Nothing Phone 2A: जानिए इस ट्रांसपेरेंट फ़ोन की कीमत और जबरजस्त परफॉरमेंस के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Nothing Phone 2A: जानिए इस ट्रांसपेरेंट फ़ोन की कीमत और जबरजस्त परफॉरमेंस के बारे में।

जिस फोन का आप सभी को इंतजार था वह फोन आ गया है यहां पर हम बात कर रहे है Nothing Phone 2a के बारे में जो अपना एक नया वेरिएंट मार्केट में उतार चुका है। आज हम यहां पर Nothing Phone 2a Price के बारे में जानेंगे और Nothing Phone 2a Specification में क्या-क्या देखने को मिलने वाले है। साथ ही नथिंग फोन कितने वैरिएंट्स के साथ आने वाला है और उन सभी वेरिएंट का क्या प्राइस रहने वाला है उसके बारे में भी पता करेंगे।

हम आपको बता दे Nothing Phone 2a भारत में 5 मार्च 2024 को लांच कर दिया गया है। जिसमें Mediatek Dimensity 720 pro प्रोसेसर दिया गया है और कैमरा की बात करें तो यहां 50MP के दो रेयर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा इस फ़ोन में मिलने वाला है।

Nothing Phone 2a Price in India की बात करें तो इसकी शुरुआत कीमत 23,999 रुपए से की गई है और अगर सबसे टॉप वैरियंट की कीमत जाने तो 27,999 की रखी गई है। बाकी इस फोन में दो अलग कलर देखने को मिलने वाले है जो की ब्लैक और व्हाइट होंगे।

Nothing Phone 2a Details

DetailsSpecification
ProcessorMediatek Dimensity 720 pro
Display6.7” FHD AMOLED
Rare Camera50MP+50MP
Front Camera32MP
RAM8GB+8GB+12GB
Storage128GB+256GB
Battery5000mAh
Charging Capacity45W Fast Charging

Nothing Phone 2a Display

अगर हम इसकी डिस्प्ले की बात करें तो 6.7″ FHD AMOLED डिस्प्ले इसमें दि गयी है। जिसमें 120 hz refresh rate भी है। जिसके साथ 1300 nits peak brightness भी आपको इस फोन के अंदर मिलने वाली है। केवल इतना ही नहीं बल्कि इस फोन में 2160 PWM diming भी मिलने वाली है।

Nothing Phone 2a Specification

Nothing Phone 2a के अंदर आपको Mediatek Dimensity 720 pro 4nm प्रोसेसर मिलने वाला है। वही वेरिएंट की बात करें तो इसके अंदर आपको तीन अलग-अलग वेरिएंट मिलने वाले है जो की – 8GB – 128GB, 8GB – 256GB, 12GB – 256GB होंगे।

Nothing Phone 2a Battery Capacity

Nothing Phone 2a Battery : अब चले इसकी बैटरी के ऊपर तो यहां पर आपको 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है जो 45W फास्ट चार्जिंग देने वाला है। इसी के साथ आपको इस फ़ोन में 8-8:30 hours तक का SOT मिल जायेगा। बाकि 1 घंटे में आप इस फोन को बड़े आराम से फुल चार्ज कर पाएंगे।

Nothing Phone 2a Camera

Nothing Phone 2a Camera : अब बात करते उसकी जो हर एक फोन में सबसे ज्यादा देखा जाता है। यहां बात हो रही है कैमरा की तो Nothing Phone 2a में आपको 50MP Main Camera और 50MP Wide Camera देखने और को मिलने वाले हैं। और फ्रंट के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अगर आप इस फोन के main और wide camera से वीडियो रिकॉर्डिंग करते है तो 4k 30FPS की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। और सेल्फी कैमरा से 1080p 60fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

Nothing Phone 2a Price

Nothing Phone 2a अपने तीन वेरिएंट के साथ आ रहा है और इन तीनों वैरिएंट्स के आपको अलग-अलग प्राइस देखने को मिलेंगे जहां पर बात करें हर एक वेरिएंट की प्राइस के बारे में तो इसका प्राइस आपको निचे बताया गया है।

Nothing Phone 2ANothing Phone 2A Price in India
8GB RAM & 128GB Storage23,999/-
8GB RAM & 256GB Storage25,999/-
12GB RAM & 256GB Storage27,999/-

यह भी पढ़े : यह 5 स्मार्टफोन मार्च 2024 के महीने में लांच होंगे। और परफॉरमेंस के दम पर तहलका मचा देंगे।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply