Hyundai Creta Facelift Features : जाने नई हुंडई क्रेटा के फीचर के बारे में। क्रेटा के फीचर जानकर रह जाओगे दंग।

  • Post author:
You are currently viewing Hyundai Creta Facelift Features : जाने नई हुंडई क्रेटा के फीचर के बारे में। क्रेटा के फीचर जानकर रह जाओगे दंग।

हुंडई ने अपनी नई कर Hyundai Creta Facelift को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसमें नई ADAS सिस्टम के साथ और भी Hyundai Creta Facelift Features दिए गए हैं।

इस बार हुंडई ने अपने नए मॉडल के डिजाइन के साथ थोड़ा सा बदलाव किया है वहीं पर इसके टायर में भी आपको कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा Hyundai Creta Facelift Features की बात करें तो इंटीरियर के अंदर काफी options मिलने वाले है वही डैशबोर्ड 10.52 इंच का दिया गया है।

बाकी हुंडई क्रेटा ने अपने तीन मॉडल भारत में लॉन्च किये है जो कि दो पेट्रोल के मॉडल और एक डीजल का मॉडल रखा गया है। जिसकी कीमत 11.99 lakh से शुरू की गई है।

इसकी कीमत कलर और मॉडल के हिसाब से भड़ती रहेगी। जहां पर नई क्रेटा आपको एबीसी ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे जैसे कलर में देखने को मिल जाएगी।

अगर आप भी इस कार को लेने का सोच रहे है तो पहले Hyundai Creta Facelift Features के बारे में जान लेते हैं की कौन सा मॉडल आपके लिए बेहतर रहेगा।

Hyundai Creta Facelift Features 2024

Hyundai Creta Facelift Design

Front Profile

होंडा की नई creta के फ्रंट में नया बदलाव किया गया जहां पर डीआरएल को बीच में किया गया है। Hyundai Creta के फ्रंट ग्रिल्स में काफी ज्यादा स्पेस देखने को मिल रही है क्योंकि इस बार इसके सामने की तरफ काफी बड़े grills है जिसकी वजह से काफी ज्यादा जगह दे दी गई है वही फ्रंट प्रोफाइल में कैमरा और पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं।

Hyundai Creta Facelift

वही पर Hyundai Creta में इस बार quad beam led headlamps का इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ जो नई चीज़ इसमें मिल रही है वह है Adas Level 2 है जो की camera और radar base है।

Side & Back Profile

वही बात करें इसके पीछे की साइड की तो वहां पर पूरे में led light देखने को मिल जाएगी। जिसकी वजह से इस car का एक अलग ही look देखने को मिलेगा। बाकी इसके अलावा रिवर्स कैमरा और पार्किंग सेंसर भी लगाए गए हैं।

Hyundai Creta Facelift Features

वहीं अगर कार की बैक साइड में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है लेकिन अगर इसके टायर्स को देखा जाए तो वहां पर एक नए एलॉय डिजाइनिंग के साथ इसके व्हील्स देखने को मिलेंगे। जो काफी ज्यादा दमदार लग रहे हैं।

वही अगर टायर की प्रोफाइल की बात करें तो 215/60/R17 के टायर का इस्तेमाल किया गया है जो क्रेटा जैसी कार के लिए बिल्कुल सही है।

Hyundai Creta Engine

अगर अब हम इसके इंजन ऑप्शन की बात करे तो यहां पर तीन इंजन मॉडल्स है

  • 1.5L MPI Petrol Engine
  • 1.5L Turbo GDI Petrol Engine
  • 1.5L U2 CRDI Diesel Engine

वही अगर इसके पेट्रोल टैंक की बात करें तो 50 लीटर का पेट्रोल टैंक रहने वाला है। अगर पेट्रोल से गाड़ी चलाते हैं तो 16 से 18 किलोमीटर तक माइलेज मिल जाएगा वही डीजल से गाड़ी चलाये तो 20-21 तक माइलेज आप आराम से निकाल पाएंगे।

Engine DetailsPowerTorqueEngine cc
Engine 1
1.5L MPI Petrol
113 BHP144 Nm1497cc (4 cylinder)
Engine 2
1.5L Turbo GDI
Petrol
158 BHP250 Nm1482cc (4 cylinder)
Engine 3
1.5L U2 CRDi Diesel
113 BHP250 Nm1493cc (4 sylinder)

Hyundai Creta Facelift Interior

Dashboard Interior

होंडा क्रेटा ने अपने डैशबोर्ड में ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़ी बदलाव जरूर किए हैं जैसे की सबसे पहले इसके डैशबोर्ड में आपको 10.25 इंच की स्क्रीन देखने को मिल जाएगी।

बाकी सबसे बड़ा बदलाव इसके AC में दिया गया है जहां पर capacity में कोई बदलाव नहीं है लेकिन dual zone climatic control system कर दिया गया है जिससे पैसेंजर और ड्राइवर अपने हिसाब से temperature control कर सकते हैं।

बाकी डैशबोर्ड के बटन की बात करें तो यहां पर हर एक चीज के लिए आपको बटन दिया जाएगा जैसे वॉल्यूम टेंपरेचर रेडियो और भी सभी फंक्शंस आप बटन से कंट्रोलकर कर पाएंगे।

Full Interior

इसके अलावा कार के अंदर के इंटीरियर की बात करें तो यहां पर आपको पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलने वाला है। बाकी पीछे की सीट कंफर्ट की बात करें तो काफी अच्छा कंफर्ट दिया गया है और जो headrest आपको मिलने वाला है। वह और ज्यादा कंफर्ट देने वाला है। इसके अलावा पीछे की सीट पर दो टाइप सी चार्जिंग पॉइंट और सेपरेट एसी कंट्रोल दिया गया है।

Hyundai Creta Facelift Safety

हुंडई कंपनी ने अपनी कार की डिजाइन को लेकर काफी ज्यादा काम किया है। जहां पर बॉडी को और भी ज्यादा मजबूत किया गया है।

सुरक्षित तौर पर देखा जाए तो कई छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं इसके अलावा नई क्रेटा में 6 एयरबैग दिए गए हैं। बाकी फ्रंट और बैक कैमरा के अलावा 360 degree camera feature भी मिला है।

Hyundai Creta Facelift Car

इस बार हुंडई ने अपनी नई क्रेटा में ड्राइवर सिक्योरिटी पर्पस के तौर पर 2 ADAS सिस्टम दिए हैं जिससे कार एक्सीडेंट होने का चांस कम रहता है।

बाकी ड्राइवर अटेंशन वार्निंग को भी इंस्टॉल किया गया है। इसके अलावा लीडिंग व्हीकल अलर्ट, डिस्क ब्रेक, हिल – स्टार्ट असिस्ट कण्ट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Hyundai Creta Facelift Price 2024

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि Hyundai Creta 3 अलग-अलग मॉडल में मिलेगी तो वही इसकी शुरुआती कीमत 10,99,900 से लेकर 19,99,900 तक होने वाली है।

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply