Samsung Phone Hack News – सैमसंग फोन रखने वालों के लिए भारत सरकार ने किया अलर्ट जारी।

  • Post author:
You are currently viewing Samsung Phone Hack News – सैमसंग फोन रखने वालों के लिए भारत सरकार ने किया अलर्ट जारी।

Samsung Phone Hack News – सैमसंग फोन इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान। क्योंकि अब हैकर बना रहे हैं आपके फोन को अपना निशाना। जी हाँ CERT (Computer Emergency Response Team) ने एक अलर्ट जारी किया है जिसमें यह कहा गया है कि सैमसंग के कुछ मॉडल में दिक्कत नजर आ रही है। जिसकी वजह से हैकर्स उठा सकते हैं उनका फायदा।

ऐसे में सैमसंग के किन यूजर्स को सावधानी बरतनी होगी और क्या करना होगा। किस तरह से वह अपने मोबाइल का डाटा हैक होने से बचा पाएंगे। आईए देखते हैं पूरी डिटेल।

Samsung Phone Hack News – सैमसंग के किस यूज़र को है खतरा ?

सैमसंग के कुछ मॉडल में दिक्कत होने के कारण उन्हें हैक करना आसान हो गया है। इसीलिए CERT ने सावधानी बरतने के लिए एक हाई रिस्क अलर्ट जारी किया है।

CERT के द्वारा जो चेतावनी आ रही है यह केवल सैमसंग यूजर के कुछ मॉडल के लिए ही है। जिसमें सैमसंग के एंड्रॉयड 11, एंड्रॉयड 12, एंड्रॉयड 13, एंड्रॉयड 14 वर्शन शामिल है।

यानी कि अगर आपके पास Samsung (Galaxy S23 / Galaxy Z Flip 5 / Galaxy Z Fold 5) series है तो भी आप अपने मोबाइल को अपडेट कर लीजिए।

सैमसंग फोन को हैक होने से कैसे बचाए ?

इससे बचने का केवल एक ही उपाय है कि अपने फोन की सेटिंग में तुरंत जाकर अपने फ़ोन को अपडेट कर ले। इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा। और वहां पर सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे पर क्लिक करके अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लीजिए।

इसके अलावा एक काम और कर सकते हैं कि अपने मोबाइल की बाकि एप्लीकेशन को अपडेट पर लगा दीजिए। और अनजान ऐप्स को डाउनलोड करने से हमेशा बचे।

सैमसंग मोबाइल को अपडेट ना करने पर हो सकता है खतरा।

Samsung Phone Hack News जो लोग इस चीज को हल्के में ले रहे हैं उनको बता दे की यह भारत सरकार के द्वारा एक हाई रिस्क सिक्योरिटी वार्निंग है जो की CERT-In की तरफ से आई है। ऐसे में कोई भी लापरवाही करना सैमसंग यूज़र्स को नुकसान पहुंचा सकता है।

अगर आप सैमसंग एंड्राइड का (S23 Z Flip 5 / Z Fold 5) वर्शन भी इस्तेमाल कर रहे है तो उनको भी अपडेट कर लीजिए। इस अलर्ट के बारे में अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को भी सावधान कर दीजिए। मोबाइल अपडेट न होने के कारण अटैकर्स आपके फोन में घुस कर संवेदनशील जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

Samsung Phone पर क्यों हुआ है यह अलर्ट जारी ?

CERT का यह कहना है की सैमसंग एंड्राइड के इन (Android Version – 11,12,13,14) मॉडल में कुछ खामियां पाई गई है। जिसके कारण अटैकर्स इन फोन में सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन को बाईपास करके फोन में घुस सकते हैं। और आपकी गैलरी, बैंक अकाउंट, चैट इन सब का एक्सेस पा सकते हैं।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply