ANM Course Details in Hindi जाने इसकी फीस, सिलेबस, नौकरी और सैलरी के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing ANM Course Details in Hindi जाने इसकी फीस, सिलेबस, नौकरी और सैलरी के बारे में।

आज का आर्टिकल उन छात्रों के लिए होने वाला है जो ANM Course करना चाहते हैं। क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको ANM Course Details in Hindi की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जैसे कि – एएनएम क्या होता है, एएनएम कोर्स कितने साल का होता है, एएनएम कोर्स कैसे करें, एएनएम कोर्स के बाद कौन सी जॉब मिलती है इत्यादि।

आजकल मेडिकल की पढ़ाई इतनी महंगी हो गई है कि बहुत कम छात्र ही डॉक्टर बन पाते हैं। ऐसे में अगर आप मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो उसके लिए एएनएम एक बहुत ही सही विकल्प है। जिसको करके आप नर्स के तौर पर अपना career बना सकते हैं। एएनएम 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसको करने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल या फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर काम कर सकते हैं।

अब ANM Course करने से लेकर नर्स बनने तक का सफर कैसा रहता है वह सब हम ANM Course Details in Hindi में देखने वाले है।साथ ही 2024 में अगर आप ANM Course करने का सोच रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखना होगा और 2024 में इस कोर्स की फीस कितनी होगी वह सब हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

ANM Full Form in Hindi

अब बात करें एएनएम फुल फॉर्म की तो ANM का मतलब “Auxiliary Nursing Midwifery” होता है। जिसे आसान भाषा में समझे तो यह ‘सहायक नर्स प्रसूति विद्या कोर्स’ है। और अगर एएनएम फुल फॉर्म इन हिंदी की बात करें तो इसे “सहायक नर्स दाई” कहते हैं।

  • ANM Full Form – Auxiliary Nursing Midwifery
  • ANM Full Form in Hindi – सहायक नर्स दाई

ANM Course Details in Hindi

दरअशल ANM Course एक 2 साल का Diploma Course होता है जिसमें मेडिकल और नर्सिंग से संबंधित चीजे सिखाई जाती है। इस कोर्स को करने के लिए आप 12th pass होने चाहिए और आपकी उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच रहनी चाहिए। इसके अलावा यह कोर्स केवल महिलाओं के लिए ही होता है। यदि आप पुरुष है तो उसके लिए GNM का कोर्स कर सकते हैं जो महिलाएं और पुरुष दोनों के लिए होता है।

एएनएम का कोर्स पूरा करने के बाद आपकी 6 महीने तक Internship कराई जाती है। जिसमें सभी कार्य की ट्रेनिंग दी जाती है। जैसे कि – बच्चों की देखरेख करना, गर्भावस्था में मरीज की देखरेख करना, इंजेक्शन लगाना, ऑपरेशन के वक्त डॉक्टरों की सहायता करना इत्यादि।

ANM Course Details in Hindi

यदि आप एएनएम कोर्स करते हैं तो हर साल सरकार की तरफ से कई सारी एएनएम के लिए भर्तियां निकाल जाती है। इसके अलावा कहीं ऐसी प्राइवेट अस्पताल भी है जिसमें आप आसानी से Staff Nurse, ANM Nurse, Clinic Nurse, Community Health Worker के रूप में काम कर सकती है। चलिए अब इस आर्टिकल ANM Course Details in Hindi के जरिये इस कोर्स को और विस्तार से जानते हैं।

ANM Work Profile – एएनएम क्या काम करता है ?

एएनएम कोर्स करने के बाद आप किसी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पर नर्स के तौर पर नियुक्त किए जाते हैं। ऐसे में एएनएम बनने के बाद आपके क्या-क्या कार्य होते हैं और क्या-क्या जिम्मेदारियां होती हैं –

  • अस्पताल में डॉक्टरों के कामों में उनकी सहायता करना।
  • हर एक मरीज की पूरी जानकारी का रिकॉर्ड रखना।
  • मरीजों की देखभाल सही तरीके से करना और उनको कोई दिक्कत न हो उसका ध्यान रखना।
  • छोटे बच्चों की देखरेख करना।
  • गर्भवती महिलाओं की अच्छे से देखरेख करना जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो।

ANM Course Age Limit

एएनएम कोर्स में आवेदन करने के लिए आपकी आयु सीमा 17 वर्ष से 35 वर्ष तक की होनी चाहिए।

ANM Course Duration

यदि आप एमबीबीएस करें बिना मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं। उसके लिए 12th के बाद आप 2 साल का ANM Course कर सकते हैं।जिसके बाद आपको 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है। इस ANM Diploma Course के बाद भारत और विदेश में भी आप जॉब कर सकते हैं।

ANM Course Eligibility

यदि कोई छात्र एएनएम कोर्स करना चाहता है तो उसके पास कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए जिनके आधार पर छात्र एएनएम कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • छात्र का 12th पास होना जरूरी है।
  • केवल महिला छात्र ही ANM Course के लिए आवेदन कर सकती है।
  • ANM Course में एडमिशन लेने के लिए आपकी उम्र 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इसके अलावा 12वीं में इंग्लिश विषय का होना जरूरी है।
  • इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाती है लेकिन अधिकतर कई प्राइवेट कॉलेज ऐसे भी है, जिनमें केवल 12वीं के अंक के आधार पर एडमिशन लिए जाता हैं।

एएनएम कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है ?

एएनएम 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमें चिकित्सा से संबंधित विषय के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके अलावा इसमें 6 महीने की ट्रेनिंग भी होती है जिसके दौरान विद्यार्थियों को चिकित्सा से संबंधित चीजों के बारे में बताया जाता है। जैसे की मरीजों की देखभाल कैसे करनी है, ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टरों की सहायता कैसे करनी है, ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के बारे में बताया जाता है। जिसका मतलब कि इस कोर्स के अंदर महिलाओं को चिकित्सा से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है।

ANM Syllabus in Hindi

एएनएम कोर्स 2 साल का कोर्स होता है। इन दोनों सालों में कौन-कौन से सब्जेक्ट से क्या-क्या पढ़ाया जाएगा वह सब हम एएनएम कोर्स सिलेबस इन हिंदी के जरिए जानने वाले हैं।

1st Year Syllabus2nd Year Syllabus
Health PromotionMidwifery
Community Health NursingChild Health
Child Health NursingCommunity Health & Health Center
management
Primary Health Care Nursing – 1

ANM Course Fees

एक सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज से काफी ज्यादा कम होती है इसलिए अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से एएनएम कोर्स करते हैं तो उसकी फीस 10,000 से 20,000 सालाना तक होती है। जिसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है और फिर मैरिड के आधार पर कॉलेज मिलता है।

यह भी पढ़े : MBBS, BAMS, BUMS, और BDS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए। – पूरी जानकारी

इसके अलावा अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तब एएनएम कोर्स की फीस 50,000 से ₹1,00,000 तक हो सकती है।इसके अलावा जितना अच्छा प्राइवेट कॉलेज रहेगा उतनी ही फीस में बदलाव देखने को मिलते रहेंगे।

ANM Course Salary

एएनएम को कितनी सैलरी मिलती है ? यह निर्भर करता है कि आपकी जॉब प्रोफाइल क्या है और जॉब लोकेशन कहां पर है।

ANM Course Salary

मान लीजिए एएनएम कोर्स करने के बाद आपकी कोई प्राइवेट जॉब लगती है तब शुरुआती सैलरी 10,000 से 15,000 की रहेगी और वहीं पर अगर कोई सरकारी नौकरी लग जाती है तब शुरुआती सैलरी 20,000 से 30,000 तक रहेगी। लेकिन धीरे-धीरे समय और अनुभव के साथ आपकी सैलरी बढ़ती रहेगी।

Best ANM College in India

एडमिशन लेते समय सही कॉलेज चुन पाना काफी ज्यादा दिक्कत वाला काम हो जाता है। इसलिए हमने नीचे Top ANM College in India की लिस्ट दे दि है जिसके आधार पर आप एक अच्छा कॉलेज चुन पाएंगे।

College NamesCity Name
All Indian Institute of Medical ScienceDelhi
Hind Institute of MedicalLucknow
Assam Down Town UniversityAssam
Bareilly International UniversityBareilly
Noida International UniversityNoida
Vivekananda College of NursingLucknow
St. Mary’s College of NursingLucknow
Parul UniversityGujrat

Jobs after ANM Course List

Staff NurseANM Nurse
Clinic NurseMaternity Nurse
Pediatric NurseCommunity Health Worker
Public Health NurseRural Healthcare Nurse
Primary Healthcare NurseHealthcare Assistant

निष्कर्ष

आज का हमारा यह आर्टिकल ANM Course Details in Hindi यहीं समाप्त होता है। हमें उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपकी भी मेडिकल क्षेत्र में दिलचस्पी है तो एएनएम एक अच्छा करियर विकल्प है। क्युकी इसको करने बाद आपको बाहर विदेश में जाकर नौकरी करने का अच्छा मौका मिलता है। यदि किसी को भी एएनएम कोर्स के बारे में कोई और जानकारी जाननी हो तो नीचे कमेंट करें।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply