Honda Activa Electric Scooter होंडा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही लॉन्च होगा। जाने इसकी कीमत ?

  • Post author:
You are currently viewing Honda Activa Electric Scooter होंडा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही लॉन्च होगा। जाने इसकी कीमत ?

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि यहां पर होंडा अगले साल 2024 में अपना पहला EV Scooter भारत में लॉन्च करने वाला है।

Honda कम्पनी जानीमानी ब्रांड है जिसके स्कूटर आप पहले ही देख चुके हैं और इस्तेमाल भी कर चुके है। इस बार Honda Activa Electric Scooter के साथ आने वाला है। जहां पर Fixed Battery और Swap Battery बैटरी दोनों के ही विकल्प उपलब्ध होने वाले हैं।

ऐसे में थोड़ा सबर करना आपके लिए बहुत अच्छा होगा क्योकि 2024 में Honda Activa Electric Scooter आपको मार्किट में खरीदने के लिए मिल जायेगा और जैसा की भारत में Honda कम्पनी पर सभी को भरोसा है और सभी जानते है कि होंडा जो भी अपना प्रोडक्ट पेश करता है उसमें गलती की कोई भी गुंजाइश नहीं रहती।

Honda Activa Electric Scooter कब लॉन्च होगा ?

Honda Activa Electric Scooter की तरफ से एक आर्टिकल सामने आया है जो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है। साथ ही यह आर्टिकल काफी वेबसाइट पर भी आ चुका है जिसमें यह कहा गया है कि US में 9 जनवरी से 12 जनवरी के बीच जो customer electronic show होता है। उसमें होंडा अपने EV स्कूटर को showcase करने वाला है। उस इवेंट में होंडा के आलावा और दूसरे कंपनियों के सभी अपकमिंग व्हीकल को दिखाया जाएगा।

Honda Activa Electric Scooter
Honda Activa Electric Scooter

और पिछले साल इसके सीईओ ने भी कन्फर्म किया था कि 2024 में Honda EV Scooter को लांच कर दिया जाएगा। जिसमें यह कहा था कि मार्च 2024 तक भारत में ईवी स्कूटर सड़कों पर दौड़ते मिलेंगे। लेकिन इसकी पुष्टि Honda Activa Electric Scooter होने के बाद ही होगी।

क्या होंडा में Battery Swap का ऑप्शन मिलेगा ?

भारत में जब भी Honda Activa Electric Scooter लॉन्च किया जाएगा तो होंडा कोशिश करेगा कि पहले वह अपना फिक्स बैटरी वाला मॉडल को ही भारत में उतरे उसके बाद स्वैप बैटरी वाले EV Scooter भी देखने को मिल जाएंगे।

Swap battery वाले स्कूटर को देखने में थोड़ा समय इसलिए लग सकता है क्योंकि होंडा पहले इसकी एबिलिटी पर भी काम करेगा। जिसमें जाहिर सी बात है कि swap battery वाले स्कूटर को मार्किट में आने में थोड़ा समय लग जायेगा।

Honda Activa Electric Scooter में कौन-कौन से फीचर्स रहने वाले हैं ?

अभी इसके फीचर्स के बारे में होंडा की तरफ से ज्यादा कोई खबर निकालकर नहीं आई है। लेकिन हाँ कुछ बातें हैं जो आप इसके बारे में जान सकते हैं –

  • इसकी जो स्पीड होगी वह आपको 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखने को मिल जाएगी। 
  • इसके रेंज की बात करें तो कम से कम लगभग 90-140 किलोमीटर तक हो सकती है। 
  • इसका जो डिस्प्ले होगा वह एक्टिवा की तरह रह सकता है। 
  • इसके फिक्स्ड बैटरी और स्वापरेबल बैटरी दोनों ही प्रकार के मॉडल देखने को मिलेंगे।

Honda Activa Electric Scooter की प्राइस कितनी होगी ?

देखिए अभी इसके प्राइस को लेकर होंडा की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं आई है। पहले इसका US में शोकेस होगा और उसके दौरान ही इसके बारे में बाकी जानकारी का पता चलेगा। जिसमें इसके बाकि फीचर्स का खुलासा होगा और साथ ही भारत में इसका क्या दाम रहने वाला है उसका पता चलेगा।

लेकिन अगर एक एक्सपेक्टेड प्राइस देखि जाए तो Honda Activa Electric Scooter का प्राइस एक नॉर्मल स्कूटी की कीमत के आसपास तक रहने वाला है। यानी की 120000 से 130000 के बीच में यह स्कूटी देखने को मिल सकती है। लेकिन इसकी असली कीमत क्या होगी वह ऑफिशियल जानकारी के बाद ही पता चल पायेगी।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply