दोस्तों अगर आप भी बैंक मैनेजर बनना चाहते हो और आपको नहीं पता कि Bank Manager Kaise Bane तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बैंक मैनेजर बनने की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
दरअशल आजकल इंजीनियरिंग और डॉक्टर के बदले बैंकिंग सेक्टर में लोग जाना ज्यादा पसंद करने लगे है क्योंकि यहां पर financial सुविधा ज्यादा देखने को मिलती है। इसीलिए आजकल class 12th का बच्चा भी जानना चाहता है कि 12th के बाद Bank Manager Kaise Bane या फिर 12th के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए।
लेकिन उन बच्चों को यह नहीं पता होता कि किसी भी बैंक में 12th के बाद बैंक मैनेजर नहीं बन सकते और न ही ग्रेजुएशन के बाद बैंक मैनेजर बन सकते हैं। यहां तक बैंक मैनेजर की कोई परीक्षा भी नहीं होती और न ही प्राइवेट बैंक में जाकर सीधा बैंक मैनेजर बन सकते हैं।
तो फिर अब यही सवाल आता है कि Bank Manager Kaise Bane तो यहां पर हम बताना चाहेंगे कि इसके लिए PO की परीक्षा देनी होती है और PO की परीक्षा के बाद बाकी क्या-क्या करना होता है जिसके जरिए हम बैंक मैनेजर बन पाते हैं उसकी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताइए है। जहां पर प्राइवेट बैंक मैनेजर कैसे बने और गवर्नमेंट बैंक मैनेजर कैसे बने इन दोनों ही बैंकों के ऊपर विस्तार से समझाया है। तो उम्मीद करते हैं कि आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े।
बैंक मैनेजर क्या काम करता है ?
बैंक मैनेजर अपने पद पर रहकर क्या कार्य करता है और क्या-क्या उसकी जिम्मेदारी होती है, आईये जानते है।
- बैंक के अंतर्गत पुरे दिन में जितने भी लेन-देन से सम्बंधित कार्य हुए है उनको सुनश्चित करना।
- बैंक में जितने भी अलग-अलग डिपार्टमेंट होते हैं उन सभी में क्या कार्य हो रहा है, कैसे कार्य हो रहा है इन सबको देखना।
- बैंक की पूरी सिक्योरिटी जैसे कि गार्ड, कैमरा, लॉकर रूम इन सब को इंश्योर करना भी बैंक मैनेजर का ही कार्य होता है।
- अगर किसी कस्टमर को बड़ा लोन लेना है या फिर बड़ी रकम बैंक से निकलना है या फिर बड़ी रकम बैंक में जमा करनी है तो उसको पहले बैंक मैनेजर के द्वारा सुनिश्चित किया जाता है।
- बैंक के सभी टारगेट को पूरा करवाने की जिम्मेदारी बैंक मैनेजर की ही होती है। जिसमें हर एक कर्मचारी के टारगेट को बैंक मैनेजर ही देखता है कि वह समय से पूरे हुए हैं या फिर नहीं।
- किसी भी कस्टमर की कोई भी प्रॉब्लम हो उसका निवारण करना बैंक मैनेजर का काम होता है।
- हर कस्टमर से बैंक का कर्मचारी ठीक से बात करें इसकी जिम्मेदारी भी बैंक मैनेजर की ही होती है।
Bank Manager Eligibility
- बैंक मैनेजर बनने के लिए पहले PO एग्जाम देना होता चाहिए है जिसमें आवेदन के लिए ग्रेजुएशन डिग्री (with 60%) चाहिए होती है।
- ग्रेजुएशन डिग्री में बीएससी, बीकॉम, बीएटीसी या कोई भी ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ आप आवेदन कर सकते हैं।
- क्लास 12th में कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स कोई भी स्ट्रीम ले सकते है।
Bank Manager Kaise Bane after 12th
फिलहाल अभी हमने आपको बताया कि प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक इन दोनों में बैंक मैनेजर कैसे बनते हैं। लेकिन क्लास 12th के बाद Bank Manager Kaise Bane और कितने साल लगते हैं आइये यह भी जानते है।
Step 1
अगर आप 12th के बाद बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो जरूरी नहीं की 12th में कॉमर्स ही ले। बल्कि साइंस स्ट्रीम के साथ भी बैंक मैनेजर की पोस्ट तक पहुंच सकते हैं। तो आप 12th में किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई कर सकते हैं।
Step 2
12th के बाद ग्रेजुएशन करना होगा क्योंकि बैंक में परीक्षा के लिए ग्रेजुएशन मांगा जाता है। ग्रेजुएशन के लिए किसी भी सब्जेक्ट को चुन सकते जैसे – बीकॉम, बीए, बीएससी, बीटेक इन में से किसी से भी आप पढ़ाई कर सकते हैं।
लेकिन ग्रेजुएशन में 60% अंक होने चाहिए। इसके अलावा रेगुलर या फिर डिस्टेंस लर्निंग इन में से किसी से भी ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं और कोई भी सब्जेक्ट चुन सकते हैं।
Step 3
ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद अगर आप चाहे तो कोई कंप्यूटर कोर्स भी कर सकते हैं, जैसे की – CCC, DCA क्योकि इस पोस्ट के लिए कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। तो अगर आपको कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है तो यह कोर्स करें वरना रहने दे।
Step 4
अब आपको सबसे पहले बैंक पीओ परीक्षा में आवेदन करना होगा। बैंक पीओ फॉर्म आईबीपीएस और एसबीआई दोनों के द्वारा निकाले जाते है बैंक पीओ के लिए आपको प्रीलिम्स, मैन्स और इंटरव्यू को भी निकालना होता है।
Step 5
बैंक पीओ बनने के बाद दो से तीन साल तक आपको बैंक पीओ के पद पर काम करना होगा उसके बाद आपको असिस्टेंट मैनेजर बना दिया जाएगा।
Step 6
असिस्टेंट मैनेजर बनने के बाद कम से कम दो से तीन साल के भीतर प्रमोशन कर दिया जाएगा और तब जाकर बैंक मैनेजर का पद मिलेगा। याद रखे कि आप सीधा बैंक मैनेजर नहीं बन सकते है। पहले आप बैंक पीओ फिर असिस्टेंट मैनेजर और फिर बैंक मैनेजर बन पाएंगे।
Government Bank Manager Kaise Bane
यदि आप सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर बनना चाहते हो तो उसके लिए आपको आईबीपीएस या एसबीआई के द्वारा कराई गई PO की परीक्षा को निकालना होगा।
दरअशल किसी भी सरकारी बैंक में आप सीधा बैंक मैनेजर नहीं बन सकते है इसलिए आईबीपीएस और एसबीआई दोनों अलग-अलग परीक्षा आयोजित करवाती है। पूरी प्रक्रिया क्या होगी आइये उसको जानते है।
Step 1
सबसे पहले आपको आईबीपीएस या एसबीआई पोओ परीक्षा में आवेदन करना होगा।
Step 2
पोओ का फॉर्म भरने के बाद इसके प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू तीन राउंड में परीक्षा करवाई जाएगी।
Step 3
तीनों परीक्षा निकालने के बाद आपका पोओ पद पर सिलेक्शन हो जाएगा।
Step 4
पोओ पद पर पहुंचने के 3 साल बाद आपको असिस्टेंट मैनेजर बना दिया जाएगा।
Step 5
असिस्टेंट मैनेजर बनने के लगभग 2-3 साल के बाद बैंक मैनेजर के पद पर प्रमोशन कर दिया जाएगा।
Private Bank Manager Kaise Bane
सरकारी के अलावा भी कई सारे प्राइवेट बैंक होते हैं जैसे कि – एचडीएफसी, एक्सिस, ICICI, यू को इन सभी बैंक में भी आप बैंक मैनेजर की पोस्ट पर जा सकते हैं। लेकिन प्राइवेट बैंक में भी बैंक मैनेजर बनने के लिए पहले PO एग्जाम देना होगा पूरी प्रक्रिया क्या है आईए जानते हैं।
- किसी भी प्राइवेट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर करियर ऑप्शन में जाकर चेक करें।
- यहां पर आपको प्राइवेट बैंक के द्वारा निकाली गई सभी भर्तियों की जानकारी मिल जाएगी।
- प्राइवेट बैंक पीओ की भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
- बैंक पोओ भर्ती में अप्लाई करने के बाद आपका एग्जाम होगा। एग्जाम निकालने के बाद पहले कुछ समय के लिए पोओ की ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
- ट्रेनिंग के बाद कुछ साल तक पोओ की सर्विस देनी होगी उसके बाद असिस्टेंट मैनेजर बना दिए जाएंगे और फिर कुछ सालों में आप बैंक मैनेजर बना दिए जाएंगे।
Bank Manager Salary Kitni Hoti Hai
हर बैंक में बैंक मैनेजर की सैलरी अलग-अलग होती है क्योंकि यह निर्भर करती है बैंक के ऊपर और बैंक किस लोकेशन में है उसके ऊपर
Private Bank Manager Salary
किसी भी प्राइवेट बैंक में अगर आप बैंक मैनेजर बनते हैं तो एक औसत सैलरी जो दी जाएगी वो 4.5 Lakhs to ₹ 18.0 Lakhs.सालाना सेलरी दी जाती है।
Government Bank Manager Salary
सभी सरकारी बैंक मैनेजर की सैलरी एक समान नहीं होती। तो अगर एक औसत वेतन की बात करें तो ₹ 0.4 Lakhs to ₹ 15.0 Lakhs सालाना सैलेरी होती है।
Bank Manager Promotion List
बैंक पीओ से लेकर बैंक मैनेजर तक का सफर आसान होता है लेकिन बैंकिंग सेक्टर में बैंक मैनेजर के बाद भी कई सारे प्रमोशन होते हैं। लेकिन वह सारे प्रमोशन एग्जाम और इंटरव्यू के द्वारा मिलते हैं। तो आईए देखते हैं बैंकिंग सेक्टर में मैनेजर पद के बाद कितने प्रमोशन दिए जाते हैं।
Bank Manager Promotion List |
---|
Senior Manager |
Chief Manager |
Assistant General Manager |
Deputy General Manager |
General Manager |
Executive Manager |
Chairman & Managing Director |
बैंक मैनेजर को कौन सी सुविधा मिलती है
वैसे ही बैंक अपने हर कर्मचारी को अच्छी सुविधा देता है लेकिन जब आप बैंक मैनेजर के पद पर पहुंच जाते हैं तब यह सुविधा बढ़ जाती है जैसे की आपको निचे सभी सुविधाओं के बारे में बताया गया है।
DA | HRA |
---|---|
Special Allowance | City Compensatory Allowance |
Petrol Allowance | Telephone Expense |
Entertainment Expense | Leased Accommodation |
New Pension Scheme | Medical Aid |
Cleaning Material Expense | Travelling Allowance |
Conclusion
आज का हमारा यह आर्टिकल Bank Manager Kaise Bane के ऊपर था। जिसमें हमने सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने और 12th के बाद Bank Manager Kaise Bane इन सभी के ऊपर विस्तार में जाना है। तो उम्मीद करते हैं कि आपको आज के आर्टिकल के जरिए पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि इसके अलावा आप बैंक पीओ पुराने पेपर की पीडीएफ चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :
- Upcoming Govt Jobs 2024 – जनवरी 2024 में आएगी यह वैकेंसी। जाने फॉर्म भरने की अंतिम तारीख।
- BSc Ke Baad Kya Kare बीएससी के बाद नौकरी और करियर ऑप्शन।
- Personality Development Tips यह 9 टिप्स आपकी पर्सनालिटी को पूरी तरह बदल देगी।
- MBA Kitne Saal Ka Hota Hai : एमबीए कोर्स कितने साल का होता है? | जाने पूरी जानकारी।