारे में अपडेट रहे।
जिससे अगर किसी मुद्दे पर कोई बात हो तो आपको उसके बारे में पता होना चाहिए जिससे आप अपनी राय दे सके। ऐसे लोग दूसरों को बहुत पसंद आते हैं जिनको हर चीज की समझ होती है। और इसीलिए मैंने इसको Personality Development Tips in Hindi में शामिल किया है।
Personality Development Tips For Students
स्टूडेंट के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट करना जरूरी है क्युकी आगे चल के करियर बनाने में यह महत्पूर्ण भूमिका निभाने में मदद करती है Personality Development Tips for Students के लिए नीचे बताई गयी बाते को फॉलो कर सकते है –
- हर सब्जेक्ट की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
- सेल्फ कॉन्फिडेंस होना चाहिए।
- अपने आप को hygiene रखे।
- हमेशा एक positive attitude रखे।
- आपको पढाई के अलावा भी दूसरी चीज़ो की knowledge होनी चाइये।
FAQ’s
प्रश्न 1) पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्यों जरूरी है ?
उत्तर 1) पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के जरिये हम खुद को बेहतर बनाते हैं। खुद की कमियों को दूर करने के लिए पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जरूरी है।
प्रश्न 2) पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर 2) सरल भाषा में पर्सनालिटी डेवलपमेंट का अर्थ है कि खुद के व्यापार को बदलकर एक बेहतर इंसान बनना। अपने अंदर जो कमियां है उनको दूर करना।
निष्कर्ष –
आज का हमारा आर्टिकल Personality Development in Hindi के बारे था। जिसके जरिये हमने जाना की कैसे बस कुछ बदलाब के जरिये हम अपनी पर्सनालिटी में सुधार ला सकते है।
यदि आप ऊपर बातये Personality Development Tips को अपने जीवन-शैली में उतारते है तो बस कुछ ही महीनो में आप एक बड़ा बदलाव पा सकते है।