Agniveer Airforce Recruitment 2024 : 12वी पास वाले भी करे अप्लाई। जाने कितनी होगी अग्निवीर की सैलेरी और फॉर्म फीस।

  • Post author:
You are currently viewing Agniveer Airforce Recruitment 2024 : 12वी पास वाले भी करे अप्लाई। जाने कितनी होगी अग्निवीर की सैलेरी और फॉर्म फीस।

Agniveer Airforce Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन आ चुका है जिसमें बताया गया है कि आवेदन 17 जनवरी 2024 से शुरू कर दिए जाएंगे और इसकी परीक्षा 17 मार्च 2024 को करवाई जाएगी। जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।

Agniveer Airforce Recruitment 2024

Airforce Agniveer Recruitment 2024 के तहत 3500 पदों पर भर्ती की जाएगी। जसिका फॉर्म भरने के लिए आपका 12th पास होना जरूरी है। अब ऐसे में अगर आप भी इस भर्ती में सिलेक्शन पाना चाहते हैं तो उससे पहले यह जानना जरूरी है की क्या रहने वाली है इसकी चरण प्रक्रिया और किस तरह का पेपर आने वाला है।

Airforce Agniveer Qualification

एयर फोर्स अग्निवीर 2024 की भर्ती में आवेदन करने के लिए छात्रों के पास कौन सी डिग्री होनी चाहिए।

साइंस सब्जेक्ट में आवेदन के लिए Qualification

  • 10+2 Intermediate (Math, Physics, English with 50%) & (50% marks in English)
  • 3 year Diploma in (ME/EE/Electronics/Automobile/CS/IT/Instrumentation Technology) with 50%
    marks & 50% marks in English in Diploma
  • 2 year vocation course with Non Vocation Subjects Physics & Math with 50% marks & (with 50% in
    English)

नॉन साइंस सब्जेक्ट में आवेदन के लिए Qualification

  • 10+2 Intermediate with 50% marks & (50% marks in English)
  • 2 year vocation course with 50% marks & (50% marks in English)

Airforce Agniveer Age Limit

अग्निवीर वायुसेना का फॉर्म भरने के लिए आपकी आयु 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच होनी चाहिए।

Airforce Agniveer Form Fees

जो छात्र अग्निवीर एयरफोर्स में आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए आवेदन शुल्क –

  • Gen / OBC – 250/-
  • SC / ST – 250/-

यह भी पढ़े : Agniveer Airforce Previous Year Paper in Hindi – अग्निवीर वायुसेना की तैयारी के लिए पुराने पेपर।

Airforce Agniveer Selection Process

एयर फोर्स अग्निवीर भारती 2024 में उमीदवारो के सिलेक्शन के लिए 4 प्रक्रिया राखी जाएँगी। जिसमे written exam, Physical Test, Medical Test, Documentation Verification शामिल होंगे।

Airforce Agniveer Exam Pattern

Science वाले छात्रों के लिए Exam Pattern

  • पेपर करने के लिए 60 min का समय मिलेगा। 
  • परीक्षा में सभी प्रश्न सीबीएसई 12th विषय से होंगे। 
  • इस पेपर में इंग्लिश, मैट्रिक्स, फिजिक्स से प्रश्न आएंगे। 
  • इसका पेपर 70 मार्क्स का होगा और 70 प्रश्न होंगे।

Other Subjects के लिए Exam Pattern

  • जो साइंस वाले नहीं है उन छात्रों के लिए 45 मिनट का पेपर होगा। 
  • इस पेपर में दो विषय से प्रश्न आएंगे रीजनिंग और इंग्लिश। 
  • इसका पेपर 50 मार्क्स का होगा और 50 प्रश्न होंगे।

सभी subjects के लिए Exam Pattern

  • यहां पर सभी सब्जेक्ट के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • पूरा पेपर करने के लिए 85 मिनट का समय मिलेगा। 
  • इसके अंदर साइंस और नॉन साइंस दोनों ही पेपर के सब्जेक्ट से प्रश्न आएंगे। 
  • इसका पेपर 100 मार्क्स का होगा और 100 प्रश्न होंगे।

Indian Airforce Agniveer Admit Card

अग्निवीर एयरफोर्स की परीक्षा 17 मार्च 24 को होगी तो उम्मीद कर सकते हैं कि इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर एडमिट कार्ड 10 से 15 मार्च 2024 के बीच में आ जाएगा।

यह भी पढ़े : Upcoming Govt Jobs 2024 – जनवरी 2024 में आएगी यह वैकेंसी। जाने फॉर्म भरने की अंतिम तारीख।

Indian Airforce Agniveer Result

अग्निवीर एयरफोर्स रिजल्ट के बारे में नोटिस मैं नहीं बताया गया है लेकिन परीक्षा से कम से कम 2 से 3 महीने बाद इसका रिजल्ट देखा जा सकता है।

Airforce Agniveer Salary

एक बार अगर उम्मीदवार अग्निवीर एयरफोर्स की पद पर सेलेक्ट हो जाता है तो हर साल उसको 30,000 सैलरी दी जाएगी लेकिन उम्मीदवार को इन हैंड सैलेरी ₹21,000 मिलेगी। लेकिन हर साल 10% सैलरी बड़ा कर दी जाएगी।

Airforce Agniveer Holidays

अग्निपथ एक डिफेंस भर्ती है तो यहां पर आपके पूरे साल में केवल 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। यदि कोई आपातकालीन समस्या है या फिर स्वस्थ से संबंधित समस्या है तो उसके लिए छुट्टी ले सकते हैं।

यह भी पढ़े : UP Police Constable Vacancy 2024 : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है? और क्या योग्यता मांगी जाती है। जाने पूरी डिटेल्स।

अगर आपने अभी हाल ही में 12वी पास की है तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका है Agniveer Airforce Recruitment 2024 में फॉर्म भरने का और आप इस एग्जाम की तैयारी करके Agniveer Airforce में भर्ती हो सकते हो तो यह सुनहरा मौका हाथ से ना जाने दे और आज ही Agniveer Airforce Recruitment 2024 का फॉर्म भरे।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply