Kinetic Luna Electric Features : आपने 1970 और 1980 के समय में सड़कों पर Kinetic Luna Electric देखी ही होगी उस समय इसने राज कर रखा था। और एक बार फिर वही लूना भारत में वापस आ रही है। हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक लूना की जिसे नए अवतार में काइनेटिक कंपनी ने मार्केट में Luna Moped को लॉन्च किया है। Kinetic Luna Electric 2024 में लॉन्च की गई है और भारतीय लोगों को Kinetic Luna Electric Price में काफी ज्यादा रहता देखने को मिल रही है।
इस बार जो लुना लॉन्च हो रही है इसका खर्च 10 पैसे प्रति किलोमीटर रहने वाला है क्योंकि इसे आप 100 किलोमीटर सिर्फ 10 रुपए में चला सकते हैं। क्योंकि इसमें 2 किलोवाट की लिथियम आयन बैट्री लगी हुई है। और Luna Electric Top Speed की बात करें तो 50 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड तक छू सकते हैं। बाकी Kinetic Luna Electric Feature में क्या-क्या देखने को मिलेगा और कितनी देर में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी इस बारे में इसकी पूरी जानकारी देखते हैं।
Kinetic Luna Electric Features
Motor | 2 kW |
Battery Pack | 2 kWh |
Charging Time | 4 hours |
Weight Carry Capacity | 150 kg |
Top Speed | 50 kmph |
Range | 110 kmph |
Kinetic Luna Electric Design
सबसे पहले अगर लूना के डिजाइन की बात करें तो इलेक्ट्रिक लूना का फ्रेम स्ट्रांग स्टील केसी ट्यूबलर का फ्रेम देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा इसके व्हील्स की बात करें तो 16 इंच के व्हील मिलते हैं।

इस लूना की खास बात यह है कि 150kg तक का भार उठा सकती है। इसके अलावा बाकी डिजाइन की बात करें तो इसकी जो हेडलाइट है वह round shape की हेलोजन हेडलाइट मिलने वाली है। बाकी स्कूटी की तरह इसमें भी आपको ब्रेक लॉक सिस्टम देखने को मिलेगा।
बाकी अगर इसके डिस्प्ले की बात करें तो यहां पर आपको फुल डिजिटल डिसप्ले मिलने वाली है। जिसमें स्पीड, बैटरी सब कुछ उस डिस्प्ले पर दिखाई दे जाएगा। इसी के साथ इसमें आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को भी मिल जाएगा।
Kinetic Luna Electric Performance
एक नजर अगर इलेक्ट्रिक लूना की परफॉर्मेंस के ऊपर डाले तो इसके अंदर 2 kWh की मोटर देखने को मिल जाती है। वही अगर टॉप स्पीड की बात करें तो 50 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड पर यह लूना चलाई जा सकती है।

Electric Luna Battery
आइये अब देखते हैं कि कितने घंटे में Kinetic Luna फुल चार्ज हो पाएगी और कितनी दूर तक हम फुल चार्ज में इसे ले जा पाएंगे। बात करे इसकी बैटरी की तो यहां पर आपको 2 kwh की लिथियम आयन बैट्री देखने को मिलेगी। जिसको चार्ज करने के लिए आपको पोर्टेबल चार्जर भी दिया जाएगा जोकि 10 एम्पीयर का होगा।

एक बार फुल चार्ज करने पर लुना 110 किलोमीटर रेंज तक चलाई जा सकती है। वही बात करेंगे इसकी बैटरी को चार्ज करने में कितना समय लगने वाला है तो Kinetic Luna Electric को सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज करके सड़कों पर दौड़ाई जा सकती है।
Luna Electric Safety
इलेक्ट्रिक लूना ने सेफ्टी के लिए भी काफी सारे फीचर्स को ऐड किया है जैसे की इसमें आपको ब्रेक लॉक सिस्टम देखने को मिल जाएगा। साथ ही दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं जिससे सेफ्टी का ज्यादा ध्यान रखा जा सके।

इन सबके अलावा इसमें आपको साइड स्टैंड सेंसर भी देखने को मिल जाता है जिसका मतलब है कि अगर आपका साइड स्टैंड नीचे है यह गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी।
Kinetic Luna Electric Price
पहले के समय में लूना काफी ज्यादा सड़कों पर देखने को मिलती थी जिसका इस्तेमाल खास कर पिछड़े इलाकों में ज्यादा किया जाता था इसीलिए इसकी कीमत को भी काफी मध्य नजर रखा गया है।
भारत में 2024 को लांच हुई लूना की कीमत 69,000 – 74,990 रुपए के आसपास है और सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप इसे EMI पर खरीदते हैं तो 36 महीने के लिए तो 1500-2000 तक की EMI आपको देनी होगी।