Ram Mandir Donation: राम मंदिर में पैसे दान करने का सही तरीका।

  • Post author:
You are currently viewing Ram Mandir Donation: राम मंदिर में पैसे दान करने का सही तरीका।

Ram Mandir Donation Process : आगर आप अयोध्या राम मंदिर न जाकर भी घर बैठे दान करना चाहते है लेकिन आपको यह नहीं पता कि राम मंदिर में डोनेशन कैसे करें तो यहां पर हम उसी की पूरी प्रक्रिया के ऊपर बात करने वाले हैं। इसके अलवा जरूरी नहीं है कि राम मंदिर निर्माण के लिए ही डोनेशन किया जाये बल्कि राम मंदिर में कई और भी डोनेशन है जिसमें आप पैसे दान कर सकते हैं।

जैसे की – गौ सेवा के लिए दान कर सकते हैं, पूजा-आरती के लिए दान कर सकते हैं, मंदिर की मरम्मत के लिए दान कर सकते हैं इत्यादि।

भक्तों को किस तरह डोनेशन करना होगा उसके लिए एक ट्रस्ट का निर्माण किया है जिसका नाम श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट है। जिसमे ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप ₹1 से लेकर अपनी इच्छा अनुसार रकम तक का दान कर सकते हैं।

Ram Mandir Donation

दान करने के लिए कई सारे तरीके है जैसे की QR Code के जरिए दान कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रस्ट के अकाउंट नंबर और बाकी बैंक डिटेल दी गई है तो उसमें भी दान रकम भेज सकते हैं।या फिर जो भक्त सिद्ध Ram Mandir Donation करना चाहते हैं तो उसके लिए क्या प्रक्रिया रहेगी। उन सब के ऊपर हम चर्चा करने वाले हैं।

Ram Mandir में कितने प्रकार के डोनेशन कर सकते है ?

यदि आप दिल से राम मंदिर में किसी भी प्रकार का योगदान करना चाहते है तो उसके लिए कई सारे विकल्प मौजूद है। राम मंदिर ऑनलाइन डोनेशन के जरिये आप अलग-अलग दान कर सकते हैं। अब ऐसे में राम मंदिर के लिए कौन-कौन से दान किया जा सकते हैं आईए देखते हैं।

  • Mandir Renovation / Repair
  • Anna Kshetra
  • Gau Sewa
  • Aarti, Shringar & Pooja
  • General Donation

Ram Mandir Donation Kaise Kare

  • राम मंदिर में ऑनलाइन डोनेशन करने के लिए सबसे पहले इसकी वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आते ही ऊपर डोनेशन का ऑप्शन दिख जायेगा। वहां अपना नंबर डालकर लॉगिन कर लीजिए।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा। जहां पर आपको डोनेशन से संबंधित जानकारी डालनी होगी।
  • यहां पर सबसे पहले आपको donor का नाम, पैन नंबर, डोनेशन अमाउंट भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपना एड्रेस शहर, स्टेट, पिन कोड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि भर के फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद पेमेंट के लिए आपको अपने कार्ड की डिटेल भरके पेमेंट करना होगा।

राम मंदिर में ऑफलाइन डोनेशन कैसे करें

अगर आप राम मंदिर जा के डोनेशन करना चाहते हैं और हाथ-ही-हाथ अपनी रिसिप्ट लेना चाहते हैं। तो उसके लिए क्या करे।

अयोध्या में राम मंदिर के बाहर डोनेशन ऑफिस मिल जाएगा जहां पर आप कितने भी पैसे का दान कर सकते हैं। जिसके बदले डोनेशन रिसिप्ट भी तुरंत मिल जाएगी। जिस पर आपका नाम, कितने का डोनेशन किया है, कौन सी तारीख को किया है सभी जानकारी लिखी होगी।

यूपीआई से डोनेशन कैसे करें ?

जो भक्त UPI से राम मंदिर में दान करना चाहते हैं उनके लिए UPI की सुविधा भी दी गई है। लेकिन UPI से राम मंदिर में डोनेशन कैसे करना होगा उसके लिए Ram Mandir Donation Process की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

  • सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर चले जाएं।
  • यहां पर आपको Ram Mandir Donation Option लिखा हुआ दिख जाएगा उस पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद श्री राम जन्मभूमि प्रीत क्षेत्र ट्रस्ट का पेज खुलकर आ जाएगा। जहां पर आप पेमेंट कर पाएंगे।
  • पेटम के लिए QR Code दिया होगा और साथ अकाउंट नंबर और बाकी बैंक की पूरी जानकारी भी दी होगी। जिसके जरिए आप डोनेशन कर सकते हैं।

Ram Mandir Donation Receipt डाउनलोड कैसे करें ?

जब आप ऑनलाइन डोनेशन कर लेंगे फिर उस डोनेशन की रिसिप्ट को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड रिसिप्ट के ऑप्शन पर जाना होगा वहां पर आपको अपना फोन नंबर डालकर ओटीपीके वेरीफाई करना होगा। फिर वहां से आप अपना रिसिप्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

राम मंदिर में कितना दान कर सकते हैं ?

राम मंदिर में किसी भी प्रकार के दान करने का मूल्य ₹1 से शुरू होकर आपकी इच्छा अनुसार तक कर सकते है। मतलब जितनी आपकी इच्छा है उठना दान कर सकते हैं। यानी ₹1 से लेकर अपने अनुसार दान की कीमत राम मंदिर में चढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply