तेलुगू सिनेमा की तरफ से एक नई मूवी बघीरा का टीजर रिलीज हो चुका है। जिसमें रॉकिंग स्टार श्री मुरली मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। बघीरा मूवी की स्टोरी लिखने वाले वहीं शक़्श है जिन्होंने केजीएफ, सलाद और एनटीआर 31 जैसी पिक्चरों की कहानी लिखी है।
फिलहाल प्रशांत नील अपनी आने वाली फिल्म एनटीआर 31 के निर्देशन में व्यस्त है इसीलिए वह बघीरा को डायरेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। यह बघीरा का पहला टीचर है जिसे 1:26 min का रिलीज किया गया है।
Bagheera Teaser Review – जाने बघीरा मूवी टीजर के बारे में।
बघीरा का टीजर 17 दिसंबर 2023 को hombale film के द्वारा रिलीज कर दिया गया है। अगर बात करें Bagheera Teaser Review के बारे में तो जैसा कि इस मूवी में आप देख पा रहे हैं कि इस मूवी की थीम भी बिल्कुल डार्क है। जिस तरह केजीएफ और सरदार की रखी गई है।
Bagheera Movie Teaser से पता चल रहा है कि इसके जो एक्टर है वह पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। लेकिन दूसरी तरफ उनका एक खतरनाक लुक भी देखने को मिल रहा है। जहां पर वह सोसाइटी के जस्टिस के लिए लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
एक तरफ ऐसा कह सकते हैं कि इसकी स्टोरी लगभग बॉलीवुड की मूवी शहंशाह के जैसी नजर आ रही है लेकिन इसका खुलासा इसके ट्रेलर या फिर पिक्चर आने के बाद ही पता चलेगा।
बघीरा टीजर में जबरदस्त फाइट सींस दिखाए गए हैं और पूरे टीजर में खाली ‘BAGHEERA’ एक शब्द सुनाई दिया है। Teaser में कुछ ऐसे scenes दिखाय गए है जिसके कारण इस मूवी के ए सर्टिफाइड होने के बहुत चांसेस है।
टीजर को लेकर कैसा है फैंस का रिएक्शन ?
बघीरा टीज़र को लेकर केवल कन्नड़ इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री का भी जबरदस्त रिएक्शन है। क्योंकि केजीएफ, सालार जैसी मूवी के बाद एक बार फिर हमें एक्शन फुल मूवी देखने को मिलेगी और यहां तक की बघीरा के जो राइटर है।
उन्होंने ही केजीएफ और आने वाली मूवी सलाद को भी लिखा है। तो जाहिर सी बात है पिक्चर में कोई भी कमी की गुंजाइश नहीं होगी बघीरा टीज़र वीडियो के कमेंट में काफी अच्छे कमेंट देखने को मिले हैं।
Bagheera Movie Cast – बघीरा मूवी को कास्ट करने वालो के नाम।
पहले बघीरा मूवी को भी प्रशांत नील के द्वारा डायरेक्ट किया जाना था लेकिन उनके पास पहले से ही इतने सारे प्रोजेक्ट होने के कारण उन्होंने केवल इसकी कहानी पर ही काम किया है।
समय न होने के कारण बघीरा मूवी के डायरेक्टर ‘सूरी’ है जिन्होंने कई सारी हिट मूवी बनाई है। और इस बार उनके निर्देशन में हमें बघीरा मूवी देखने को मिलेगी।
अगर बघीरा मूवी के मुख्य किरदारों के बारे में बात करें तो बघीरा की लीड रोल में ‘रॉकिंग स्टार श्री मुरली’ नजर आएंगे और इनका साथ रुक्मणी बसंत देने वाली है। बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो यहां पर प्रकाश राज ,गरुड़ राम अच्युक्थ कुमार और रंगायाना रघु नजर आएंगे।
कहां जा रहा है कि Bagheera Movie Trailer हमें 2024 के शुरुआती महीने में देखने को मिल जाएगा। अब इसमें कितनी सच्चाई है वह तो बाद में ही पता चलेगा।
Bagheera Official Teaser
Bagheera Trailer Release Date
अभी बघीरा का ट्रेलर आने में दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। और Bagheera Teaser में भी इसके ट्रेलर रिलीज डेट को लेकर कुछ भी नहीं बताया गया है। बहुत कम उम्मीद है कि दिसंबर के महीने में इसका ट्रेलर देखने को मिल पाएगा। इसलिए हमें अगले साल 2024 का वेट करना पड़ सकते हैं।
Bagheera Movie Teaser के बाद अब जल्द ही आपको इसका ट्रेलर देखने को मिलेगा और इसके ट्रेलर को देखने के बाद ही इस मूवी की फुल स्टोरी क्या होगी उसके बारे में पता चल पायेगा और क्या बघीरा मूवी KGF मूवी का रिकॉर्ड थोड़ पायेगा यह सब बात जल्दी मूवी आने के बाद चलेगा।