Ayodhya Ram Mandir Prasad फ्री में घर मगाए। ऐसे करे ऑनलाइन बुकिंग।

  • Post author:
You are currently viewing Ayodhya Ram Mandir Prasad फ्री में घर मगाए। ऐसे करे ऑनलाइन बुकिंग।

Ayodhya Ram Mandir Prasad Online Booking Kaise Kare : अब आप भी घर बैठे अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद का भोग लगा सकते हैं। घर बहैठे Ayodhya Ram Mandir Prasad Online Booking कैसे करे? उसकी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताई है।

सभी भरतीय जनों के लिए 22 जनवरी 2024 बहुत ही खास और यादगार पाल का अवसर होने वाला है। क्योंकि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन किया जाने वाला है। जिसका सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और केवल भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी राम जी के आने का उत्साह देखा जा रहा है।

Ayodhya Ram Mandir Prasad Online Booking कैसे करे ?

अगर आप भी उनमें से हैं जो अयोध्या राम मंदिर नहीं जा पा रहे हैं लेकिन वहां का प्रसाद ग्रहण करना चाहते हैं। तो ऐसे में आप घर बैठे Ayodhya Ram Mandir Prasad Online Order कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • Ayodhya Ram Mandir Prasad Online Delivery करने के लिए आपको इस (khadiorganic.com) वेबसाइट को open करना होगा।
  • वेबसाइट खुलते ही आपको लिंक दिखेगा “Get Your Free Prasad” तो उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और फिर आगे 2 Options होंगे।
  • Pickup from your distribution center और Home Delivery इसमें से कोई एक चुनना होगा।
  • Pickup from your distribution center option में आपको अपने नजदीकी डिसटीब्यूशन सेंटर पर जाकर प्रसाद लेना होगा जो की मुफ्त में मिलेगा।
  • Home Delivery option में घर पर प्रसाद डिलीवर कर दिया जाएगा लेकिन 51 रूपए डिलीवरी चार्ज लगेगा।
  • इसके बाद आप अपना एड्रेस और बाकी डिटेल्स डालकर आर्डर कम्पलीट कर दीजिए।

Ayodhya Ram Mandir Prasad Online Booking – पूरी जानकारी

आप में से ज्यादातर लोगों ने Khadi Organic का नाम सुना ही होगा जो ऑर्गेनिक सामान को भारत के अलावा और भी अलग देशों में पहुंचती है।

ऐसे में इसी वेबसाइट ने सभी के घरो में प्रसाद पहुंचने का जिम्मा उठाया है। दरअशल इस कंपनी के कर्मचारी राम मंदिर में भड़ी मात्रा में प्रसाद चढाने वाले है और फिर उसी चढ़ावे वाले प्रसाद को सभी के घर तक पहुंचाने वाले है।

बाकि जानकारी के लिए बता दे की Khadi Organic वेबसाइट DrillMaps India Private Limited कंपनी की ही साइट है। और जो 51 रूपए ये कंपनी Ram Mandir Prasad Delivery के लिए आपसे ले रही है वो सारे पैसे राम मंदिर में दान कर दिए जायेंगे।

Ram Mandir Prasad Delivery Date – कब तक पहुंचेगा प्रसाद ?

राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा तो ऐसे में हर भक्त चाहते हैं कि वो भी राम जी के प्रसाद का भोग लगा सके।

इसलिए यह ज़िम्मेदारी Khadi Organic वेबसाइट ने उठाया है जो कि अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद सभी भक्तो तक मुफ्त में पहुंचने वाली है। वही बात करें राम मंदिर प्रसाद डिलीवरी डेट की तो प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद लगभग 1-2 week के अंदर सभी भक्तजनों तक राम जी का प्रसाद पहुंचा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Shahi Idgah Masjid Survey – मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सर्वे करने के लिए हाई कोर्ट ने दी मंजूरी।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply