UP Police Constable Vacancy 2024 : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है? और क्या योग्यता मांगी जाती है। जाने पूरी डिटेल्स।

  • Post author:
You are currently viewing UP Police Constable Vacancy 2024 : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है? और क्या योग्यता मांगी जाती है। जाने पूरी डिटेल्स।

UP Police Constable Vacancy 2024 की नोटिफिकेशन आ चुकी है और इसके आवेदन 27 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुके हैं। ऐसे में फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2024 की रहने वाली है।

UP Police Constable Vacancy 2024 – यूपी पुलिस सिपाही भर्ती

जो विद्यार्थी UP Police Constable Vacancy 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके लिए एक अच्छा मौका है क्योंकि यहां पर 60 हजार से भी ज्यादा वैकेंसी निकाली गई है। और सबसे कमाल की बात यह है कि इसमें 12th पास वाले छात्र भी आवेदन कर पाएंगे।

Exam NameUP Police Constable
Total Post60244
Application Begins27/12/2023
Last Date16/01/2024

UP Police Constable Form Fees

यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए Gen / OBC / SC / ST वाले सभी छात्रों के लिए ₹400 शुल्क है।

UP Police Constable Age Limit

यूपी कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदकों की मिनिमम आयु 18 वर्ष की और मैक्सिमम 25 वर्ष की होनी चाहिए। वहीं महिलाओं में मैक्सिमम आयु 28 वर्ष की होनी चाहिए।

यह भी पढ़े : UP Police Constable Syllabus PDF in Hindi | यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024

UP Police Constable Qualification

  • 12th पास आउट छात्र अप्लाई कर सकते हैं। 
  • डिप्लोमा/डिग्री वाले भी अप्लाई कर पाएंगे।

UP Police Constable Selection Process : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?

यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए चार स्टेप में सिलेक्शन किया जाएगा।

Stage 1 – Written Exam

सबसे पहली स्टेज में आपका रिटेन एग्जाम होगा जिसे OMR sheet पर करना होगा। इस स्टेज में विद्यार्थी को क्वालीफाइंग मार्क्स लाने होंगे।

Stage 2 – Document Verification

जो स्टेज 1 क्लियर कर लेंगे उनका अगले राउंड में डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा।

Stage 3 – PET

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाने के बाद तीसरा राउंड फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट का होगा जहां पर बताई गई हाइट और चेस्ट की मेजरमेंट होगी।

Stage 4 – PST

आखिरी स्टेज में Physical Efficiency Test होगा जिसमें आवेदक की रनिंग करवाई जाएगी।

UP Police Constable Exam Pattern

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम पेपर 300 मार्क्स का आएगा। 
  • एग्जाम पेपर में चार सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे और कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी। 
  • 0.5 marks की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
SubjectsQuestionsMarks
General knowledge
General Hindi
Numerical & Mental Ability
Mental Aptitude/IQ/Reasoning
150300

PST

लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा यह टेस्ट महिलाएं और पुरुष दोनों कैंडिडेट के लिए है।

CandidatesGen / OBC / SCST
Male (height)168cm160cm
Female (height)152cm147cm
Male (chest)79cm
84cm
77cm
82cm
Female (weight)40kg40kg

PET

जो कैंडिडेट PST निकाल लेंगे उनका PET होगा।

CandidatesRunning in DistanceTime Duration
Male4.8km25min
Female2.4km14min

Physical Test कहा होगा?

एक बार लिखित परीक्षा पूरी हो जाने के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए फिजिकल टेस्ट आयोजित करवाया जाएगा और बोर्ड के अनुसार यह टेस्ट 8 शहरों में आयोजित होगा। जिसमें – प्रयागराज, आगरा, बरेली, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर शहर शामिल है।

यह भी पढ़े : UP Police Constable Previous Year Paper in Hindi | Download PDF | यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी के लिए पिछले साल के पेपर।

UP Police Constable Salary

जिन विद्यार्थियों का यूपी पुलिस कांस्टेबल के पद पर सिलेक्शन हो जाता है उसे पे स्केल 5200 से 20200 और ग्रेड पे 2000 मिलेगा।

Pay Scale – 6 th CPC5,200-20200/-
Grade Pay2,000/-
Initial Basic Pay – 7 th CPC21,700/-

यह भी पढ़े: Upcoming Govt Jobs 2024 – जनवरी 2024 में आएगी यह वैकेंसी। जाने फॉर्म भरने की अंतिम तारीख।

UP Police Constable Form कैसे भरे?

  • आवेदन करने के लिए अपने ब्राउज़र में uppbpb.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर लीजिए। 
  • वेबसाइट के खुलते ही नया अकाउंट बनाकर रजिस्ट्रेशन कर लीजिए। 
  • जब लॉगिन हो जाए तो यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिंक पर क्लिक कर दीजिये।  
  • फार्म में सभी जानकारी भरकर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर दीजिए। 
  • फॉर्म भर जाने के बाद फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दीजिए।

UP Police Constable Exam Date

कई लोगों का यही सवाल होगा कि यूपी पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम कब होगा? तो हम बता दें कि फरवरी 2024 में इसका एग्जाम आयोजित करवा दिया जाएगा।

इस UP Police Constable Vacancy 2024 में टोटल 60244 भर्ती निकली है तो इसमें लाखो की संख्या में लोग फॉर्म भरेंगे तो यह फॉर्म आप भी जरूर भरे क्योकि इतनी सारी वैकेंसी निकली है तो आपका नंबर आने की सम्भावना अधिक बनी हुई है इसीलिए यह फॉर्म आप जरूरी भरे अगर आप UP Police Constable Vacancy का इंतज़ार कर रहे हो।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply