Cheapest Electric Cars in india : भारत की सबसे सस्ती टॉप 5 इलेक्ट्रिक कार यह है।

  • Post author:
You are currently viewing Cheapest Electric Cars in india : भारत की सबसे सस्ती टॉप 5 इलेक्ट्रिक कार यह है।

आज के समय में आप लोगों ने देखा होगा कि सभी लोग ईवी व्हीकल की ओर बढ़ रहे हैं और ऐसे में हर रोज नई-नई ईवी स्कूटर और ईवी कार लांच हो रही है। और ऐसे में अगर आप भी ईवी कार लेने का सोच रहे है लेकिन आपका बजट कम है तो यहां पर मैं आपको cheapest electric cars in india के बारे में बताऊंगा जो आप 2024 में ले सकते हैं।

लोग अभी भी ईवी कार लेने से इसलिए घबरा रहे है क्योकि उनके हिसाब से ईवी कार बहुत ज्यादा महंगी है। लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपके इसी वेहम को cheapest electric cars in india के जरिये खत्म करने वाला हूं। Affordable Electric Cars लेते समय किन-किन चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। और साथ ही 2024 की सबसे सस्ती ईवी कार कौन सी रहेगी उसकी पूरी जानकारी जानेंगे।

Cheapest Electric Cars in india

अगर आप सबसे सस्ती ईवी कार लेने का सोच रहे है तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम MG Comet EV का आता है। यह एक cheapest electric cars in india है इसके अलावा बाकी और भी कार शामिल है जिनके नाम नीचे बताए गए हैं।

MG Comet EV

सबसे पहले आती है MG Comet EV जिसको देखकर नैनो की याद आती है क्योंकि इसको इतना कंपैक्ट बना दिया गया है जिसकी वजह से यह सबसे अलग लगती है।

MG Comet EV cheapest electric cars in india

अगर आप मेगा सिटी में रहते हैं जहां पर ट्रैफिक ज्यादा है तो यह कार इस मामले में सबसे बेस्ट रहने वाली है। कंपैक्ट साइज के कारण ये कार ट्रैफिक से आसानी से निकल जाती है।

MG Comet EV Specification

MG Comet की रेंज की बात करें तो 230km की क्लेम रेंज है साथ ही यह कार 41 BHP की पावर और 110 Torque जेनरेट करती है। इसके अलावा इस कार में 12 इंच के व्हील है।

इस कार में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग देखने को मिलेंगे साथ ही LED Headlamps और Tail Lamp दी जाएगी। इसके अलावा keyless entry रहने वाली है और साथ में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी इसमें दिया गया है।

MG Comet EV Price

अब इसकी प्राइस की बात करें तो यहां पर MG Comet EV Price in India 7.98 lakh से 9.98 लाख तक जाती है।

MG Comet EV Battery

इसमें 17.3 kWh की बैटरी दी जाती है जिसको चार्ज करने में कम से कम 7 घंटे का समय लगता है यदि आप 3.3kwh का चार्जर इस्तेमाल करते हैं।

SpecificationsDetails
Range230 km
Battery17.3 kWh
Charging Time7 hrs
Power41 BHP
Torque110 Nm
Price in India7.98 – 9.98 lakh

Tata Tiago EV – Cheapest Electric Cars in india

अगला नंबर आता है टाटा की Tiago EV का जो की इंडिया की सबसे सस्ती 5 सीटर ईवी कार है।

Tata Tiago EV cheapest electric cars in india

Tata Tiago EV Specification

यह कार दो बैटरी के साथ आती है जिसमे छोटी बैटरी 250 किलोमीटर रेंज और बड़ी बैटरी 315 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। वही पावर की बात की जाए तो 60BHP और 110NM Torque जनरेट करती है।

Tata Tiago EV कार fully automatic temperature control के साथ आती है। जिसमें इलेक्ट्रिक ORVM और ABS with EBD दिए होते हैं। बाकी गाड़ी को रिवर्स करने के लिए कैमरा भी दिया गया है।

Tata Tiago EV Price

एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो यहां पर टाटा टियागो 8.69 लाख की पड़ जाएगी। अगर आप एक फुल साइज इलेक्ट्रिक ईवी कार लेना चाह रहे हैं तो एक बढ़िया ऑप्शन रहने वाला है।

Tata Tiago EV Battery

टाटा टियागो में दो बैटरी का ऑप्शन मिलता है जहां पर पहेली बैटरी 19.2 kWh की और दूसरी बैटरी 24 kWh की होती है। वहीं अगर बैटरी रेंज देखी जाए तो 19.2kWh में 250km की रेंज और 24kWh में 315 की रेंज मिलती है।

यह भी पढ़े : Tata Tiago EV Mileage इस इलेक्ट्रॉनिक कार का माइलेज और प्राइस जानकर आप खुश हो जाओगे

साथ ही इसमें दो चार्जिंग ऑप्शन 3.3 kW AC और 7.2kW AC दिए जाते हैं। जो सिर्फ 3:30 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है और डीसी फास्ट चार्जर के साथ 10 तो 80% चार्ज से 57 मिनट में पूरी हो जाती है।

SpecificationsDetails
Range250 km & 315 km
Battery19.2 kWh & 24 kWh
Charging Time3:30 hr with AC
10 – 80% charge in 57 min with DC fast charging
Power60 BHP
Torque110 Nm
Price8.69 lakh

Citroen E C3 – Affordable Electric Cars in india

अगर आप ज्यादा स्पेस और ज्यादा कंफर्ट के साथ एक इलेक्ट्रिक कार लेना चाह रहे हैं तो Citroen e C3 की ओर जा सकते हैं।

Citroen e C3 cheapest electric cars in india

Citroen e C3 Specification

यह कार टाटा को टक्कर देने वाली है इसके इंटीरियर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। साथ में इसके डैशबोर्ड में 10.2 इंच की टच स्क्रीन देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में पार्किंग सेंसर भी दिए है और सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग भी देखने को मिलेंगे।

Citroen e C3 Price

इस कार की शुरुआती कीमत 11.61 लाख से 13 लाख तक की है।

Citroen e C3 Battery

अगर इसकी पावर की बात करें 56BHP की पावर और 143NM का Torque मिलता है। वही एक बड़े 29.2kWh के बैट्री पैक के साथ यह कार आती है।

  • इस कार को 220V के साथ फुल चार्ज होने में 10.5Hr का समय लगता है।  
  • वही डीसी फास्ट चार्जिंग के साथ यह कार 10 से 80 परसेंट चार्ज सिर्फ 1 घंटे के अंदर हो जाती है। 
  • इसी के साथ इस कार पर 7 साल या फिर 1.4 लाख किलोमीटर तक की बैट्री वारंटी भी मिलती है।
SpecificationsDetails
Range320 km
Battery29.2 kWh
Charging Time10 hr 20 min with 3.3 kW
Power56 BHP
Torque143 Nm
Price11.6 lakh – 13 lakh

Tata Tigor EV – Cheapest Electric Cars in india

अगर आप थोड़ी ज्यादा रेंज के साथ इलेक्ट्रिक ईवी कार लेना चाहते हैं तो टाटा की टैगोर ईवी सबसे बेस्ट रहने वाली है। इसमें आपको टाटा टिआगो के मुकाबले रेंज और पावर में अंतर देखने को मिलेगा।

Tata Tigor EV Specification

अगर इस कार के पावर की बात करें तो 74 BHP पावर और 170 Nm Torque मिलता है। इसी के साथ इसकी रेंज देखें तो यहां पर 315 किलोमीटर की रेंज ऑफर की जाती ह।

Tata Tigor EV Price

यह भी टाटा टिआगो की तरह ही टाटा का मॉडल है लेकिन इसकी प्राइस टिआगो से थोड़ी ज्यादा देखने को मिलती है। यहां पर Tata Tigor EV का एक्स शोरूम प्राइस 12.49 लाख से 13.75 लाख तक का है।

Tata Tigor EV Battery

इसकी बैटरी देखी जाए तो 26 किलोवाट की बैटरी रहने वाली है जो 25kW DC Charger से 0 – 80% चार्ज सिर्फ 65 मिनट में हो जाती है। वही नॉर्मल चार्जिंग की बात करें तो 3.3kW charger से 0 – 80% चार्ज सिर्फ 8hr 45min में हो जाती है।

SpecificationsDetails
Range315 km
Battery26 kW
Charging Time8 hr 45 min by 15A socket
0-80% in 65 min with 25 kW DC charger
Power74 BHP
Torque170 Nm
Price12.49 lakh – 13.75 lakh

Tata Nexon EV – Affordable Electric Cars in india

सबसे आखरी में आती है Tata Nexon EV जो टाटा की सबसे पॉपुलर ईवी कार है। इसका लुक और इंटीरियर आपको जबरदस्त देखने को मिलेगा। बाकी सभी फीचर्स और सेफ्टी में यह कार सबसे आगे है।

Tata Nexon EV cheapest electric cars in india

Tata Nexon EV Specification

Tata Nexon EV थोड़ी महंगी कार होने वाली है जिसमें आपको दो रेंज देखने को मिलती हैं। अगर इसके बेस रेंज की बात करें तो 325 किलोमीटर और वही टॉप रेंज की बात करें तो 465 किलोमीटर तक होती है।

इसके बेस वेरिएंट 127 BHP Power और 215 Nm Torque जेनरेट करेगा और वहीं टॉप वैरियंट 145 BHP Power और 315 Nm Torque जनरेट करेगा।

इसके अलावा इस कार में कुछ अलग ही फीचर देखने को मिलेंगे जैसे कि – Hill Hold Assist, Wireless Smartphone Charger, Single pane Sunroof और Multi-level Regenerative Braking System भी दिया है।

Tata Nexon EV Price

इस कार की कीमत ऊपर बताई गई सभी Best Budget EV Cars के मुकाबले ज्यादा ही है जो की 14.74 – 19.94 लाख के बीच में रहती है।

यह भी पढ़े : Upcoming Electric Cars in India : 2024 में यह 4 इलेक्ट्रिक कार दिखाएगी अपना जलवा।

Tata Nexon EV Battery

Tata Nexon EV कार में 2 battery option (30kWh & 40kWh) मिलते है। चार्जिंग की बात करें तो 7.2kWh के चार्जर के साथ 10%-100% full charge होने में 6hrs का समय लगता है।

SpecificationsDetails
Range325 km & 465 km
Battery30 kWh & 40 kWh
Charging Time6 hr with 7.2 kW charger 10% – 100%
PowerBase Model – 127 BHP & Top Model – 145 BHP
TorqueBase Model – 215 Nm & Top Model – 315 Nm
Price14.74 lakh – 19.94 lakh

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply