Bharat Ka Sabse Bada Bank कौन सा है? जाने सभी बड़े बैंको के नाम और कमाई।

  • Post author:
You are currently viewing Bharat Ka Sabse Bada Bank कौन सा है? जाने सभी बड़े बैंको के नाम और कमाई।

जब बात आती है कि भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है तो अक्सर लोग दो बैंकों को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं की SBI सबसे बड़ा बैंक है या फिर HDFC सबसे बड़ा बैंक है।

दरअशल इन दोनों बैंक में से एक बैंक सरकारी बैंक है और दूसरा बैंक प्राइवेट बैंक है। लेकिन इन दोनों में से Bharat Ka Sabse Bada Bank कौन सा है उसी के बारे में आज हम इस आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं।

देखा जाये तो कुल मिलाकर भारत में 32 बैंक है जिसमें से 12 सरकारी बैंक है और बाकी के 22 प्राइवेट बैंक है। लेकिन इन सभी बैंकों में से एक ऐसा बैंक है जो अपनी ग्राहकों की संख्या और मौजूदा संपत्ति के द्वारा सबसे बड़ा माना जाता है।

अभी तक आप लोग को मालूम ही चल गया होगा के भारत में सबसे ज्यादा ग्राहकों की संख्या केवल एक ही बैंक के पास है जो की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है। जिसका मतलब Bharat Ka Sabse Bada Bank स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है। लेकिन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा बैंक कौन सा है उसकी पूरी लिस्ट हमने नीचे दे रखी है तो उसको जरूर देखें।

भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है ? – Bharat Ka Sabse Bada Bank

भारत के सबसे बड़े बैंक के बारे में जानने के लिए उस बैंक के पास मौजूद ग्राहकों के खातो में धनराशि के बदौलत अनुमान लगाया जाता है। और हम यह बता दे के भारत में सबसे ज्यादा ग्राहकों की संख्या एसबीआई बैंक के पास है। इसीलिए SBI को भारत का सबसे बड़ा बैंक कहा जाता है। यह एक सरकारी बैंक है जिसकी शुरुआत 1955 में हुई थी। जिसके अभी के समय में Dinesh Kumar Khara चैयरमेन है।

Bharat Ka Sabse Bada Bank

भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक होने के कारण इसकी कुल मिलाकर 22405 से भी ज्यादा शाखाएं है। वही एटीएमकी संख्या 65627 से भी ज्यादा है। वहीं अगर विदेश में बात करें तो अलग-अलग देशों में एसबीआई की 190 से भी ज्यादा शाखाएं खोली गई है।

Government Bank Name List

Bank NameRevenue in billions
SBI2110
Punjab National Bank774.22
Union Bank of India696.39
Canara Bank558.30
Bank of Baroda422
Bank of India418
Indian Bank405.74
Central Bank of India259
Indian Overseas Bank235.2
UCO Bank185.61
Bank of Maharashtra130.53
Punjab and Sindh bank87.44

प्राइवेट बैंक की सबसे बड़ी बैंक कौन सी है ?

यही चीज अगर हम प्राइवेट बैंक में देखे की प्राइवेट बैंक की सबसे बड़ी बैंक कौन सी है तब एचडीएफसी बैंक का नाम निकाल कर आता है जिसकी भारत में कुल मिलाकर 8086 शाखाएं मौजूद है। ATM की बात करे 3000 से भी ज्यादा शहरों में 20688 ATM लगाए जा चुके है।

Bharat Ka Sabse Bada Bank HDFC

एचडीएफसी बैंक में अभी के समय Atanu Chakraborty चैयरमेन है। बात करें इस बैंक की स्थापना की तो वह सन 1994 में हुई थी।

Private Bank Name List

Bank NameRevenue in crore
HDFC Bank148365
ICICI Bank104322
Axis Bank80847
Kotak Mahindra Bank56816
Indusind Bank35500
Yes Bank23475
IDFC Bank18221
Federal Bank16271
Bandhan Bank14633
South Indian Bank8490

Conclusion

आज के इस आर्टिकल के जरिए आपको मालूम चल गया होगा कि Bharat Ka Sabse Bada Bank कौन सा है ?  इसी के साथ आपको एसबीआई बैंक से जुड़ी बाकी जानकारी भी प्राप्त हो गई होगी। यहां तक की प्राइवेट बैंक में कौन सी बैंक सबसे बड़ी है उसके बारे में भी मालूम चल गया होगा इससे संबंधित अगर आपका कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply