Guns & Gulaabs Season 2 Announcement – राजकुमार राव अपनी एक्टिंग के लिए बहुत ही जाने जाते हैं जिन्होंने ‘Shadi Me Jarur Aana’ और ‘Bareilly Ki Barfi’ जैसी पिक्चर में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुके है। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहली बार इनका जलवा हमें साल 2023 में Guns & Gulaabs Season 2 में देखने को मिला था।
जहां पर इनका किरदार पान टीपू के नाम से लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था। राजकुमार राव के अलावा Season 1 में एक ऐसा किरदार था जो पान टीपू से भी ज्यादा पसंद करा गया था। वो था चार कट आत्माराम का जिसे गुलशन देवा ने निभाया था।
पहले सीजन के धूम मचाने के बाद Guns And Gulaabs Season 2 Announcement कर दी गई है। अब हमें जल्दी ही राजकुमार राव एक बार फिर से गन्स और गुलाब सीजन 2 में नजर आने वाले है।
इसी के साथ Guns & Gulaabs के निर्देशक Raj & DK ने नेटफ्लिक्स पर अनाउंसमेंट वीडियो भी शेयर कर दी है। हालांकि उस वीडियो में भी यह नहीं बताया गया की नेटफ्लिक्स पर सीजन 2 कब रिलीज किया जाएगा।
Guns And Gulaabs Season 2 OTT Release Date
Raj & DK ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि अभी के लिए फिलहाल गन्स एंड गुलाब सीजन 2 डेवलपमेंट में चल रही है। इसीलिए अभी सिर्फ सीजन 2 अनाउंसमेंट के बारे में ही बताया है। लेकिन कुछ ही महीना के अंदर हमें इसका सीजन 2 भी देखने को मिलने वाला है।
Cast Guns and Gulaabs Season 2
गंस एंड गुलाब सीरीज 2 के जो मुख्य किरदार होंगे उसमें कोई भी हेरा फेरी देखने को नहीं मिलेगी। हां भलेई कुछ ऐसे किरदार भी सीजन 2 में देखने को मिल सकते हैं जो शायद सीजन 1 में हमें देखने को नहीं मिले थे।
Guns & Gulaabs Season 2 में क्या देखने को मिल सकता है
जिन्होंने Guns and Gulaabs Season 1 देख रखा है उन्हें मालूम होगा कि कैसे अपने पान टीपू ने चार-कट आत्माराम को गोली मारी थी। लेकिन उसके अंत में यह दिखाया गया था कि अभी भी चार-कट आत्माराम जिंदा है।
अब सीजन 2 में और भी मजा आने वाला है क्योंकि अब यहां पर हमको यह देखने को मिलने वाला है कि कैसे चार-कट आत्माराम पान टीपू से बदला लेगा और किस तरीके से अपना पान टीपू उन सब हमलो से बचने वाला है।
बाकी सीजन 2 में हमें पान टीपू और भी बड़ा गैंगस्टर देखने को मिल सकता है। अब असल में क्या होने वाला है और क्या नहीं इसके लिए हमें Guns and Gulaabs Season 2 आने का थोड़ा और इंतजार करना होगा।