नया साल 2024 शुरू होने से पहले निपटा लीजिये यह सभी काम। वरना पछताना पड़ सकता है।

  • Post author:
You are currently viewing नया साल 2024 शुरू होने से पहले निपटा लीजिये यह सभी काम। वरना पछताना पड़ सकता है।

नया साल शुरू होने वाला है लेकिन इस नए साल की आने की खुशी में लोग अपने जरूरत से जुड़े कई जरूरी काम को करना भूल जाते हैं। और बाद में उसका पछतावा करते हैं।

इस नए साल में पैसे खर्चे से जुड़े कई बदलाव होने वाले है और कुछ कामों की डेडलाइन भी 31 दिसंबर 2023 को खत्म होने वाली है। इन कामों में म्युचुअल फंड, बैंक लॉकर, स्टॉक मार्केट के साथ और भी तमाम जरूरी काम शामिल है। अगर आप यह काम नए साल शुरू होने से पहले नहीं करते हैं तो आपको परेशान होना पड़ सकता है।

1 जनवरी 2024 से फाइनेंस से रिलेटेड कई बदलाव लागू होंगे जिनसे बचने के लिए आपको हर हाल में 31 दिसंबर 2023 तक इन्हे निपटा लेना चाहिए।

2024 शुरू होने से पहले निपटा लीजिये यह सभी काम।

Bank Locker

बैंक से जुड़ा सबसे बड़ा बदलाव बैंक लॉकर को लेकर है। जहां पर आरबीआई ने बैंक लॉकर्स को लेकर सभी बैंकों से कहा है कि अपने सभी ग्राहकों के लॉकर का बैंक एग्रीमेंट जल्द से जल्द रिवाइज करा ले।

इसको संशोधित करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 की निश्चित की गई है। यदि आपका भी किसी बैंक में बैंक लॉकर है तो जल्द से जल्द बैंक जाकर एग्रीमेंट रिवाइज कर ले।

यदि इस काम में आप देरी करते हैं या फिर 31 दिसंबर से पहले नहीं करते हैं तो अगले साल 1 जनवरी से आपको लॉकर खाली भी करना पड़ सकता है।

Add Nominee in Demat Account

अगला सबसे बड़ा बदलाव शेयर मार्केट को लेकर है। यदि आप शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 31 दिसंबर से पहले उसमें एक नॉमिनी add करना होगा।

SEBI के अनुसार अगर आपने कहीं पर भी डिमैट अकाउंट ओपन कर रखा है। चाहे वह (Upstock, angel one, paytm money, 5paisa) या फिर कोई और ब्रोकर ही क्यों न आपको हर जगह नॉमिनी ऐड करना होगा।

ऐसा न करने पर आपका अकाउंट freeze कर दिया जाएगा लेकिन उसको बंद नहीं किया जाएगा। जैसे ही आप नॉमिनी ऐड कर देंगे आप दोबारा अपने डिमैट अकाउंट से शेयर खरीद और बेच सकेंगे।

इसके अलावा म्युचुअल फंड में भी नॉमिनी ऐड करना अनिवार्य कर दिया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो भविष्य में पैसा जमा करने या निकालते समय दिक्कत आ सकती है।

SBI Bank FD

यदि आप एफडी करने का सोच रहे हैं तो जल्द से जल्द कर लीजिए। क्योंकि यहां एसबीआई बैंक की Amrit Kalash Deposit Scheme की आखिरी तारीख भी 31 दिसंबर 2023 की रखी गई है।

इस स्कीम के अंतर्गत एसबीआई 7.60% ब्याज ऑफर कर रहा है। इस स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको लोन की सुविधा भी मिल जाती है।

UPI ID

अगला बदलाव UPI में होने वाला है। अगर आप भी यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो 31 दिसंबर 2023 से पहले यह चीज जरूर कर ले नहीं तो आपका अकाउंट भी बंद कर दिया जाएगा।

अगर आपका कोई ऐसा यूपीआई अकाउंट है जिसका इस्तेमाल आपने 1 साल या अधिक समय से नहीं किया है तो उसके द्वारा कोई भी ट्रांजैक्शन कर लें। ऐसा न करने पर आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। यदि उस अकाउंट का इस्तेमाल आप नहीं करना चाहते हैं तो फिर आप इस चीज को नजरअंदाज कर सकते हैं।

SIM Card

अगला बदलाव सिम को लेकर आया है आने वाले साल में अगर आप कोई भी नया सिम खरीदते हैं तो उसके लिए पहले आपको ई-केवाईसी करनी होगी। इस नियम को भी 1 जनवरी 2024 से लागू कर दिया जाएगा जहां पर बिना ई-केवाईसी किए कोई भी सिम नहीं खरीद पाएगा।

अभी तक हम लोग केवाईसी के लिए पेपर वेरिफिकेशन करते थे लेकिन अब इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी और आने वाले साल से केवल ई-केवाईसी से ही verification करनी होगी।

Gmail Account

अगला सबसे बड़ा बदलाव आपकी जीमेल अकाउंट को लेकर है जहां पर कई लोगों की जीमेल अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे। यहां पर जीमेल उन अकाउंट को बंद करने वाला है जिसका इस्तेमाल एक साल या उससे ज्यादा समय तक नहीं किया गया है। यदि आप भी अपना जीमेल अकाउंट एक्टिवेट रखना चाहते हैं तो 31 दिसंबर 2023 से पहले अपने जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर ले।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply