बॉलीवुड के स्टार भाई-जान यानी कि सलमान खान जिनकी फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है तो आज हम बात करने वाले हैं Salman Khan Upcoming Movies 2024 के बारे में जिनका ऑफीशियली अनाउंसमेंट हो चुका है।
पिछले साल 2023 में सलमान खान की दो पिक्चर देखने को मिली थी जो कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर-3’ थी। लेकिन टाइगर-3 बॉक्स ऑफिस पर पठान की बराबरी नहीं कर पाई थी। Salman Khan Next Movie 2024 में आने वाली है जो बॉक्स ऑफिस को फाड़ कर रख सकती है और सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती हैं।
जिसमें सबसे बड़ा नाम निकाल कर आता है ‘टाइगर वर्सिस पठान’ और ‘पवनपुत्र बजरंग’ मूवी का जिनसे उम्मीद लगाई जा सकती है कि यह दोनों फिल्में 1000 करोड़ क्रॉस कर सकती है।
Salman Khan Upcoming Movies 2024
वैसे तो 2024 में ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान की केवल दो फिल्में ही देखने को मिल पायेगी लेकिन Salman Khan Upcoming Movies में ऐसे बहुत से नाम है जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
Tiger vs Pathan
जैसा कि आपको पता है की यशराज अपना खुद का स्पाई यूनिवर्स बना रहे हैं। जिसमें टाइगर, पठान और वॉर जैसी फिल्में शामिल है। और 2023 में आई पठान मूवी में हमें शाहरुख खान और सलमान खान दोनों एक साथ नजर आए थे।
उसके बाद टाइगर-3 में दोबारा से सलमान खान का साथ देने शाहरुख खान आए थे। और इसको कई फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था Tiger vs Pathan में टाइगर और पठान एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आ सकते है अब देखना यह है कि किस कारण दो स्पाई एक दूसरे के खिलाफ जाकर किस हद तक तबाई मचाते हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स आदित्य चोपड़ा सलमान और शाहरुख दोनों को स्क्रिप्ट सुन चुके हैं। अब इंतज़ार है कि कौन से साल में यह फिल्म हमें बड़े पर्दे पर देखने को मिलती है। और यह फिल्म स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म रहने वाली है।
यह भी पढ़े : यह Bollywood Celebrities 2024 में अचानक कर सकते है शादी। जाने सेलिब्रिटीज के नाम।
Prem ki Shadi – Salman Khan Upcoming Movies 2024
सलमान खान और सूरज बड़जात्या काफी लंबे समय के बाद दोबारा एक साथ नज़र आने वाले हैं। जिनकी जोड़ी हम – मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं जैसी रोमांटिक लव स्टोरी में पहले ही देख चुके हैं।
यह सारी फिल्मे Sooraj Barjatya ने बनाई है और एक बार फिर से इन दोनों का कोम्बो वापस आ रहा है और इस बार Salman Khan यानि प्रेम की शादी होती हुई नजर आ रही है। अब यह शादी किसे होगी वह तो फिलहाल नहीं पता है लेकिन जैसे ही फिल्म आएगी इसके ऊपर से पर्दा उठ ही जाएगा।
सूत्रों के अनुसार इसकी शूटिंग 2024 से शुरू हो जाएगी लेकिन इसको release कब किया जाएगा इसके बारे में अभी कुछ भी बताया नहीं गया है।
The Bull – Salman Khan Next Movie
करण जौहर के साथ आने वाली सलमान खान की फिल्म The Bull का भी ऐलान हो गया है। यह फिल्म नवंबर 2024 में देखने को मिल सकती है।
ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म रियल स्टोरी पर आधारित होगी जिसमें सलमान खान पैरामिलिट्री ऑफिसर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे इसके अलावा यह भी खबर निकल कर आई है कि इस मूवी में सलमान खान का नाम ‘ब्रिगेडियर बहु सरा’ होने वाला है।
इस किरदार को निभाने के लिए सलमान ने अभी से काफी ज्यादा मेहनत करना शुरू कर दिया है जहां पर वह अपनी फिटनेस को लेकर ज्यादा गंभीर है। इसी के साथ एक लीडिंग वेबसाइट के अनुसार खुलासा किया गया कि सलमान के साथ The Bull में हमें साउथ की एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णा देखने को मिल सकती है। फिलहाल उनके रोल के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है।
The Bull की शूटिंग 2024 में शुरू कर दी जाएगी और बड़े पर्दो पर हमें ये फिल्म 2025 में देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़े : Deepika Padukone Upcoming Movies – 2024 में हंगामा मचा देगी दीपिका पादुकोण की ये मूवीज
Pawanput Bajrang – Salman Khan Upcoming Movies 2024
सलमान खान की सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान का भी सीक्वल बनने वाला है जहां पर इस फिल्म का नाम पवनपुत्र बजरंग होने वाला है।
जिन लोगो को यह बात नहीं मालूम उन्हें बता दे की बजरंगी भाईजान 90 करोड़ में बनाई गई थी और उसने 900 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की थी। अब इसी का दूसरा पाठ हमें जल्दी देखने मिलने वाला है जहां पर सलमान खान के साथ करीना कपूर लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगे और ऐसी भी खबर है की शायद करीना कपूर की जगह यहां पर हमें पूजा हेगडे भी देखने को मिल सकती है।
पवन पुत्र बजरंग 2015 में आई बजरंगी भाईजान का हीं दूसरा पाठ होने वाला जिसको K Vijendra Prasad के द्वारा लिखा जा रहा है। बाकी इस फिल्म का ऑफिशल अनाउंसमेंट सलमान खान खुद ही पहले कर चुके हैं और इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी सलमान खान खुद ही होने वाले हैं।
बात रही फिल्म सिनेमा घर में कब आएगी तो दर्शकों को लगभग 2026 के आसपास ही ये फिल्म सिनेमा में देखने को मिल सकती है।
Dabangg 4 – Salman Khan Upcoming Movies 2024
साल 2010 में आई दबंग मूवी में सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।और इसी किरदार के साथ दबंग 2 और दबंग 3 को भी रिलीज किया गया था। हालांकि दबंग 3 लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आई थी लेकिन दबंग 4 इससे भी ज्यादा धूम मचाने वाली है।
इस मूवी के बारे में ज्यादा खबर तो निकाल कर नहीं आई है लेकिन दबंग 4 को तिग्मांशु घूलिया डायरेक्ट करने वाले हैं। जिसमें सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान नजर आएंगे।
दरअसल तिग्मांशु घूलिया के द्वारा लिखी गई दबंग 4 की स्क्रिप्ट सलमान को ज्यादा कुछ पसंद नहीं आई थी इसलिए अभी इसकी स्क्रिप्ट पर दोबारा काम चल रहा है। इसी वजह से फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी रिलीज डेट 2025 या 2026 तक देखने को मिल पायेगी।
Kick 2 – Salman Khan Next Movie
सलमान खान की अगली फिल्म किक 2 होने वाली है। जिसको डायरेक्ट साजिद नाडियाडवाला करने वाले हैं। जिसमें आपको सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस नजर आएगी जो की तो 2014 में किक 1 में भी नजर आए थे। और आपको पता ही है कि वो मूवी कितनी ज्यादा ब्लॉकबस्टर रही थी तो यह उसी का सीक्वल होने वाला है। जहां पर devil फिर से वापस आता हुआ नजर आने वाला है।
फिलहाल अभी इसकी स्क्रिप्टिंग के ऊपर काम चल रहा है और इस मूवी को डायरेक्ट और प्रोड्यूस साजिद नदियात वाला ही करने वाले हैं लेकिन फिलहाल अभी के लिए वो बागी 4 में व्यस्त है। इसलिए किक 2 पर अभी काम रुका हुआ है लेकिन जैसे ही साजिद नाडियाड वाला free हो जाएंगे वह किक 2 की शूटिंग स्टार्ट कर देंगे।
No Entry Me Entry – Salman Khan Upcoming Movies
आपको 2005 में आई ‘नो एंट्री’ मूवी तो याद होगी जिसमें अनिल कपूर, फरदीन खान और सलमान खान ने हमें खूब हंसाया था। तो यह तीनों लोग इसी का दूसरा पार्ट ‘नो एंट्री में एंट्री’ लेकर आ रहे हैं जो की एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है।
इसके डायरेक्टर अनिल बज्मी ही रहने वाले है जो फिलहाल भूलभुलैया 3 की शूटिंग में व्यस्त है। जैसे ही भूलभुलैया 3 की शूटिंग खत्म होगी उसके बाद ही इस फिल्म पर काम किया जाएगा।
SherKhan – Salman Khan Next Movie
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड मूवी में से एक नाम निकाल कर आता है जो की है शेरखान 2012 से हम यह नाम सुनते हुए आ रहे हैं कि सलमान खान की शेर खान मूवी आने वाली है। लेकिन 10 साल के बाद भी इसका कोई अता-पता नहीं है।
दरअसल सलमान खान के भाई सोहेल खान अपने भाईजान के साथ एक एडवेंचर मूवी बनाना चाह रहे थे जिसका नाम शेर खान रखा गया था फिलहाल 2012 में इस मूवी को इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उस समय वीएफएक्स इतना दमदार नहीं था। लेकिन अब ऐसा सुनने में आया कि सोहेल खान दोबारा शेरखान के ऊपर काम करना चाह रहे हैं। अब देखना यह है कि कब इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट किया जाता है।