Best Mileage Bike 2024: इन 4 बाइक का माइलेज है। सबसे अच्छा।

  • Post author:
You are currently viewing Best Mileage Bike 2024: इन 4 बाइक का माइलेज है। सबसे अच्छा।

एक मिडिल क्लास आदमी जब भी बाइक खरीदता है तो उसमें सबसे पहले वह दो चीज देखता है। पहला की बाइक माइलेज कितना देती है और दूसरा की बाइक की कीमत कितनी है। इसके अलावा बाइक खरीदते समय और भी बाकी features देखे जाते है। लेकिन यहां पर हम आपको Best Mileage Bike in India 2024 के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 1 लाख से कम होने वाली है।

Best Mileage Bike in India 2024 की लिस्ट में कई ऐसी नई बाइक लॉन्च हुई है जिन्हें आप लेने का सोच सकते हैं। वैसे अगर जब भी बात Best Mileage Bikes की होती है तो Honda, Bajaj जैसी कंपनी के नाम सबसे पहले निकल कर आते हैं। और ऐसा भी कहा जाता है की माइलेज के नाम पर स्प्लेंडर गाड़ी से बहेतरीन गाड़ी और कोई नहीं है।

लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको 4 जबरदस्त Best Mileage Bike in India 2024 के बारे में बताने वाले हैं जिसमें स्प्लेंडर के अलावा और भी गाड़ियां देखने को मिलने वाली है। जो माइलेज के लिए बेहतरीन मानी जाती है। और इतना ही नहीं बल्कि इन सभी गाड़ियों का इंजन भी दमदार होने वाला है और वहीं पर प्राइस की बात करें तो कुछ गाड़ियां 1 लाख के अंदर की कीमत की होगी।

Bajaj Platina 100

सबसे पहले बात करते हैं हम बजाज की बजाज प्लैटिना 100 के बारे में इस बाइक में आपको 102cc का BS6 फ्यूल इंजेक्ट इंजन लगा हुआ है जो 7.79 bhp की हॉर्सपावर और 8.34 NM कार टॉक प्रोड्यूस करता है।

Bajaj Platina 100

वही बात करें इस बाइक के फ्यूल टैंक की तो इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ है और 73.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा। इस बाइक में 70 इंच एलॉय व्हील दिए गए हैं। और दिल्ली में ऑन रोड इस बाइक का प्राइस 83,000 रुपए का है।

Bike NameBajaj Platina 100
Engine102cc BS6
Horse Power7.79 BHP
Torque8.34 Nm
Fuel Tank11 lit
Mileage73.5 km/lit

TVS Sports

अगली बाइक टीवीएस की तरफ से टीवीएस स्पोर्ट्स है। ये बाइक चार कलर और दो वेरिएंट के साथ आती है। इस बाइक में 109.5 cc का bs6 इंजन दिया हुआ है जिससे 8.8 bsp की हॉर्स पावर और 8.7nm टॉर्क जनरेट किया जा सकता है। बाकी इस बाइक में आपको कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, फोर स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, ड्रम ब्रेक्स भी देखने को मिलता है।

TVS Sports

टीवीएस की इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है और बाइक बड़े आराम से 80 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज दे देती है। बाकी अगर बाइक की कीमत पर बात करे तो यह बाइक 76000 से 85000 तक की है।

Bike NameTVS Sports
Engine109.5cc BS6
Horse Power8.8 BHP
Torque8.7 Nm
Fuel Tank10 lit
Mileage80 km/lit

Honda SP 125

होंडा की बाइक आपको मार्केट में तीन अलग कलर्स में देखने को मिलेगी। इस बाइक में आपको 124 cc का PS4 इंजन दिया गया है जो 10.72 bhp की हॉर्सपावर और 10.9 nm टॉर्क को प्रोड्यूस करता है।

उसके अलावा इस बाइक में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, गैर पोजीशन इंडिकेटर, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, हाइड्रोलिक रेयर सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक्स और भी बहुत सारे फीचर्स दिए हुए है।

Honda SP 125

यह बाइक 11.2 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है जिसमें आपको 65 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देखने को मिल जाएगा।

Bike NameHonda SP 125
Engine124.5cc
Horse Power10.72 BHP
Torque10.9 Nm
Fuel Tank11.2 lit
Mileage60 km/lit

TVS Raider 125

इस बाइक में 125cc bs6 एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है जिसकी मदद से 11.2 bhp की पावर और साथ में 11.2 nm टॉर्क को प्रोड्यूस किया जा सकता है। जिसकी मदद से यह बाइक 0 से 60 किलोमीटर केवल 5.9 सेकंड में पहुंच जाती है।

TVS Raider 125

इस बाइक की टॉप स्पीड 99 km/h की है और इसी के साथ यह बाइक आपको 76.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं दिल्ली में इसका ऑन रोड प्राइस 1,11,300 हैं।

Bike NameTVS Raider 125
Engine125cc
Horse Power11.2 BHP
Torque11.2 Nm
Fuel Tank10 lit
Mileage76.7 km/lit

यह भी पढ़े : Honda Activa Electric Scooter होंडा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही लॉन्च होगा। जाने इसकी कीमत ?

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply