LDC Full Form in Hindi – जाने एलडीसी की सैलरी, कार्य, और जॉब के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing LDC Full Form in Hindi – जाने एलडीसी की सैलरी, कार्य, और जॉब के बारे में।

काफी सारे ऐसे विद्यार्थी है जिन्हें एलडीसी का मतलब नहीं पता होता है तो अगर आप भी उनमें से जिन्हें LDC Full Form in Hindi के बारे में नहीं पता तो आज इस आर्टिकल के जरिए आपको एलसीडी फुल फॉर्म क्या है, उसके बारे में बताने वाले हैं। साथ ही एलडीसी का क्या कार्य होता है उसकी भी चर्चा करेंगे।

LDC Full Form in Hindi के बारे में बताने से पहले हम आपको बता दें कि एलडीसी एक क्लर्क लेवल की पोस्ट होती है। जो आपको सभी अलग-अलग डिपार्टमेंट में देखने को मिलती है। जैसे कि – बैंक मंत्रालय, भारतीय सेना, पुलिस विभाग इत्यादि।

यदि आपने 12वीं कर रखी है और आपकी टाइपिंग भी अच्छी है, तो आप एलडीसी बन सकते हैं। आइये जानते हैं की एलसीडी क्या होता है और एलडीसी फुल फॉर्म का मतलब क्या है।

LDC Kya Hai – एलडीसी क्या होता है ?

एलडीसी ग्रुप-सी की जॉब होती है और इसे हम क्लर्क की जॉब भी कह सकते हैं। लगभग हर साल इसकी भर्ती अलग-अलग डिपार्टमेंट में निकाली जाती है।

जैसे – पुलिस, इनकम टैक्स, बैंक, CBI, Indian Post Office etc. वहीं पर सभी डिपार्टमेंट में एलडीसी का कार्य लगभग एक सामान्य रहता है। जैसे की – daily task करना, फाइल्स और डॉक्यूमेंट का रिकॉर्ड बनाना, टाइपिंग करना। इसी के साथ एलडीएस बनने के लिए 12th पास होना जरूरी है और साथ ही कंप्यूटर टाइपिंग भी अवश्य आनी चाहिए।

LDC Full Form in Hindi

आईये जानते है LDC Full Form क्या होता है। यहां पर एलडीसी का मतलब “Lower Division Clerk” है और बात करें एलडीसी फुल फॉर्म इन हिंदी की तो इसे हिंदी में “श्रेणी लिपि” कहते है।

LDC Eligibility

  • उम्मीदवार का 12th पास होना जरूरी है। जिसमें किसी भी stream के साथ 12th होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर ज्ञान के बारे में भी पता होना चाहिए।
  • इसके अलावा कंप्यूटर पर English Typing Speed – 35 WPM और Hindi Typing Speed – 30 WPM आनी चाहिए।
  • इसी के साथ उम्मीदवार के पास Diploma in Computer Application का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

एलडीसी क्या काम करता है ?

पद पर सिलेक्शन हो जाने के बाद एलडीसी का क्या काम होता है आईए देखते हैं।

  • एक एलडीसी का कार्य डाटा एंट्री करने का होता है जिसमें सभी डाटा का रिकॉर्ड बनाकर रखना होता है।
  • कार्यालय में फाइल्स, डाक्यूमेंट्स का रिकॉर्ड मेंटेन करने का कार्य।
  • बाकी कर्मचारियों की सैलरी रिकॉर्ड मैनेजमेंट का कार्य देखना।
  • कोई पत्र आए तो उसको संभाल के रखना और साथ ही ऑफिसियल लेटर, नोटिस टाइप करना।
  • यदि किसी को मेल भेजना हो तो वह भी एलडीसी ही भेजता है।

LDC Selection Process

यदि आप भी एलडीसी बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको रिटर्न टेस्ट और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट को निकालना होगा।

Written Exam

पहले लिखित परीक्षा करवाई जाती है जिसमें इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस से प्रश्न पूछे जाते हैं और इसका पेपर 200 प्रश्न का होता है।

Computer Typing Test

इसमें विद्यार्थी को कंप्यूटर पर हिंदी या इंग्लिश में टाइपिंग करके दिखाना होता है। यदि आप इंग्लिश टाइपिंग करते हैं तो 35 WPM की स्पीड होनी चाहिए और अगर हिंदी टाइपिंग करते हैं तो 30 WPM की स्पीड होनी चाहिए।

LDC Salary – एलडीसी को कितनी सैलरी मिलती है ?

यदि आप एलडीसी के पद पर नियुक्त किए जाते हैं, जो कि ग्रुप-सी की जॉब होती है। तब शुरुआती समय में आपकी जो सैलरी होगी वह 20,000 से 35,000 के आसपास होगी।

LDC Full Form in Hindi

इसके अलावा सैलरी इस पर निर्भर करती है कि आप किस शहर में और किस डिपार्टमेंट के अंतर्गत posted किए गए हैं। बाकी अन्य सरकारी नौकरियों की तरह LDC के पद पर भी आपको अन्य सुविधाएं प्रदान करी जाएगी और साथ में सभी अलाउंस भी मिलेंगे।

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply