टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये (सीक्रेट टिप्स) इस फॉर्मूले से बढ़ेगी टाइपिंग स्पीड।

  • Post author:
You are currently viewing टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये (सीक्रेट टिप्स) इस फॉर्मूले से बढ़ेगी टाइपिंग स्पीड।

अगर आप सरकारी एक्जाम या फिर किसी जॉब के लिए अपनी टाइपिंग स्पीड भढाना चाहते हो तो आज के हमहारे इस आर्टिकल Typing Speed Kaise Badhaye में आपको कुछ ऐसी trick और website के बारे में हम बताने वाले है जिससे आप 1 महीने के अंदर ही अपनी टाइपिंग को अधिक से अधिक बढ़ा सकते हैं।

आज के समय में ज्यादातर काम कंप्यूटर पर होने लगा है और ऐसे में आपकी Typing Speed Fast होना काफी जरूरी है। दरअसल कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड भढाना इतना मुश्किल भी नहीं जितना लगता है। अगर हम रोज प्रैक्टिस करें तो बहुत ही जल्द आपकी टाइपिंग तेज हो जाएगी लेकिन उसके लिए Typing Speed Kaise Badhaye के सही तरीके के बारे में आपको पता होना बहुत जरूरी है।

और तभी जाकर हम अपनी Typing Speed Fast कर पाएंगे। जब हमें यह पता हो की टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए। अगर देखा जाए तो एक सामान्य टाइपिंग स्पीड 30 से 40 WPM की होती है और आपने अक्सर सरकारी परीक्षाओं में भी देखा होगा कि वहां पर हिंदी टाइपिंग के लिए 30 WPM और इंग्लिश टाइपिंग के लिए 35 WPM की स्पीड मांगी जाती है। इस आर्टिकल में बताई गई सभी ट्रिक के जरिए आपके लिए Typing Speed Tez करना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा।

Typing Speed Kitni Honi Chahiye – टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए ?

टाइपिंग स्पीड के साथ आपकी accuracy भी काफी अच्छी होनी चाहिए। फिलहाल अगर टाइपिंग स्पीड की बात करें तो 40 से 50 WPM की टाइपिंग स्पीड को अच्छी स्पीड माना जाता है। लेकिन आपने कुछ सरकारी परीक्षाएं देखी होगी जिसमें इससे कम टाइपिंग स्पीड मांगी जाती है।

अगर आप एक स्टूडेंट है फिर तो आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि काई सारे सरकारी एग्जाम में टाइपिंग स्पीड टेस्ट होता है।जिसमें हिंदी टाइपिंग के लिए 30 WPM और इंग्लिश टाइपिंग के लिए 35 WPM के अंदर टाइपिंग करनी होती है।

Typing Speed Kaise Badhaye (Best Tipes)

Typing करते समय कैसे बैठे

टाइपिंग करते समय सबसे पहली बात जो ध्यान में रखनी होती है की आप सही तरीके से बैठे हैं या फिर नहीं। अगर आपके बैठने का तरीका ही गलत है तो आप ज्यादा देर तक टाइपिंग नहीं कर पाएंगे।

typing speed kaise badhaye

टाइपिंग करते समय आपको सीधा होकर बैठना होगा और कंप्यूटर की स्क्रीन आपके सामने होनी चाहिए न ही ज्यादा नीचे और न ही ज्यादा ऊपर। इस तरीके से आप देर तक और जल्दी टाइपिंग कर पाएंगे।

Keyboard के Buttons को याद रखे।

टाइपिंग शुरू करते समय आपको कीबोर्ड के हर एक बटन के बारे में पता होना चाहिए कि कौन सा बटन कहां पर है। अगर आपके दिमाग को यह पता होगा कि कौन सा बटन कहां पर है तो आपको बार-बार कीबोर्ड देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप बिना देखे भी ज्यादातर सही अक्षर टाइप कर पाएंगे।

Keyboard पर उंगलियां कैसे रखे।

Typing Speed Kaise Badhaye इसके लिए कीबोर्ड पर टाइप करते समय आपकी उंगलियों की स्थिति सही जगह पर होनी चाहिए। टाइप करते समय आपको अपनी सभी 10 उंगलियों का इस्तेमाल करना होता है। जिसे आपको कुछ इस प्रकार रखना होगा –

  • Left Hand: लेफ्ट हैंड की उंगलियों को ASDF वाले alphabets पर रखे।
  • Right Hand: राइट हैंड की उंगलियों को JKL; वाले alphabets पर रखे।
typing speed kaise badhaye

कौन सा कीबोर्ड इस्तेमाल करें।

शुरुआती समय में टाइपिंग के लिए आपको ऐसा कीबोर्ड चुनाव करना होता है जिसके बटन बड़े और वर्ड्स उबरे होने चाहिए। जिससे टाइप करते समय आपको कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े और आपकी सारी उंगलियां सही जगह बैठ सके। वहीं अगर आप ऐसा कीबोर्ड लेते हैं जिसके बटन काफी छोटे हैं तो आपको टाइपिंग करते समय दिक्कत आ सकती है। एक बार जब आपकी टाइपिंग अच्छी हो जाए तब आपके लिए किसी भी कीबोर्ड से टाइपिंग कर पाना आसान होगा।

बिना कीबोर्ड पर देख टाइपिंग कैसे करें ?

कई लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ स्क्रीन पर देख कर टाइप करते हैं लेकिन अगर आप टाइपिंग करना सीख रहे है। तो शुरू-शुरू में कीबोर्ड पर देखकर ही टाइपिंग करे। लेकिन जैसे-जैसे टाइपिंग तेज होती जाए तो स्क्रीन पर कम और मॉनिटर पर ज्यादा देखकर टाइपिंग करना शुरू कर दें।

टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाए। (आसान तरीका) How to Increase Typing Speed in Hindi

एक सबसे मजेदार तरीका है टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने का कि आप गेम खेल कर अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं। आजकल इंटरनेट पर काई सारे ऐसे फ्री टाइपिंग गेम्स है जिन्हें खेलते-खेलते भी आप अपनी टाइपिंग स्पीड को तेज कर सकते हैं।

यह सारे गेम फ्री में उपलब्ध है जिसमें आपको स्क्रीन पर अल्फाबेट दिखेंगे और आप जैसे-जैसे टाइप करते जाएंगे वैसे-वैसे वह गेम चलता रहेगा।ऐसा ही एक गेम है Ztype Game जिसमें स्क्रीन पर दिख रहे words को टाइप करना होगा और गेम चलती जाएगी।

Free Typing Speed Test Online

अगर आप सरकारी परीक्षा के लिए टाइपिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो जिस प्रकार का टाइपिंग टेस्ट सरकारी परीक्षा के दौरान लिया जाता है। वैसा ही टेस्ट देकर आप अपनी टाइपिंग स्पीड की प्रैक्टिस कर सकते हैं। जिस टेस्ट में आपको एक पैराग्राफ दिया जाएगा और साथ में टाइम भी चलता रहेगा। इसके लिए आप Free Typing Speed Test Online Websites पर जाकर प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Typing Speed Test Game & Websites

हर किसी को लगता है की हमारी टाइपिंग स्पीड काफी अच्छी है। इसको अच्छी तरह जानने के लिए आप ऑनलाइन स्पीड टाइपिंग टेस्ट दे सकते है। जिससे यह पता चल जाएगा की 1 मिनट में आप कितने वर्ड टाइप कर पा रहे हैं। नीचे कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताया है जिस पर आप प्रेक्टिस करके अपनी टाइपिंग स्पीड पता कर सकते हैं।

  • Typing master
  • Type Racer
  • Typing Club
  • Key Hero
  • Online Typing Test
  • Free Typing Test

Shortcut Keys for Fast Typing

कीबोर्ड की कुछ ऐसी शॉर्टकट कीस होती है जिसका इस्तेमाल करके आप फास्ट टाइपिंग कर सकते हैं।

CommandShortcut Keys
CopyCtrl + C
PasteCtrl + V
CutCtrl + X
Select AllCtrl + A
Move Right direction one word at a timeCtrl + Right Arrow Key
Move Right direction one word at a timeCtrl + Left Arrow Key

FAQ’s

प्रश्न 1) 1 मिनट में कितनी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए ?

उत्तर 1) यदि आप हिंदी टाइपिंग करते हैं तो 1 मिनट में 30 WPM और इंग्लिश टाइपिंग के लिए 35 WPM स्पीड होनी चाहिए।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में बताई गई सभी ट्रिक और मेथड के जरिये आप लोगो को यह समझ में आ गया होगा कि अपनी Typing Speed Kaise Badhaye और जल्दी टाइपिंग करते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखें। एक बात का ध्यान जरूर रखें की टाइपिंग स्पीड एक दिन में तेज नहीं होती है इसलिए रोजाना इसका प्रयास करते रहे।

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply