ग्रेजुएशन क्या होता है? और यह कितने साल का कोर्स होता है। जानिए सभी जानकारी।

  • Post author:
You are currently viewing ग्रेजुएशन क्या होता है? और यह कितने साल का कोर्स होता है। जानिए सभी जानकारी।

ग्रेजुएशन से संबंधित कई सारे ऐसे सवाल होते हैं जो 12th क्लास के छात्रों के मन में उत्पन्न होते हैं। जैसे कि Graduation Kya Hota Hai, ग्रेजुएशन कितने साल का होता है, ग्रेजुएशन कैसे करें और ग्रेजुएशन में कौन सा कोर्स ले। तो इन सभी सवालों का उत्तर हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं।

यदि आप एक अच्छी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन कोर्स करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि इसको करने के बाद कई सारी सरकारी नोकरियो में आवेदन के समय ग्रेजुएशन मांगा जाता है।

अगर आप भी ग्रेजुएशन करने का सोच रहे है और आपको यह नहीं पता कि Graduation Kya Hota Hai तो यह तीन से पांच साल का कोर्स होता है। और सभी courses में अलग-अलग विषय के बारे में पढ़ाया जाता है।

12th के बाद सही ग्रेजुएशन कोर्स चुनना बहुत मायने रखता है क्योंकि इसी के आधार पर आपका कैरियर निर्भर करता है। इसलिए यह देखते हैं कि ग्रेजुएशन में कौन-कौन से कोर्सेज होते हैं जिससे हम अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन क्या होता है ? (Graduation Kya Hota Hai)

जिन छात्रों को नहीं पता उन्हें बता दे की ग्रेजुएशन तीन से पांच साल का कोर्स होता है जिसे 12th के बाद किया जाता है। जिसके अंतर्गत बीएससी, बीकॉम, बीटेक बीऐ जैसे कोर्सेज शामिल होते हैं।

कुछ ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है और कुछ यूनिवर्सिटी में सीधा एडमिशन हो जाता है। यदि आप बीटेक या फिर मेडिकल में डिग्री हासिल करना चाहते है तो उसके लिए एंट्रेंस एग्जाम कराए जाते हैं। और उसमें आए अंकों के आधार पर आपको यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है।

सभी ग्रेजुएशन कोर्सेस के नाम। (All Graduation Course Names)

Short NameCourse Name
BABachelor of Arts
B.ComBachelor of Commerce
BEBachelor of Engineering
B.TechBachelor of Technology
BCABachelor of Computer Application
BBABachelor of Business Administration
BFMBachelor of Hotel Management
BFABachelor of Fine Arts
BScBachelor of Science

ग्रेजुएशन के लिए योग्यता। (Graduation Ke Liye Eligibility)

अगर आप ग्रेजुएशन करना चाहते हैं वो भी भारत के किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से तो उसके लिए नीचे बताई गयी योग्यताएं होनी चाहिए।

  • ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए 12th होना जरूरी है। जिसे आप किसी भी stream से क्लियर कर सकते है।
  • बीटेक जैसे ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE Mains और JEE Advance Entrance Exam क्लियर करना होगा।इसके अलावा प्राइवेट कॉलेज में आप डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते हैं।
  • आगर आप बीएससी, बीकॉम, बीए जैसे विषय से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो उसके लिए कई कॉलेज प्रवेश परीक्षा करवाती है जिसे पास करके आप एडमिशन ले सकते हैं।

ग्रेजुएशन करने के फायदे क्या है ? (Graduation Ke Fayde)

हर छात्र के लिए ग्रेजुएशन करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि कई सारी ऐसी जॉब्स है जिसमें आप ग्रेजुएशन करने के बाद ही फॉर्म भर सकते हैं इसलिए ग्रेजुएशन करने के कई सारे फायदे हैं।

  • ग्रेजुएशन करने के बाद आप Bank, UPSC, SSC, Railway जैसी भर्तियों में फॉर्म भर सकते हैं।
  • ग्रेजुएशन के बाद जॉब मिलती है तब आपकी सैलरी भी अच्छी खासी होती है।
  • कई सारे ऐसे courses होते हैं जिन्हें आप ग्रेजुएशन के बाद ही कर सकते हैं। जैसे बैंकिंग के कुछ ऐसे courses हैं जिसमें ग्रेजुएशन के बाद ही आवेदन करने को मिलता है।
  • ग्रेजुएशन के बाद सरकारी ही नहीं बल्कि प्राइवेट जॉब के भी काफी सारे विकल्प खुल जाते हैं।  
  • ग्रेजुएशन की डिग्री न ही केवल भारत में जॉब करने का मौका देती है बल्कि कई सारी ऐसी कंपनी होती हैं जिसके जरिए आपको बाहर विदेश में जाकर नौकरी करने का मौका मिलता है।

ग्रेजुएशन कितने साल का कोर्स होता है ? (Graduation Kitne Saal Ka Hota Hai)

  • दरअसल ग्रेजुएशन कोर्स 3 साल से 6 साल तक का होता है। यह निर्भर करता है कि आप कौन सा कोर्स कर रहे हैं।
  • कई ऐसे ग्रेजुएशन कोर्स होते जो 3 साल में खत्म हो जाते हैं और कई ऐसे कोर्स होते हैं जिन्हें 5 साल लग जाते हैं।
  • अगर आप जनरल ग्रेजुएशन कोर्स करते हैं जैसे की (बीएससी, बीकॉम, बीए) तो 3 साल का समय लगता है। वहीं अगर आप प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स करते हैं जैसे (बीटेक, एमबीबीएस) तो वहां पर 4 से 5 साल का समय लग जाता है।

ग्रेजुएशन के बाद क्या करें ?

ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन में कौन-कौन से कोर्सेज शामिल होते हैं उसका विवरण नीचे किया है।

MBALaw
M.comPGDM
M.TechMass Communication
MHMMSN
MAMFS
LLMMI
MCAData Science

ग्रेजुएशन के बाद कौन सी सरकारी नौकरी मिलती है ?

यदि आप ग्रेजुएशन के बाद सीधा सरकारी नौकरी की तलाश करते हैं तो ऐसे में काफी सारे रास्ते आपके सामने खुल जाते हैं। जैसे कि आप बैंक में जा सकते हैं, यूपीएससी का फॉर्म भर सकते हैं, रेलवे का फॉर्म भर सकते हैं इत्यादि।

ग्रेजुएशन के बाद अन्य सरकारी नौकरियां।

  • LIC AAO
  • Banking
  • RBI Assistant
  • IFS Officer
  • Civil Services
  • Indian Air Force
  • SBI PO
  • AFCAT
  • SSC CGL
  • IBPS Clerk
  • Junior Engineer
  • CDS

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में क्या अंतर है ? (Difference between Graduation or Post Graduation)

देखिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट यह दोनों अलग-अलग डिग्री होती है। जहां पर ग्रेजुएशन आप 12th के बाद कर सकते हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए आपका ग्रेजुएशन करना जरूरी है। इसके अलावा इन दोनों कोर्सेज में कई सारे और अंतर भी होते हैं।

GraduationPost-Graduation
ग्रेजुएशन 3 से 5 साल का कोर्स हैपोस्ट ग्रेजुएशन 2 साल का कोर्स है
इसका सिलेबस कम होता हैइसका सिलेबस काफी ज्यादा होता है और प्रोजेक्ट्स भी करवाए जाते है
इसमें Basic Subjects से पढाई करवाई जाती हैइसमें Advance Subjects से पढाई करवाई जाती है

FAQ’s

प्रश्न 1) क्या डिप्लोमा के बाद ग्रेजुएशन कर सकते हैं ?

उत्तर 1) जी हाँ, यदि आपने डिप्लोमा किया हुआ है तो भी ग्रेजुएशन कर सकते हैं।

प्रश्न 2) ग्रेजुएशन कितने साल का कोर्स होता है ?

उत्तर 2) आमतौर पर ग्रेजुएट 3 साल का कोर्स होता है लेकिन कई ऐसे कोर्सेज भी हैं जो 4 से 5 साल तक चलते हैं।

यह भी पढ़े।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply