Salman Khan Cameo in Sunny Deol Movie : बॉलीवुड के देवल परिवार पिछले साल काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा जहां पर देओल परिवार के दोनों ही बेटे अपनी अपनी मूवी के जरिए एक शानदार कमबैक करते हुए नजर आए। जहां पर एक तरफ सनी देओल ने अपनी मूवी गदर 2 में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी। तो वहीं दूसरी तरफ उनके छोटे भाई बॉबी देओल ने एनिमल मूवी में एक छोटा सा कैमियो करके सभी का दिल जीत लिया।
वहीं पर अब खबर निकल कर आ रही है कि देवल परिवार के बड़े बेटे Sunny Deol 2024 में अपनी अगली मूवी सफर लेकर आ रहे हैं जहां पर इनका साथ देते हुए Salman Khan एक छोटे से कैम्यू में नजर आएंगे।
इस कैमियो में Salman Khan अपने ओरिजिनल अवतार में ही दिखाए जाएंगे मतलब सफर में सलमान ओरिजिनल नाम और ओरिजिनल आइडेंटिटी के साथ एक बड़े सुपरस्टार में पेश किए जायेंगे। इसके अलावा एक खबर यह भी निकाल कर आई है की सलमान खान अपने कैमियो की शूटिंग महबूब स्टूडियो में जनवरी से शुरू कर सकते हैं।
सनी देओल की मूवी में सलमान खान का कैमियो
Salman Khan in Sunny Deol Movie : सनी देओल अपनी आने वाली मूवी सफर की शूटिंग में व्यस्त है। रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि सफर हमें 2024 के अंत तक देखने को मिल सकती है। जहां पर एक और खबर निकल कर आई है कि सनी देओल के साथ Salman Khan इस मूवी में नजर आने वाले है। जहां पर सलमान खान सिर्फ कुछ पल के लिए कैमियो करते हुए नजर आएंगे।
जहां पर रिपोर्ट के अनुसार खबर आयी है की सलमान खान का कैमियो सलमान खान के ही रूप में होगा मतलब वह खुद सुपरस्टार सलमान खान के तौर पर दिखाई देने वाले हैं।
कब करेंगे सलमान कैमियो की शूटिंग
Safar Movie में कैमियो के लिए सलमान खान मुंबई के महबूब स्टूडियो में 2 दिन की शूटिंग करने वाले हैं जो 12-13 जनवरी को की जाएगी।
सनी देओल की फिल्म सफर कब आ सकती है सिनेमाघर में
Sunny Deol की फिल्म सफर 2024 के अंत तक देखने को मिल सकती है। फिलहाल के लिए ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग जनवरी – फरवरी से शुरू हो जाएगी।
सनी देओल अपकमिंग मूवी
Sunny Deol Upcoming Movie : सनी देओल की 2024 से लेकर उसके बाद कई मूवीस आने वाली है जिसमें से एक बॉर्डर 2 भी होने वाली है। अभी के लिए फिलहाल 2024 में सफर देखने को मिल सकती है। इस फिल्म की शूटिंग के बाद सनी देओल अगली फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग करने में व्यस्त होने वाले हैं।
कौन है निर्देशक
Sunny Deol की आ रही फिल्म सफर का निर्देशन Shashank Udapurkar करने वाले हैं। वही बात करें इसके पोस्ट प्रोडक्शन की तो शूटिंग का काम पूरा होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन का भी काम शुरू कर दिया जाएगा और जल्दी यह मूवी सिनेमाघर में देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़े :