IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai : आईएएस को कितनी सैलरी और क्या सुविधा मिलती है ?

  • Post author:
You are currently viewing IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai : आईएएस को कितनी सैलरी और क्या सुविधा मिलती है ?

दोस्तों क्या आपको पता है कि एक IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai और साथ ही उनको कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती है। अगर आपको नहीं पता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जहां पर हमने IAS Ki Salary Per Month से जुड़ी पूरी जानकारी दी है की एक आईएएस ऑफिसर महीने में कितने पैसे कमाता है।

सबसे पहले आपको यह बता दे कि यूपीएससी का एग्जाम भारत का सबसे कठिन और बहुत ही परीक्षण वाला एग्जाम होता है। जिसमें हर साल लाखों की संख्या में फॉर्म भरे जाते हैं लेकिन उन लाखों में से केवल 180 आईएएस ऑफिसर चुने जाते हैं।

अब अगर बात करी जाए  IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai उसके बारे में तो सातवें वेतन के अनुसार एक आईएएस ऑफिसर महीने का 56,100 तक की सैलरी पाता है। लेकिन यह सैलरी 2.5 लाख तक भी जा सकती है। जो प्रमोशन के हिसाब से भड़ती रहती है।

IAS Ki Salary Per Month : 56,100 से 2.5 लाख तक भी जा सकती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि IAS की सैलरी ग्रेड के द्वारा निर्भर कि जाती है। मतलब वह आईएएस ऑफिसर उस पोस्ट पर कितने सालों से अपनी सर्विस प्रदान कर रहा है। उसकी सैलरी इस बात पर निर्भर होती है।

साथ में बच्चों के मन में यह भी सवाल आता है कि क्या आईएएस की ट्रेनिंग के समय सैलरी मिलती है या फिर नहीं ? और अगर मिलती है तो वह कितनी होती है ? तो बता दे जी हां ट्रेनिंग के समय भी सैलरी दी जाती है। अब वह सैलरी किस प्रकार से बनती है और कितनी बनती है वह आपको हमहारे इस आर्टिकल में पता चल जाएगा।

IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai

IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai : एक आईएएस अधिकारी जितने समय तक अपने कार्यालय में बने रहते हैं और जितनी उच्च पोस्ट पर जाते रहते हैं। उसी के आधार पर उनकी सैलरी में बदलाव होते रहते हैं। जोइनिंग के समय से आईएएस अधिकारी की सैलरी से लेकर सबसे ऊंचे पद पर पहुंचने तक आईएएस सैलरी कितनी होती है उसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

CPCGrade NameSalary in Rupees
10thSDM/Assistant Commission/ASP56,100
11thADM/Undersecretary/Deputy Secretary67,700
12thDeputy Secretary/DM/Joint Secretary78,800
13thDM/Director/Special Secretary cum Director1,18,500
14thJoint Secretary/ Secretary cum Commissioner/Divisional
Commissioner
1,44,200
15thDivisional Commissioner/Additional Secretary1,82,200
16thAdditional Chief Secretary2,05,400
17thCabinet Secretary & Secretary2,25,000
18thCabinet Secretary of India2,50,000

IAS को कौन सी सुविधाएं मिलती हैं ? IAS Officer Perks in Hindi

Safety / Security

IAS ऑफिसर एक बहुत बड़ा पद होता है इसलिए उसकी और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए सरकार सिक्योरिटी प्रदान करती है जिसमें 3 Home Guard, 2 Bodyguard आईएएस की सुरक्षा में तैनात रहते हैं।

इसी के साथ अगर कभी ज्यादा खतरा महसूह हो तो उस वक़्त IAS सुरक्षा के लिए STF Commando तैयार रहते है।

Official Vehicle

सरकार की तरफ से आईएएस ऑफिसर को कार्य से संबंधित कहीं जाने के हेतु एक सरकारी गाड़ी दी जाती है। उसके अलावा दो सरकारी गाड़ी इस के साथ चलती है।

इन वाहनों की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के जिम्मे होती है बाकी जो फ्यूल का खर्चा होता है वह भी सरकार द्वारा दिया जाता है।

House

एक आईएएस अधिकारी और उसके सब परिवार को रहने के लिए सरकार द्वारा सरकारी क्वार्टर भी दिया जाता है। जिसमें रहने का मूल्य ना के बराबर रहता है क्योकि उसको पहले ही सैलरी से काट लिया जाता है।

House Servant Staff

आईएएस अधिकारी जिस घर में रहता हैं वहां के रोज मर्रा के कामो के लिए सरकार द्वारा सर्वेंट स्टाफ नियुक्त किया जाता है। रोजमर्रा के कार्यों की बात करें तो रसोई बनाना, साफ सफाई करना, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर इत्यादि।

Study Leave

सर्विस के दौरान भी अगर एक आईएएस अधिकारी अपनी पढ़ाई को आगे तक जारी करना चाहते हैं तो उसके लिए वह सरकार से 2 साल तक की छुट्टी ले सकते हैं। यदि बाहर जाकर किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसका पूरा खर्च केंद्र सरकार देती है।

Health Services

यदि आईएएस अधिकारी को स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या हो तो उसके इलाज का पूरा खर्चा सरकार देती है। और यह सुविधा लगभग सभी सरकारी अधिकारियों को प्रदान की जाती है।

Vacation

अगर कोई आईएएस अधिकारी छुट्टियों के समय वेकेशन पर कहीं बाहर जाते हैं तो उन्हें किसी भी प्रकार का खर्चा नहीं करना होता है। साथ ही जिस जगह वह वेकेशन पर जाते हैं वहां पर आईएएस अधिकारी को रहने के लिए एक सर्विस क्वार्टर उपलब्ध कराया जाता है।

IAS Promotion List 2023

जब आप LBSNAA में ट्रेनिंग कर रहे होते हैं तो जैसे ही ट्रेनिंग समाप्त हो जाती है तो उसके बाद जब आईएएस अधिकारी अपने पद पर बैठता है तो उसे सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की पोस्ट मिलती है। इसी के साथ धीरे-धीरे उस पद से प्रमोशन होता जाता है। और यह प्रमोशन कितने साल में किस पद के लिए होता है उसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Promotion Period (in years)Grade Name
1-4SDM
5-8ADM
9-12District Magistrates
13-16DM/ Special Secretary cum Director
16-24Divisional Commissioner
25-30Divisional Commissioner
30-33Additional Chief Secretary
34-36Cabinet Secretary & Secretary
37+Cabinet Secretary of India

IAS को ट्रेनिंग के समय कितनी सैलरी मिलती है ?

IAS Training Period Salary : कुछ बच्चों का यह सवाल भी होता है कि आईएएस की ट्रेनिंग के समय कितनी सैलरी मिलती है। और अगर मिलती है तो वह कितनी होती है? तो यहां पर हम बता दे की यूपीएससी की परीक्षा और इंटरव्यू निकालने के बाद उम्मीदवार को ट्रेनिंग के लिए LBSNAA भेजा जाता है। जो की मसूरी में स्थित है। यह ट्रेनिंग 3 साल की होती है जिसके दौरान अभ्यर्थी को हर महीने लगभग 45,000 तक की सैलरी दी जाती है।

इसी के साथ 2nd और 3rd year training में जो वेतन मिलता है –

  • IAS Training Period Salary Per Month : 2nd year training – 33000-35000/-
  • IAS Training Period Salary Per Month : 3nd year training – 40000-45000/-

इस ट्रेनिंग के दौरान जितनी भी सुविधा अभ्यर्थी को प्रदान की जाती है उन सब का चार्ज उनकी सैलरी से पहले ही काट लिया जाता है।

FAQ’s

प्रश्न 1) आईएएस अधिकारी को महीने की कितनी सैलरी मिलती है ?
उत्तर 1) आईएएस अधिकारी की सैलरी हर महीने 56100 से लेकर 250000 तक जा सकती है। लेकिन यह उनकी पोस्ट पर निर्भर करती है।

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai पढ़कर यह पता चल गया होगा कि एक आईएएस की सैलरी कितनी है। इसी के साथ अगर इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Personality Development Tips यह 9 टिप्स आपकी पर्सनालिटी को पूरी तरह बदल देगी।

बाकी दोस्तों IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai के अलावा अगर आपको और किसी की सैलरी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप बेझिझक पूछ सकते हैं।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply