UGC NET Result 2023 : की तारीख को बदल दिया गया है जाने किस दिन होगा रिजल्ट जारी और कैसे करे चेक।

  • Post author:
You are currently viewing UGC NET Result 2023 : की तारीख को बदल दिया गया है जाने किस दिन होगा रिजल्ट जारी और कैसे करे चेक।

UGC NET December Result 2023 Date Out : जिन लोगो ने UGC NET का एग्जाम दिया था उन सभी उमीदवारो को UGC NET Result 2023 का बेसब्री से इंतज़ार है पर जैसा की आप सभी को पता था UGC NET Result जनवरी की 10 तारीख को आना था।

पर अब इसकी तारीख को बदल दिया गया है UGC NET का एग्जाम देने वाले छात्रों को अब कुछ दिन और इंतज़ार करना होगा नोटिफिकेशन के मुताबिक खबर आयी है की UGC NET Result 2023 को 17 जनवरी 2024 को जारी किया जायेगा।

UGC NET परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कराया गया था। जैसा की आप सभी को पता है UGC NET Result 2023 को 10 जनवरी 2024 को जारी किया जाना था पर इसके रिजल्ट को प्राकृतिक आपदा के कारण तय तारीख को जारी नहीं किया गया।

क्योकि प्राकृतिक आपदा (मिचौंग साइक्लोन) की वजह से चेन्नई और आंध्र प्रदेश में इसकी परीक्षा दोबारा आयोजित कराई गयी थी। जिस वजह से इसके रिजल्ट को आने में समय लग रहा है पर इस बार 17 जनवरी 2024 की तारीख को UGC NET Result 2023 को जारी कर दिया जायेगा।

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का आयोजन सभी जगह 6 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक किया गया था यूजीसी नेट की परीक्षा 292 जिलों में कराई गयी थी और इस परीक्षा में सभी जिलों को मिलाकर 9,45,918 छात्रों ने आवेदन किया था और प्राकृतिक आपदा की वजह से चेन्नई और आंध्र प्रदेश में इसकी परीक्षा दोबारा आयोजित कराई गयी थी जिस वजह से UGC NET Result की तारीख को बदलना पड़ा।

यूजीसी नेट रिजल्ट कैसे चेक करें ? How to Download UGC NET Result 2023

अगर आप अपने घर पर ही UGC NET December Result 2023 को देखना या डाउनलोड करना चाहते है तो आप हमहारे द्वारा निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • यूजीसी नेट रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए UGC NET Result official website : ugcnet.nta.ac.in पर जाये।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट का एक लिंक दिखयी देगा उसपर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा पर आप अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने आपका UGC NET Result 2023 ओपन हो जायेगा अब आप इसको यही से प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते है।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply