Upcoming Electric Cars in India : 2024 में यह 4 इलेक्ट्रिक कार दिखाएगी अपना जलवा।

  • Post author:
You are currently viewing Upcoming Electric Cars in India : 2024 में यह 4 इलेक्ट्रिक कार दिखाएगी अपना जलवा।

Upcoming Electric Cars in India 2024 – जैसा की धीरे धीरे अब सब लोग इलेक्ट्रिक कार की और भड़ते जा रहे है वैसे ही हर कंपनी अपनी Electric Cars लाने की दौड़ में लगी हुई है। ऐसे में साल 2024 में कौन कौन सी Upcoming Electric Cars 2024 में आने वाली है और क्या उनका price रहने वाला है इन सब का खुलासा हम यहाँ करने वाले है।

लोगो को SUV ज्यादा पसंद आती है इसलिए 2024 में TATA अपनी सबसे ज्यादा Upcoming Electric SUV 2024 में लाने वाला है। जिसमे करीब 3-4 TATA EV SUV शामिल है। लेकिन इसको टक्कर देने के लिए Mahindra भी 2024 में Electric SUV Cars लाने वाला है।

लेकिन सबसे महत्पूर्ण बात आती है इसकी बैटरी बैकअप दोनों ही Electric SUV Cars में कमाल का KWH और Range देखने को मिलने वाली है। अब इंतज़ार Best Upcoming Electric Cars in India 2024 का है यह सभी इलेक्ट्रिक कार को आप अगले साल 2024 में खरीद सकते है। आइये इनकी Price के बारे में और Launch Date के बारे में जानते है।

Upcoming Electric Cars in India

Tata Punch EV

इसका चार्जिंग पॉइंट आगे की ग्रिल की ओर देखने को मिलेगा।

Tata Punch EV कितने बैट्री पैक के साथ आ सकती हैं तो यहां पर गुंजाइश है कि 24 किलोवाट और 26 kwh की बैटरी देखने को मिल सकती है। जिसमें रेंज की बात करें तो 250 और 300 के आसपास रह सकती है।

इसमें दो वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं मिड-रेंज और लॉन्ग-रेंज। वही मिड रेंज में 60 बीएचपी और लॉन्ग रेंज 74 बीएचपी पावर के साथ आ सकती है और बात करी जाए टार्क की तो मिड रेंज में 110Nm और लॉन्ग रेंज के अंदर 170Nm का टार्क रहने वाला है।

Tata Punch EV Price – Tata Electric Car Price in India

भारत में हमें Tata Punch EV लगभग 10 से 14 लाख तक की कीमत पर देखने को मिल सकती है, जिसमे मिड रेंज और लॉन्ग रेंज दोनों ही शामिल होंगी। फिलहाल जो टाटा पंच nonelectric suv हैं उसका मॉडल 6 लाख से शुरू है और टॉप मॉडल करीब 10 लाख तक का आ रहा है।

Tata Punch EV Launch Date

फिलहाल के लिए अभी कोई भी लॉन्च डेट नहीं आई है लेकिन अनुमान है कि भारत की सड़कों पर हमें Tata Punch EV अगले साल 2024 में देखने को मिल सकती है।

Tata Harrier EV – Upcoming Electric Cars in India

इसमें full projector led मिलने वाली। है। इसी के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर भी इसमें दिए जाएंगे।

इसके 2023 expo के दौरान हमें डोर हैंडल की जगह सेंसर देखने को मिला था। अब यह फीचर असल में हमें देखने को मिलेगा या नहीं इसका पता बाद में ही चलेगा।

एक ऐसा फीचर हमें Tata Harrier EV में देखने को मिल सकता है जो नॉर्मल हैरियर में नहीं है। यहां पर हम बात कर रहे हैं ऑल व्हील ड्राइवर सिस्टम की जिसमें डिफरेंट मोड्स के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

वही बात की जाए इसकी बैटरी को लेकर तो उम्मीद है Tata Harrier EV में 50 – 60 kwh का बैटरी पैक मिलने वाला है। वही बात आती है इसकी रेंज को लेकर तो उम्मीद है के 500 से 600 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाएगी।

बाकी एक कमाल का फीचर इसमें आपको देखने को मिलेगा जिसमें आप इस गाड़ी से दूसरी गाड़ी को भी चार्ज कर पाएंगे। या फिर दूसरे अप्लायंसेज को भी चार्ज कर पाएंगे।

Tata Harrier EV Price – Tata Electric Car Price in India

अगर बात करें Tata Harrier EV की प्राइस के बारे में तो वर्तमान में हैरियर के टॉप मॉडल की प्राइस 25 से 28 लाख के बीच में है। जहां तक की उम्मीद की जा सकती है इसका जो इलेक्ट्रिक वर्जन आएगा उसकी कीमत करीब 28 से 30 लाख के आसपास तक रहने वाली है।

Tata Harrier EV Launch Date

अनुमान के अनुसार टाटा हैरियर ईवी अगले साल june – july 2024 में देखने को मिल सकती है।

Tata Curve EV – Upcoming EV Cars

पिछले साल 2023 में ऑटो एक्सपो के दौरान टाटा करवव ईवी को सबके सामने लाया गया था।

सबसे ज्यादा रेंज को ले के सवाल उठे थे की रेंज कितनी देखने को मिल सकती है। Tata Curve EV में करीब 400-500 km की रेंज का दवा किया जा रहा है।

Tata Curve EV Features

यहाँ पर आपको इसकी फ्रंट में स्प्लिट हेडलाइट मिलने वाली है। जिसमे पूरा LED फ्रंट नज़र आएगा। साथ ही इसका logo भी EV में बहार की तरफ थोड़ा निकले होगा।

अगर इसके डैशबोर्ड की बात करे तो इसके स्ट्रिंगवहील को काफी स्टाइलिश करने की कोशिश की गयी है। जिसमे स्ट्रिंग पर ही touch button control भी मिल जायेगा।

साथ ही एक 12 inch touch screen LED भी देखने को मिलने वाली है। ऐसा इसलिए की इसको पूरी तरह digital दिखाया जा सके। इसी के साथ Tata Curve EV में 360 डिग्री कैमरा भी दिया हुआ है। बाकि के इसमें 17 inch के alloy बल्स हो सकती है।

Tata Curve EV Price – Tata Electric Car Price in India

Tata Curve EV की रेंज 400 से 500 किलोमीटर तक देखने को मिलेगी वही बात करें प्राइस की तो 14 से 20 लाख के आसपास तक रह सकती है।

Tata Curve EV Launch Date

वैसे टाटा ने इसकी लॉन्च डेट के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि हमें यह कार भारत में जनवरी से मार्च 2024 के बीच देखने को मिल सकती है।

Mahindra XUV E8 EV – Electric SUV in India

Mahindra XUV E8 EV में सबसे कमाल का फीचर्स इसके Dashboard में देखने को मिलने वाला है जहा ड्राइवर के साथ-साथ side passenger को भी एक अलग screen मिलने वाली है।

Mahindra अपनी Electric SUV में 60-80 kwh की बैटरी दे सकता है। बाकि रेंज यहाँ पर 500 km तक का मिल सकता है लेकिन ये सिर्फ अनुमान है।

Mahindra XUV E8 EV Price

टाटा को टक्कर देने के लिए महिंद्रा भी अपनी Electric SUV in India ले कर आ रहा है। जो हमें भारत में 30 से 35 लाख के आसपास तक देखने को मिल सकती है।

Mahindra XUV E8 EV Launch Date – Upcoming Electric Cars

फिलहाल अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है लगभग दिसंबर 2024 में हमें यह कर देखने को मिल पाएगी। अब इससे ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा या नहीं यह बाद में पता चलेगा।

जो लोग Upcoming Electric SUV in India का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे उनका यह इंतज़ार कुछ ही समय बाद ख़तम हो जायेगा और आपको भारत में एक से बढ़कर एक electric cars देखने को मिलेगी। मैने आपको कुछ Upcoming Electric Cars in India के बारे में ऊपर बताया है और जैसे ही यह कार लॉन्च होगी तो हम आपको hindisamacharpaper.com पर सूचित कर देंगे।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply