Gogoro Electric Scooter – यह भारत का पहला स्कूटर होगा जो बैटरी चार्ज करने की समस्या को करेगा ख़तम।

  • Post author:
You are currently viewing Gogoro Electric Scooter – यह भारत का पहला स्कूटर होगा जो बैटरी चार्ज करने की समस्या को करेगा ख़तम।

Gogoro Electric Scooter भारत में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाला है जो मिनटों में होगा चार्ज। मतलब अब आपको उसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि पेट्रोल पंप पर जाकर आपको फ्री में बैटरी बदलनी होगी।

जी हां आपने सही सुना Gogoro Electric Scooter जिसको reveal कर दिया गया है। फिलहाल यह कब भारत में आने वाला है उसका पता 2024 में चलेगा।

इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि HPL ने इसके साथ कोलैबोरेशन किया है। जिसका यह मतलब है कि बैटरी को लेकर कोई भी समस्या नहीं होगी और बड़े आराम से आप पेट्रोल पंप पर बैटरी बदल पाएंगे।

फिलहाल अभी सिर्फ B2B ( Business to Business ) के लिए ही इसे मार्केट में उतारा गया है। Gogoro Electric Scooter को आम जनता तक पहुंचने में थोड़ा सा समय लगने वाला है। इस स्कूटर में बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर से क्या अलग होने वाला है क्या बेहतर होने वाला है और क्या इसकी प्राइस रहने वाली है यह सब आपको आज जानने को मिलेगा।

Gogoro Electric Scooter Variants

सबसे पहले हम इसके वेरिएंट्स की और एक नजर डालते है तो यहां पर आपको इसके तीन वेरिएशन देखने को मिलेंगे।

  • crossover 250
  • crossover S
  • crossover 50

अब इन तीनों का अंतर आप उनके नाम से ही पहचान सकते हैं जैसे की –

  • क्रॉसओवर 250 में 2.5 KW की बैटरी लगी है। 
  • क्रॉसओवर 50 में आपको 5 KW की बैटरी देखने को मिलेगी। 
  • क्रॉसओवर एस है उसमें G2.2 मोटर मिलती है और सबसे बड़ी बैटरी का ऑप्शन जो की 6.4 और 7.4 किलोवाट की बैटरी रहती है।

Gogoro Electric Scooter Top Speed

दूसरे बैटरी स्कूटर्स के मुकाबले अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो यहां पर 60 किलोमीटर की टॉप स्पीड होगी। साथ ही 111 की रेंज देखने को मिलेगी।

Gogoro Electric Scooter
Gogoro Electric Scooter

Gogoro Electric Scooter Features

अगर आप कहीं जा रहे हैं या फिर आपके पास ज्यादा समान है। तो चिंता न करें क्योंकि इसमें 200 किलो तक की वेट हैंडलिंग कैपेसिटी है मतलब 200 किलो तक का सामान बड़े आराम से लेकर जा सकते हैं।

Gogoro Electric Scooter
Gogoro Electric Scooter
  • यहां पर बार-बार अपनी बैटरी चार्ज नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि यहां पर Gogoro ने HPL के साथ कोलैबोरेशन किया है। 
  • इसके साथ आपको इसकी मोबाइल एप्लीकेशन भी मिलेगी। 
  • इसमें seat removal का ऑप्शन भी है। 
  • इस scooter में आपको कई अलग-अलग कलर देखने को मिलेगा।

गोगोरो बैटरी स्कूटर में क्या अलग है ?

गोगोरो बैटरी स्कूटर में सबसे अलग चीज इसकी बैटरी है। अपने ओला बैटरी स्कूटर देखा ही होगा जिसे हमें इलेक्ट्रिसिटी के द्वारा चार्ज करना पड़ता है। लेकिन गोगोरो बैटरी स्कूटर में यह सुविधा है ही नहीं। हम बिना इलेक्ट्रिसिटी के भी अपनी बैटरी को चार्ज कर सकते हैं।

आपको स्कूटर को बस पेट्रोल पंप पर लेकर जाना है वहां पर बैटरी स्वाइप स्टेशंस लगे होंगे जिसकी सहायता से आपको अपनी स्कूटी की बैटरी को निकाल कर दूसरी बैटरी के साथ बदल लेना हैं।

Gogoro Electric Scooter
Gogoro Electric Scooter

अभी फिलहाल यह सुविधा केवल HPL के पेट्रोल पंप पर ही देखने को मिलेगी लेकिन आने वाले समय में शायद इसको सभी पेट्रोल पंप पर लगा दिया जायेगा। भारत के अंदर पहले भी यह तरीका लाया गया था लेकिन तब इसका कोलैबोरेशन किसी के साथ नहीं हुआ था लेकिन इस बार एचपीएल के साथ इसका कोलैबोरेशन किया जा रहा है जिसका मतलब है कि अब बैटरी से संबंधित कोई भी परेशानी आपको देखने को नहीं मिलेगी।

गोगोरो स्कूटी का मोबाइल एप्लीकेशन भी होगा

गोगोरो केवल स्कूटर ही नहीं बनता है बल्कि यह टेक मल्टी भी है इसीलिए यहां पर आपको एक एप्लीकेशन भी देखने को मिलेगी यानी कि आपका स्कूटर की खुद की एक एप्लीकेशन भी होगी जिसमें आप सिर्फ अपने मोबाइल से सारी चीजो को कंट्रोल कर पाएंगे।

Gogoro Electric Scooter
Gogoro Electric Scooter

एप्लीकेशन में कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे।

  • गाड़ी लॉक और ऑन करने के लिए एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • बैटरी की पूरी कंडीशन आपको एप्लीकेशन में देखने को मिल जाएगी। 
  • गाड़ी की लोकेशन भी आप एप्लीकेशन के जरिए देख सकते हैं।

Gogoro Electric Scooter Price in India

अभी के लिए फिलहाल गोप्रो स्कूटर को ही सिर्फ reveal किया गया है अगर बात करें इसके प्राइस की तो इसके बारे में अगले साल पता चल पायेगा।

आम आदमी कैसे खरीद सकता है ?

Gogoro Electric Scooter को खरीदने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा अभी के लिए केवल B2B ( Business to Business ) के लिए इसे उपलब्ध कराया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि 2024 तक इस कंजूमर के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply