UIIC Assistant Recruitment 2023 – सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालो के लिए आयी भर्ती। जल्दी करे आवेदन।

  • Post author:
You are currently viewing UIIC Assistant Recruitment 2023 – सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालो के लिए आयी भर्ती। जल्दी करे आवेदन।

आज के दिन बहुत ही शानदार और जबरदस्त गवर्नमेंट कंपनी में वैकेंसी निकल कर आई है। यहां पर बात हो रही है UIIC Assistant Recruitment 2023 की जिसमें असिस्टेंट की वैकेंसी निकाली गई है।

जिस तरह LIC होती है उसी प्रकार से UIIC भी एक गवर्नमेंट इंश्योरेंस कंपनी होती है। जो UIIC Assistant Vacancy ले कर आई है जिसके अंदर 300 से ज्यादा पोस्ट देखने को मिलेगी। यहाँ पर सैलरी की बात करें तो 40,000 से भी ज्यादा सैलरी मिलने वाली है।

UIIC Assistant Exam को निकाल पाना इतना मुश्किल नहीं होता है क्योंकि यहां पर केवल एक ही परीक्षा करवाई जाती है। जिसमें पांच विषय पर प्रश्न पूछे जाते हैं और किस विषय से कितने अंक के प्रश्न आते है वो सब आपको आगे पता चल जाएगा।

UIIC Assistant Salary

UIIC Assistant की सैलरी जबरदस्त देखने को मिलेगी और एक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि Approx 32000 रुपए महीना तक भी सैलरी UIIC Assistant को दी जाती है साथ ही जो दूसरे अलाउंस होंगे वह भी आपकी पोस्ट के आधार पर दिए जाएंगे।

UIIC Assistant Qualification

UIIC Assistant Recruitment 2023 के लिए केवल कंजक्शन मांगा गया है। जहां पर कोई भी पासिंग पर्सन्टेज नहीं रखी गई है। केवल अगर आप पास है तो आप UIIC Assistant का फॉर्म भर सकते हैं।

UIIC Assistant Recruitment Age

कितनी उम्र के लोग UIIC Assistant के लिए आवेदन कर पाएंगे तो यहां पर इसके नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से दिया गया है कि 21 वर्ष से 30 वर्ष तक के छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं।

UIIC Assistant Fees

यह एलआईसी की भर्ती जैसी है तो जाहिर सी बात है की इसमें फीस भी ज्यादा होगी – General – 1000/- (with GST) और SC/ST – 250/ (with GST)

UIIC Assistant Training Period

जॉइनिंग के बाद 6 महीने पहले आपका ट्रेनिंग पीरियड होगा जिसमें सारी चीज सिखाई जाएगी। सब कुछ बताया जाएगा किस तरीके से काम करना है।

UIIC Assistant Selection Process

इसका सिलेक्शन प्रोसेस कुछ इस प्रकार होगा कि केवल आपको एक एग्जाम देना होगा। लेकिन उस एग्जाम को देने से पहले एक रीजनल लैंग्वेज का टेस्ट लिया जाएगा। इसीलिए आप जिस भी राज्य से यह फॉर्म भर रहे हैं वहां की रीजनल लैंग्वेज आपको आनी चाहिए।

UIIC Assistant Exam Pattern

UIIC Assistant एग्जाम पैटर्न में 5 सब्जेक्ट आएंगे जिसमें हर सब्जेक्ट से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी कि इसका पूरा पेपर 250 मार्क्स और 200 प्रश्न का रहने वाला है। एग्जाम हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में होगा।

SubjectsQuestionsMarks
Reasoning4050
English Language4050
Numerical Ability4050
General Knowledge /
General Awareness
4050
Computer Knowledge4050
TOTAL200250
UIIC Assistant Recruitment 2023

UIIC Assistant Final Selection

UIIC Exam 2023 में फाइनल सिलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम के बाद होगा। साथ ही रीजनल लैंग्वेज टेस्ट को भी क्वालीफाई करना होगा।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply