Ameen Sayani Death: रेडियो की दुनिया में आवाज के बादशाह का हुआ निधन। अमीन सयानी को मिले थे यह अवार्ड।

  • Post author:
You are currently viewing Ameen Sayani Death: रेडियो की दुनिया में आवाज के बादशाह का हुआ निधन। अमीन सयानी को मिले थे यह अवार्ड।

Ameen Sayani Death News: रेडियो दुनिया के सबसे जाने माने नाम अमीन सयानी जी का 91 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। अमीन सयानी जिन्होंने रेडियो पर अपनी आवाज से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई थी और इसी कारण से रेडियो की दुनिया में उन्हें सबसे बेहतरीन रेडियो प्रेजेंटर माना जाता था।

लेकिन हार्ट अटैक की वजह से अमीन सयानी जी अब हमारे बीच नहीं रहे जिसकी पुष्टि उनके बेटे ने की थी। जहां पर बेटे ने यह भी बताया कि अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में उन्होंने आखरी सांस ली थी।

Ameen Sayani जी काफी पॉपुलर रेडियो एनाउंसर रह चुके थे इसी के साथ वह अपने करियर में रेडियो पर 50,000 से भी ज्यादा कार्यक्रम को प्रोड्यूस और वॉइस ओवर कर चुके थे। उस समय इनका एक शो गीतमाला काफी ज्यादा पॉपुलर भी हुआ था। साथ ही इनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका था।

Ameen Sayani Death: अमीन सयानी का कैसे हुआ निधन ? क्या थी वजह ?

Ameen Sayani Death News: अमीनी सयानी जो की एक जाने माने रेडियो एनाउंसर थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है। दरअसल India Today के साथ अमीन सयानी के बेटे के बीच में बातचीत के दौरान पता चला है कि उनके पिता के निधन का कारण हार्ट अटैक था। इसी के साथ उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पिता को हार्ट अटैक आया था जिसकी वजह से उन्हें HN Relience Hospital ले जाया गया।लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनके पिता ने बीच रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया था।

Ameen Sayani का कब किया जाएगा अंतिम संस्कार।

Ameen Sayani Death: की अंतिम विदाई को लेकर उनके बेटे रजिल सयानी ने कहा है कि 22 फरवरी 2024 को उनके पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दरअसल आज के दिन यानी 21 फरवरी को कुछ रिश्तेदारों का मुंबई आना बाकी है। इसीलिए अंतिम विदाई कल की रखी गई है। फिलहाल अभी के लिए अंतिम कार्यक्रम कब होगा उसकी कोई जानकारी नई दी गयी है।

देश के प्रधान मंत्री ने भी जताया दुख।

देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी Ameen Sayani Death News पर दुख जताते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने अमीन सयानी की आत्मा की शांति के लिए भी प्रथना की है।

रेडियो की दुनिया में खूब नाम कमाया।

अमीन सयानी के जीवनशैली की बात करें तो इनका जन्म 21 दिसंबर 1932 में मुंबई शहर में हुआ था। रेडियो की दुनिया में सयानी जी का सफर उनके भाई के बदौलत शुरू हुआ था जहां पर उनके भाई हामिद सयानी ने उन्हें ऑल इंडिया रेडियो में लेकर आए थे।

शुरुवात के समय में सयानी जी ने रेडियो प्रोजेक्टर का काम किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी आवाज के जरिए कई सालों तक Radio Presentater की भूमिका निभाई थी। जहां पर 10 साल तक इन्होंने इंग्लिश प्रोग्राम भी किए थे।

केवल इतना ही नहीं बल्कि सयानी जी ने अपने रेडियो करियर में लगभग 50,000 से भी ज्यादा रेडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस और वॉइस ओवरकर कर चुके थे।

Ameen Sayani का सबसे पॉपुलर शो कौन सा था ?

शुरुआती समय में रेडियो प्रोजेक्टर के तौर पर इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन काफी लंबे समय तक काम करने के बाद सन 1952 में “गीतमाला” नाम के एक शो को होस्ट किया था। और इसी शो से इन्हें काफी ज्यादा पापुलैरिटी मिली थी। या शो 1952 से लेकर 1994 तक चला था। इस शो के इतना प्रसिद्ध होने के कारण इसे दोबारा सन 2000 से 2001 तक चलाया गया था और फिर 2001 से 2003 तक फिर से टेलीकास्ट किया गया था।

इन फिल्मों में किया था काम।

अमीन सयानी जी रेडियो एनाउंसर के साथ-साथ, इन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया था जिसमें भूत बंगला, तीन देवियां, बॉक्सर और कत्ल इन सभी पिक्चरों के नाम शामिल है।

Ameen Sayani Awards

रेडियो दुनिया की जगत में Ameen Sayani का काफी नाम था। जहां पर सन 1952 में आया एक शो गीतमाला से खूब सराय गया था। इतना ही नहीं बल्कि काफी सारे अवार्ड भी सयानी जी ने अपने नाम किए थे।

AwardsDates
Living Legend Award2006
Kaan Hall of Fame Award (from Radio Mirchi)2003
Person of the Year Award (from Limca Book of
Award)
1992
Gold Medal1991

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply