Vidyut Jamwal ने हाल ही में अपना Crakk the Run Game लॉन्च किया है जो विद्युत जामवाल के एक्शन की तरह भरा हुआ है। इस गेम को खेलने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर या आईओएस से डाउनलोड कर सकते हैं।
विद्युत जामवाल जो एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाते है और अपने फिल्मों में अलग-अलग तरीके के एक्शन करने के लिए काफी मशहूर है।उनकी हाल ही में क्रैक मूवी रिलीज हुई है और इसी के साथ ही विद्युत ने अपना Crakk the Run Game भी रिलीज किया है।
Crakk the Run Game – Vidyut Jamwal Game
Crakk the Run Game एक स्टंट गेम है जिसे विद्युत जामवाल की प्रोडक्शन कंपनी एक्शन हीरो प्रोडक्शन ने डिजाइन किया है। जिसको विद्युत जामवाल ने अपनी फिल्म Crakk के साथ लॉन्च किया है। और यह भी बताया है कि ये एक एक्शन गेम है जिसमे आपको local city वाला मज़ा आने वाला है। इसमें कई सारे अलग-अलग एक्शन स्टंट करने को मिलेंगे।

इसी के साथ विद्युत जामवाल का यह भी कहना है कि जो स्टंट विद्युत् जम्वाल अपनी फिल्मों में करते हैं उस स्टंट को किस तरीके से किया जाता है वह सब कुछ इस गेम में नज़र आएगा।
Vidyut Jamwal Game | Crakk – The Run |
---|---|
Download Size | 156 MB |
Downloads | 10T+ |
Location’s | Mumbai’s Bustling Streets & Beyond |
Game Genre | Action Packed Endless Arcade Game |
Offered by | Totem Interactive |
Download Game | Click Here |
Crakk Movie Review
अगर दूसरी तरफ हम क्रैक मूवी रिव्यू के बारे में बात करें तो IMDB पर 10 में से मूवी को 7 रेटिंग मिली है। क्रैक मूवी एक स्पोर्ट्स एक्शन मूवी है और यह इंडिया की सबसे पहेली इतनी बड़ी स्पोर्ट एक्शन मूवी है। अगर आप hardcore एक्शन मूवी के शौकीन है तो विद्युत जामवाल की क्रैक मूवी आपके लिए सबसे सही है। क्योंकि इस मूवी में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा जहां पर विद्युत एक्शन करते हुए नजर आएंगे जैसे की – प्लेन से कूदना, कार रेस, साइकिल चलाना।
वही स्टोरी की बात करें तो कुछ लोगों को इसकी स्टोरी में इतना दम नहीं लगा और कुछ लोग का कहना है कि इसकी स्टोरी इमरान खान की आई मूवी Luck की तरह है। जहां पर अलग-अलग मौत के खेल खेले जाते हैं।
हम सबको पता है कि विद्युत मार्शल आर्टिस्ट है तो अगर आप बेहतरीन एक्शन देखना चाहते है तो क्रैक को जरूर देखने जाये। इसी के साथ अर्जुन रामपाल जो काफी लंबे समय के बाद इस मूवी में दिखाई दे रहे हैं। उनकी जबरदस्त एक्टिंग और फाइट आपको हिला कर रख देगी। वही मूवी के अंत में इन दोनों स्टार का फेस-ऑफ भी दिखाया है जो देखने वाला है।