Upcoming Bank Exam 2024 – यहाँ जाने किन पदो के लिए आएगी भर्ती। और कब होगी परीक्षा।

  • Post author:
You are currently viewing Upcoming Bank Exam 2024 – यहाँ जाने किन पदो के लिए आएगी भर्ती। और कब होगी परीक्षा।

एक बार फिर बैंक अपनी भर्तियों को लेकर आने वाला है। यहां बात हो रही है Upcoming Bank Exam 2024 के बारे में जहां एसबीआई और आईबीपीएस की पोस्ट के लिए भारी वैकेंसी आने वाली है।

जो लोग Bank Aspirants है उन्हें मालूम ही होगा कि हर साल 16 जनवरी को Bank Vacancy निकाली जाती है। और इसी तरह 2024 को भी Bank Exam Calendar 2024 जल्दी सामने आने वाला है।

बैंक के कई एग्जाम IBPS के द्वारा आयोजित करवाए जाते है लेकिन एसबीआई पीओ और एसबीआई क्लर्क के एग्जाम खुद एसबीआई आयोजित करवाता है।

Upcoming Bank Exam Calendar 2024 में कुल मिलाकर बैंक के कितने एग्जाम देखने को मिलेंगे। इसका खुलासा आज हम इस पोस्ट के जरिये करने वाले हैं। लेकिन Upcoming Bank Exam Application Form कब से शुरू होंगे ? और उनकी परीक्षा कब होगी ? इसका पता कलेंडर आने के बाद ही पता चलेगा।

Upcoming Bank Exam 2024

जैसा कि हर साल बैंक एक्जाम का कैलेंडर बन के आता है। उसी तरह 2024 का भी Upcoming Bank Exam Calendar 2024 में देखने को मिलेगा। क्योंकि बैंक के अंदर कुछ ही वैकेंसी होती है जिसके लिए हर साल एग्जाम कराए जाते हैं। और इनका जो एग्जाम पैटर्न होता है वह भी हर साल एक जैसा ही देखने को मिलता है।

Upcoming Bank Exam Calendar 2024 में बैंक की किन पोस्ट के लिए भर्ती आएगी –

  • RBI Grade B
  • RRB PO
  • RRB Clerk
  • IBPS Clerk 
  • IBPS PO
  • RBI Assistant
  • SBI PO
  • SBI Clerk
  • RBI Scale II & III 
  • IBPS SO
  • SBI SO
  • Individual Bank
  • Insurance Exam

Bank Exam Pattern 2024

बैंक की अधिकतर हर पोस्ट के लिए दो एग्जाम करवाए जाते हैं (प्रीलिम्स और मैन्स) अब चाहे वह आईपीएस करवाए या फिर एसबीआई करवाए इससे कोई मायने नहीं रखता।

Prelims Exam Pattern

SubjectsQuestionMarksTime Duration
English Lang.303020 min
Numerical Ability353520 min
Reasoning353520 min
TOTAL10010060 min
Upcoming Bank Exam 2024

Mains Exam Pattern (IBPS)

SectionsQuestionMarksTime Duration
Reasoning & Computer
Aptitude
506045 min
English Lang.404035 min
Data Analysis &
Interpretation
505045 min
General Awareness,
Economy & Banking
Awareness
505035 min

RBI Grade B Eligibility

जो लोग आरबीआई ग्रेड बी की तैयारी कर रहे है उनको बता दें कि फॉर्म भरने के लिए 21 से 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए। साथ में ग्रेजुएशन में 60% और पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% मार्क्स आये हो।

RBI Assistant Eligibility

इसकी परीक्षा के लिए केवल बैचलर डिग्री मांगी गई है वह भी 50% नंबर के साथ और आयु सीमा 20 से 28 वर्ष की होनी चाहिए।

RRB PO Eligibility

किसी भी विषय से बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए और फॉर्म भरने की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच की रेहनी चाहिए।

बैंक की आने वाली परीक्षा कब से शुरू होगी ?

बैंक की परीक्षाओं का जैसे ही 2024 में कैलेंडर जारी होगा उसके बाद ही मान कर चलिए की June या July महीने में IBPS Exam की नोटिफिकेशन देखने को मिल पायेगी। Upcoming Bank Exam 2023-24 Full List जैसे ही जारी होगा उसके बाद हमहारे द्वारा आपको बता दिया जायेगा।

अगर आप लम्बे समय से Bank Vacancy का इंतज़ार कर रहे थे तो इस बार फिर एक बार हर साल की तरह Bank Vacancy 2024 निकलने वाली है इसीलिए इस बार इस मोके को अपने हाथ से ना जाने दे और Upcoming Bank Exam Calendar जारी होते ही अपनी तैयारी में लग जाये और हमहारे द्वारा भी यह प्रयास रहेगा की आपको बैंक वैकेंसी और बैंक परीक्षा से सम्भंदित अपडेट सबसे पहले दिए जाये।

यह भी पढ़े – UIIC Assistant Recruitment 2023 – सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालो के लिए आयी भर्ती। जल्दी करे आवेदन।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply