Redmi Note 13, Pro और Pro Plus सीरीज की कीमत का हुआ खुलासा। जाने कितनी होगी कीमत।

  • Post author:
You are currently viewing Redmi Note 13, Pro और Pro Plus सीरीज की कीमत का हुआ खुलासा। जाने कितनी होगी कीमत।

Redmi Note 13 Series को दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले इवेंट में आज 12:00 बजे Redmi Note 13 Series Launch किया जाएगा जहां पर इसके स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ Redmi Note 13 Price in India का भी खुलासा कर दिया गया है।

इस इवेंट के द्वारा Redmi 13 Series के तीनो स्मार्टफोन्स वैरिएंट्स Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro , Redmi Note 13 Pro+ के ऊपर से पर्दा उठेगा। हालांकि यह सीरीज पहले चीन में लॉन्च हो चुकी है। जहां पर इसको बहुत पसंद किया गया है।

Redmi Note 13 Series में आपको दमदार 200MP का कैमरा मिलने वाला है। वहीं पर display की बात करें तो 6.67inch की एक बड़ी साइज की OLED display दी जाएगी। जिसकी pix density – 446 PPI रहने वाली है।

रेडमी नोट 13 अपने फोन में और कौन-कौन से स्पेसिफिकेशन देने वाला है और क्या रहने वाली है Redmi Note 13 Price in India उसके बारे में इस आर्टिकल में बात करेंगे।

Redmi Note 13 Series Price in India

Redmi Note 13 Price in India

अब बात करते हैं इसकी प्राइस को लेकर तो टवीटर पर हाल ही में एक पोस्टर वायरल हुई थी जिसमें इसकी प्राइस को लेकर दावा किया गया था कि हमें रेडमी नोट 13 का 6GB RAM + 128GB ROM वाला वेरिएंट 16,999 में,  8GB RAM + 256GB ROM वाला वेरिएंट 17,999 में,  12GB RAM + 256GB ROM वाला वेरिएंट 20,999 में देखने को मिल सकता है।

Redmi Note 13 Pro Price in India

वहीं पर बात करें इसके Note 13 Pro की तो 8GB RAM 256 GB ROM वाला वेरिएंट 23,999 में, 12GB RAM 256 GB ROM वाला वेरिएंट 25,999 में लॉन्च किया जा सकता है।

Redmi Note 13 Pro Plus Price in India

अगला इसका प्रो प्लस वेरिएंट होगा जिसकी कीमत दोनों से ज्यादा देखने को मिलेगी जिसमें 8GB RAM 256 GB ROM वाला वेरिएंट 29,999 में, 12GB RAM 512 GB ROM वाला वेरिएंट 31,999 में लॉन्च किया जा सकता है।

Redmi Note 13 Series Specification

Redmi Note 13 Specification

रेडमी 13 का जो सबसे पहले वेरिएंट होगा वो base variant होगा उसमें 6.67inch की डिस्प्ले और 120 Htz AMOLED स्क्रीन के साथ दिखने वाला है।

वहीं पर रेडमी नोट 13 का प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6080 का रहने वाला है। साथ में जो बैटरी बैकअप देखने को मिलने वाला है वह 5000mAh का देखने को मिलने वाला जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

Redmi Note 13 Pro Specification

इसके दूसरे वेरिएंट यानी की 13 Pro में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर दिखाई देगा। वही बैटरी बैकअप इसका सबसे अच्छा रहने वाला है जो की 5100mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।

Redmi Note 13 Pro+ Specification

इस सीरीज का आखिरी मॉडल 13 Pro+ रहेगा जिसकी कीमत भी सबसे ज्यादा होगी। यहां पर बात करें इसके डिस्प्ले की तो 6.67inch का AMOLED display के साथ आएगा। साथ ही 120 Hz का रिफ्लेक्शन रेट होने वाला है। वहीं इसके प्रोसेसर की ओर नजर डालें तो इसमें MediaTek Dimensity 7200 Ultra मिलेगा।

Redmi Note 13 Series Camera

Redmi Note 13 Camera

यहां पर आपको प्राइमरी कैमरा में 108MP का व्हाइट एंगल कैमरा और 2MP का रेयर कैमरा मिलने वाला है।  और वहीं पर सेल्फी लेने के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जिससे आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे।

Redmi Note 13 Pro Camera

रेडमी नोट 13 प्रो में 200MP प्राइमरी रेयर कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा साथ में 2MP का माइक्रो कैमरा दिया जाएगा।

Redmi Note 13 Pro+ Camera

इस मॉडल में 200MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा नजर आने वाला है। सबसे खास बात ये होगी कि इसके प्राइमरी कैमरा से आप 4K@24fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। साथ ही सेल्फी लेने के लिए इसमें 16MP का वाइड एंगल कैमरा दिया है जो Full HD @30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेगा।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply