Agniveer Airforce Previous Year Paper in Hindi – अग्निवीर वायुसेना की तैयारी के लिए पुराने पेपर।

  • Post author:
You are currently viewing Agniveer Airforce Previous Year Paper in Hindi – अग्निवीर वायुसेना की तैयारी के लिए पुराने पेपर।

एक बार फिर अग्निवीर एयरफोर्स की भर्ती निकल कर आ गई है और ऐसे में जो विद्यार्थी Agniveer Airforce Previous Year Paper in Hindi को डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें हमारी वेबसाइट पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में पुराने पेपर मिल जायेंगे।

जैसा कि आपको पता है कि अग्निवीर हर साल दो बार परीक्षा आयोजित  करवाता है। और इसको क्रैक करने के लिए हमें Agniveer Airforce Previous Year Paper in Hindi और Agniveer Airforce Syllabus दोनों की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में दोनों की पीडीऍफ़ भी नीचे मिल जाएँगी।

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर में मैथ, इंग्लिश, रीजनिंग, फिजिक्स सभी सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं। और जो लोग पहले पेपर दे चुके उन्हें पता है कि किस प्रकार के प्रश्न आने वाले हैं, लेकिन जो विद्यार्थी पहली बार परीक्षा देने वाले है उन्हें पेपर के बारे में कुछ मालूम नहीं होता है। इसलिए उनके लिए Airforce Agniveer Previous Year Paper in Hindi को देखना ज्यादा जरूरी बन जाता है।

Indian Agniveer Airforce Exam Pattern

For Science Subjects –

  • अग्निवीर वायुसेना के प्रश्न पत्र में आपको 70 मार्क्स के 70 प्रश्न मिलने वाले हैं। 
  • केवल तीन सब्जेक्ट से ही प्रश्न पूछे जाएंगे जो की इंग्लिश/मैथ/फिजिक्स होगा। और सारे सवाल 12th की किताबो के भीतर से ही आने वाले।

For Other Subjects –

जो दूसरे सब्जेक्ट होंगे उसमें रीजनिंग और इंग्लिश के प्रश्न पूछे जाएगा।

सभी subjects के लिए –

तीसरा पार्ट इसका science और non science का रहेगा जिसमें सभी सब्जेक्ट के प्रश्न शामिल होंगे।

TypeSubjectsQuestionsMarksTime
Science SubjectsEnglish
Physics
Math
25
25
25
7060 min
Other Than-
Science Subjects
English
Reasoning &
General Awareness
20
30
5045 min
Both Science &
Non-Science
Subjects
English
Physics
Math
20
25
25
10085 min
Reasoning &
General Awareness
30

Indian Airforce Agniveer PFT

पहले चरण आपका रिटेन एग्जाम का रहेगा और उसमें जो विद्यार्थी निकल जाएंगे उनको PET में बुलाया जाएगा।

PFT – I

TESTMaleFemale
Race – 1.6km7 min8 min

For Male (PFT II)

TESTTIME
10 push-ups1 min
10 sit-ups1 min
20 squats2 min

For Female (PFT II)

TESTTIME
10 sit-ups1 min 30 sec
15 squats1 min

Indian Airforce Agniveer Medical Test

इस राउंड में हर विद्यार्थी की शारीरिक जांच की जाएगी। जिससे पता किया जाएगा कि किसी को स्वास्थ्य संबंधित कोई गंभीर समस्या है या नहीं।

  • सभी विद्यार्थियों के खून की जांच की जाएगी। 
  • सभी विद्यार्थियों के यूरिन की जांच होगी। 
  • सभी विद्यार्थियों का ब्लड प्रेशर मापा जाएगा और शुगर लेवल भी चेक की जाएगी। 
  • सभी विद्यार्थियों का X-Ray भी होगा और साथ में ECG रिपोर्ट भी देखी जाएगी।

Agniveer Airforce Syllabus

अग्निवीर एयरफोर्स की परीक्षा में सभी प्रश्न कक्षा 12th के लेवल के आएंगे। पूरा सिलेबस आप नीचे देख सकते हैं –

SyllabusPDF
Agniveer Airforce English SyllabusClick Here
Agniveer Airforce Mathematics SyllabusClick Here
Agniveer Airforce Physics SyllabusClick Here

Agniveer Airforce Previous Year Paper in Hindi

अब चलते हैं अग्निवीर प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर की ओर जहां पर हम 2022 और 2023 दोनों ही साल के पुराने पेपर उपलब्ध कराएंगे।

Agniveer Airforce Previous Year Paper ( English )Click Here
Agniveer Airforce Previous Year Paper ( Mathematics )Click Here
Agniveer Airforce Previous Year Paper ( Physics )Click Here

Airforce Agniveer ki tiayrai kaise kare

Agniveer Airforce की भर्ती निकलने के बाद विद्यार्थियों के मन में यही सवाल आएगा कि अब अग्निवीर एयरफोर्स की तैयारी कैसे करें? क्योंकि सभी बच्चे कोचिंग जाकर तैयारी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में घर रेहकर परीक्षा की तैयारी कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें उसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • पढ़ाई करते समय नोट्स जरूर बनाते जाए और उन नोटिस में केवल पॉइंट-टू-पॉइंट चीज ही लिखें।
  • पढ़ाई करने से पहले सिलेबस को देख ले और उसके आधार पर ही पढ़ाई शुरू करें।  
  • पेपर को अच्छी तरह समझने के लिए Airforce Agniveer Previous Year Paper in Hindi कुछ ज्यादा से ज्यादा हल करें। 
  • अग्नि वीर एयरफोर्स के पुराने पेपर के साथ-साथ इसके प्रैक्टिस क्वेश्चन पेपर को भी लगा कर जाएं। 
  • जो सब्जेक्ट आपको आसान लगता है उसको पहले तैयार करें। 
  • जिस सवाल को हल करने में ज्यादा समय लग रहा है उसे पर ज्यादा वक्त व्यर्थ न करें। 
  • किसी भी एजुकेशन यूट्यूब चैनल की मदद से आप उनके मॉक टेस्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़े : Upcoming Govt Jobs 2024 – जनवरी 2024 में आएगी यह वैकेंसी। जाने फॉर्म भरने की अंतिम तारीख।

अगर आप अग्निवीर वायुसेना की तैयारी कर रहे हे तो आपके लिए Agniveer Airforce Previous Year Paper in Hindi को पढ़ना और उनको सॉल्व करना भोत जरुरी है और आपको ऊपर Agniveer Airforce Syllabus भी बताया गया है तो उसको भी आप देख सकते हो।

यह भी पढ़े : UP Police Constable Vacancy 2024 : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है? और क्या योग्यता मांगी जाती है। जाने पूरी डिटेल्स।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply