Realme अपने narzo series में एक नया फोन Realme Narzo 70 Pro जल्द ही launch करने वाला है जहां पर Realme Narzo 70 Pro Launch Date को भी रियलमी ने कंफर्म कर दिया है। इसी के साथ कुछ स्पेसिफिकेशन भी निकाल कर सामने आ रही है, जिसकी हम यहां बात करने वाले हैं। बाकी Realme Narzo 70 Pro Price in India क्या रहने वाली है वह भी देखेंगे और डिस्काउंट लगने के बाद कितने में हमें यह फोन मिल सकता है उसके ऊपर भी चर्चा करेंगे।
Realme Narzo 70 Pro Launch Date की बात करें तो यह फोन भारत में 19th March 2024 को दोपहर 12:00 लॉन्च किया जाएगा।जिसको रियलमी ने खुद ऑफीशियली अनाउंस कर दिया है और इसकी सेल अमेज़न पर सुरु होगी।
Realme Narzo 70 Pro Launch Date in India
जो लोग यह फोन लेने का सोच रहे है वह थोड़ा इंतजार कर ले क्योंकि यहां पर Realme ने Narzo 70 Pro Launch Date अनाउंस कर दी है जो की 19th March 2024 at 12 Noon को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Realme Narzo 70 Pro Specification
Realme Narzo 70 Display
रियलमी नरजो फोन में 6.67 की AMOLED Display दिया होगा। जो की 120 Htz refresh rate FHD Display के साथ आने वाला है। इसी के साथ स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400×1080 का है।
Realme Narzo 70 Processor
रियलमी ने इसके प्रोसेसर को लेकर अभी कुछ भी कंफर्मेशन नहीं दी है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें Mediatek Dimensity 7050 5g या फिर Snapdragon 7s gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
लेकिन ज्यादातर उम्मीद यह लगाई जा रही है कि इसमें Mediatek Dimmesity 7050 5g प्रोसेसर ही दिया जा सकता है। फिलहाल इसके बारे में लॉन्च वाले दिन ही कंफर्म बताया जाएगा कि कौन सा प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
Realme Narzo 70 Sensors
इस फोन में आपको बहुत ही कमाल के सेंसर मिलने वाले हैं जहां पर सबसे पहले टचस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। इसी के साथ rain water touch sensor दिया होगा और इतना ही नहीं बल्कि creative air gesture भी इस फोन में दिया है।
Realme Narzo 70 Camera
एक बार अगर इसके कैमरे के ऊपर नजर डाली जाए तो यहां पर रियलमी ने ऑफीशियली रिवील कर दिया है कि 50MP का Sony IMX890 OIS सेंसर के साथ प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रावायलेट कैमरा और 2MP का macro camera रहने वाला है।
सेल्फी कैमरा की बात करें तो यहां पर रियलमी नरजो 70 प्रो में 16MP का जबरदस्त सेल्फी कैमरा देने वाला है।
Realme Narzo 70 Battery
वहीं अगर इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है। उसके अलावा 67W की फास्ट चार्जिंग भी होगी और बॉक्स में फास्ट चार्जर भी देखने को मिल जायेगा।
Realme Narzo 70 Pro Price in India
Realme Narzo 70 Pro Price की बात करें तो यह फोन आपको लगभग 21,000 से 22,000 तक देखने को मिल सकता है। शायद बैंक ऑफर या डिस्काउंट लगाकर इसकी कीमत 20,000 के आस पास जा सकती है।
Sales Offer Reveal
इसकी सेल अमेज़न पर सुरु होगी जहा पर अगर आप फ़्लैश सेल में फ़ोन परचेस करते है तो आपको 2000 का डिस्काउंट मिल सकता है।
अगर आप अपने किसी पुराने स्मार्टफोन के बदले रियलमी नराजो को खरीदते है तो यहां पर आपको 2000 का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा।
जिससे आप फोन को और सस्ते में खरीद पाएंगे। अभी के लिए केवल इसी offer को ऑफीशियली अनाउंस किया गया है। बाकी फोन लांच होने पर और कौन-कौन से कार्ड ऑफर देखने को मिलते हैं वह बाद में ही पता चल पाएगा।
Mobile Name | Realme Narzo 70 Pro 5G |
---|---|
Processor | Mediatex Dimensity 7050 (expected) |
Display | 6.67” |
Primary Camera | 50MP+8MP+2MP |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5000mAh |
Fast Charging | 47W |
Launch Date | 19th March, 2024 |
Price | 21,000 – 22,000/- (expected) |
यह भी पढ़े :