Yamaha R15 Mileage Per Liter यामाहा R15 के V4, V3 और V2 में से किसका है सबसे ज्यादा माइलेज ?

  • Post author:
You are currently viewing Yamaha R15 Mileage Per Liter यामाहा R15 के V4, V3 और V2 में से किसका है सबसे ज्यादा माइलेज ?

R15 Mileage Per Liter एक लीटर के तेल में कितने किलोमीटर तक R15 स्पोर्ट्स बाइक चल सकती है। यहाँ पर Yamaha R15 के चार एडिशन है जिसमें v2, v3, v4 और r15m आते है।

इन सभी चारों generation में किस R15 का Mileage Per Liter सबसे ज्यादा होता है। हर एक जेनरेशन के साथ कुछ न कुछ अपडेट देखने को मिल रहा है और फीचर्स पिछले जनरेशन के मुकाबले बेहतर हो रहे हैं। तो Yamaha R15 में कौन-कौन से फीचर्स है उसके बारे में भी जानेगे।

कहते हैं कि स्पोर्ट्स बाइक का माइलेज करीब 25 से 30 kmpl ( Kilo Miter Per Liter ) का ही रहता है। लेकिन R15 Mileage Per Liter की बात करे तो इस बाइक में 40 से 45kmpl ( Kilo Miter Per Liter ) या उससे ज्यादा भी कंपनी के द्वारा क्लेम किया जाता है।

अगर आप भी 2024 में Yamaha R15 की बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो इसके किस जनरेशन के साथ आपको ज्यादा फीचर्स मिलेंगे, एक अच्छा माइलेज मिलेगा और क्या-क्या सुविधा मिलेगी यह सभी बाते हम आज इस पोस्ट में जानेगे।

R15 V4 Mileage Per Liter

Yamaha R15 V4 की टंकी 11 लीटर की होती है यदि हम पूरी टंकी को फुल कर ले तो उस समय हमें कंपनी के द्वारा क्लेम किया गया 55.20 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज मिल सकता है। लेकिन इसके लिए आपको इकोनॉमी में बाइक चलानी होगी।

R15 V4 Mileage Per Liter
Yamaha R15 V4

R15 V4 Features

R15 V4 के काफी सारे फीचर्स है लेकिन सबसे ज्यादा स्पेशल इसका इंजन है। Yamaha R15 V4 को पावर इसके 155 सीसी इंजन से मिलती है और यह इंजन 18.4 PS @ 10000rpm और 14.2Nm@7500 rpm जनरेट कर सकता है।

  • R15 V4 दोनों तरफ फ्रंट और रेयर ब्रेक लगी है। 
  • R15 V4 में ऑफ़साइड डाउन फॉक्स सस्पेंशन दिया हुआ है।

Yamaha R15 V4 Price in India

यहां पर अगर इसकी प्राइस पर नज़र डाली जाये फिर इसमें आपको तीन वेरिएशन देखने को मिलेंगे।

Yamaha R15 V4 VariantsEx-Showroom Price
Metallic Red Disc Brakes1.81 lakh (ex-showroom price)
Dark Knight Disc Brakes1.82 lakh (ex-showroom price)
Racing Blue – Intensity White Disc Brakes1.86 lakh (ex-showroom price)

वहीं पर अगर जापान की बात करें तो 2024 में जापान में r15 v4 का प्राइस 3.07 lakh तक हो सकता है।

R15 V3 Mileage Per Liter

अगर यामाहा r15 v3 के माइलेज की बात करें तो किसी भी वेरिएंट में आप बाइक लेते हैं तो उन सभी का एवरेज आपको 40-49.31 किलोमीटर पर लीटर तक का ही मिलेगा।

R15 V3 Mileage Per Liter
Yamaha R15 V3

Yamaha R15 V3 Price in India

कीमत की ओर चले तो यह एक सपोर्ट बाइक है। जिसका दाम भारत में 1.41 लाख से लेकर 1.62 lakh तक का होता है। पर इतना अंतर आपको इसके अलग-अलग कलर की वजह से मिलेंगे।

R15 V2 Mileage Per Liter

Yamaha R15 V2 के माइलेज को देखा जाए तो यहां पर आपको 35-45 किलोमीटर पर लीटर के हिसाब से माइलेज मिल जाता है। यामाहा r15 v2 के अलावा आपको v3 और v4 भी देखने को मिलेंगे लेकिन अगर बात करी जाए कीमत की तो इसकी प्राइस सबसे कम है। यहां पर यह गाड़ी भारत के अंदर 1.18 लाख से लेकर 1.19 लाख तक की मिल जाएगी।

R15 V2 Mileage Per Liter
Yamaha R15 V2

R15 V2 Features

इसमें जो इंजन लगा होगा वह 149 सीसी का इंजन होगा जिसकी मैक्स पावर 17 HP@8500 rpm की होगी और वहीं पर टॉर्क 15 Nm @ 7500 rpm का होगा।

FAQ’s

प्रश्न ) यामाहा की R15 की टॉप स्पीड कितनी है ?
उत्तर ) यामाहा r15 की टॉप स्पीड 158 किलोमीटर पर hour तक की होती है।

प्रश्न ) R15 v3 और v4 में सबसे बड़ा अंतर क्या है ?
उत्तर ) R15 v3 में आपको मोनोशॉक सस्पेंशन दिया हुआ है और v4 में ऑक्साइड फॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply