आज इस आर्टिकल में हम Bank me Job Kaise Paye के ऊपर बात करने वाले है जहां पर हम आपको प्राइवेट बैंक और गवर्नमेंट बैंक में जॉब कैसे पाए इन दोनों के ऊपर पूरी जानकारी देने वाले हैं।
अधिकतर देखा गया है कि बैंक की जॉब को सबसे अच्छी जॉब कहा जाता है क्योंकि यह एक सरकारी जॉब होती है और साथ ही आरामदायक भी रहती है।
बैंक की जॉब करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री अवश्य होनी चाहिए। साथ ही हर साल IBPS अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकलती रहती है इसके अलावा SBI बैंक भी अपनी तरफ से वैकेंसी लाती रहती है। बैंक में आप Clerk, PO, SO के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा और भी कई सारे बैंक में पद होते हैं जिसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।
यदि आपको नहीं मालूम कि Private Bank me Job Kaise Paye तो उसकी पूरी प्रक्रिया भी हमने इस आर्टिकल में बताई हुई है। जिसके जरिए आप HDFC, ASIX, ICICI, Kotak Mahindra Bank में भी अप्लाई करके जॉब पा सकते हैं।
बैंक में जॉब के लिए योग्यता।
- बैंक में जॉब करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- आपके पास कंप्यूटर की समझ और कंप्यूटर का ज्ञान भी होना जरूरी है।
- ग्रेजुएशन में General के 60% और SC/ST के 50% अंक आने चाहिए।
Private Bank me Job Kaise Paye – प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए ?
प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के लिए आपके पास 2 तरीके होते हैं पहला जिसमें आप आईबीपीएस का एग्जाम दे सकते हैं और दूसरा जहां पर आप किसी भी बैंक में डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं। अब अप्लाई कैसे करना है आइये उसकी पूरी प्रक्रिया को जानते हैं।
- सबसे पहले आप बैंक की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर करियर ऑप्शन पर जॉब रिक्रूटमेंट देखे।
- अब अपनी योग्यता के अनुसार बैंक के द्वारा निकाली गई भर्ती में अप्लाई कर दे।
- अप्लाई करते समय आपको अपनी CV अपलोड करनी होगी।
- यदि आपकी CV सेलेक्ट हो जाती है तो बैंक के द्वारा आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू निकालने के बाद 6 महीने तक आपकी ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
Bank me Job Kaise Paye – बैंक में जॉब कैसे पाए ?
- बैंक में जॉब करने के लिए आपके पास किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- इसके बाद जब भी आईबीपीएस या एसबीआई की तरफ से कोई भी भर्ती निकले तो उसमें आवेदन कर दें।
- बैंक की भर्ती में आवेदन करने के बाद आपकी दो चरणों में परीक्षा करवाई जाएगी।
- सबसे पहले आपका prelims exam होगा और उसके बाद mains exam करवाया जाएगा।
- इन दोनों परीक्षाओं को निकालने के बाद आखरी में आपका इंटरव्यू लिया जाएगा।
- इंटरव्यू राउंड में पास होने के बाद आपका सिलेक्शन हो जाएगा।
- अंत में आपको आपके राज्य के किसी भी बैंक की ब्रांच में नियुक्त कर दिया जाएगा।
Banking Sector Career Scope – बैंक में कौन-कौन से पद होते हैं ?
Bank Job After 12th : बैंक की नौकरी को काफी अच्छी और आरामदायक नौकरी माना जाता है। हर साल बैंक में PO, Clerk की काफी वैकेंसी निकलती है। लेकिन इसके अलावा भी बैंक में और काफी सारे पद होते हैं जिसके लिए नौकरियां निकलती रहती है। तो आईए जानते हैं बैंक में कौन-कौन से पद होते हैं।
- Clerk
- Assistant
- Junior Associate
- Probationary Officer (PO)
- Cyber Security Officer
- RTI Consultant
- Accounting Consultant
- Specialist Cadre Officer
- Second Division Clerk
- Computer Program Officer
- Security Officer
- Assistant for PWD
- Clerical Cadre under Sports Quota
- Chief Information Security Officer
- Forex Officer and Integrated Treasury Officer
- Branch Head and Assistant Manager
FAQ’s
प्रश्न 1) बैंक में नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है ?
उत्तर 1) बैंक में नौकरी करने के लिए आपकी ग्रेजुएशन पुरी होनी चाहिए।
प्रश्न 2) क्या बैंक की जॉब के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए ?
उत्तर 2) जी हां, अगर बैंक में जॉब करना चाहते हो तो आपको कंप्यूटर की थोड़ी समझ होनी चाहिए।
प्रश्न 3) 12th के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए ?
उत्तर 3) कुछ बैंक में 12th के बाद आप डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेलीकॉलर, स्टेनोग्राफर की जॉब कर सकते है
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको आज का हमारे आर्टिकल Bank me Job Kaise Paye पसंद आया होगा। जहां पर हमने आपको बैंक में नौकरी कैसे करें से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान कराई है। यदि आपके कोई दोस्त है जो 12th के बाद बैंक में जॉब करने का विचार कर रहे है तो उनके साथ यह आर्टिकल जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़े :