समुद्र के नीचे श्री कृष्णा की द्वारका के दर्शन हो पाएंगे आसान। गुजरात में स्तिथ है श्री कृष्णा की द्वारका

  • Post author:
You are currently viewing समुद्र के नीचे श्री कृष्णा की द्वारका के दर्शन हो पाएंगे आसान। गुजरात में स्तिथ है श्री कृष्णा की द्वारका

अब आप भी कर पाएंगे समुद्र के नीचे डूबी द्वारका के दर्शन। देश के प्रधानमंत्री दे रहे हैं इस प्रोजेक्ट में विशेष ध्यान जिसके द्वारा गुजरात में स्तिथ समुद्र के नीचे श्री कृष्णा की द्वारका के दर्शन हो पाएंगे आसान।

इस Dwarka Darshan Underwater Tourism के जरिया सभी लोग श्री कृष्ण के रूबरू दर्शन कर पाएंगे। जैसे अयोध्या में राम मंदिर की जोर शोर से तैयारी हो रही है इसी तरह अब भारत सरकार गुजरात में भी एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। जिस तोफे के दौरान भारत सरकार इस साल समुद्र में डूबी द्वारका नगरी को दिखाने के लिए Dwarka Darshan Underwater Tourism की शुरुआत करने जा रही है।

हाल ही में सरकार ने एक कंपनी के द्वारा AMU साइन कर लिया है जिसके अनुसार पनडुब्बी में एक बार में 24 टूरिस्ट को द्वारका नगरी के दर्शन कराए जाएंगे। यह पनडुब्बी 300 फीट नीचे जाकर द्वारका और दूसरे जीव जंतु के नजारे दिखाएंगे। बाकी टूरिस्ट को और कौन सी सुविधाएं दी जाएगी इसकी चर्चा भी हम निचे करने वाले है।

श्री कृष्णा की द्वारका के दर्शन के लिए कब से चलेगी पनडुब्बी ?

अभी इस प्रोजेक्ट के लिए हमें कितना इंतजार करना पड़ सकता है तो इस प्रोजेक्ट को लेकर मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि साल 2024 में कृष्ण जन्माष्टमी से पहले शुरू होने की उम्मीद है। यदि किसी टेक्निकल कार्यों में कोई दिक्कत आई तो दिवाली तक हम इस यात्रा का लाभ उठा पाएंगे।

Dwarka Underwater Tourism में कितना समय लगेगा ?

ऐसा कहा जा रहा है कि द्वारका से पुरानी द्वारका पहुंचने में 2 घंटे का समय लगने वाला है। श्री कृष्ण के सभी भक्त 2 घंटे तक पनडुब्बी में रहकर उनकी द्वारका लीला देख पाएंगे।

पनडुब्बी की खासियत क्या है ?

इस पनडुब्बी के दौरान ऐसी क्या सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और क्या रहने वाली है पनडुब्बी की खासियत जो हमें द्वारका नगरी के दर्शन करने में सहायता करेंगी।

द्वारका दर्शन पनडुब्बी की खासियत –

  • एक बार में पनडुब्बी के अंदर 24 tourist बैठकर दर्शन कर पाएंगे। 
  • सागर में जाकर पनडुब्बी सभी tourist को 2 घंटे तक द्वारका के दर्शन और बाकी नजारे दिखाए जाएंगे। 
  • पनडुब्बी अरब सागर में लोगों को 300 फीट नीचे लेकर जाएगी और द्वारका नगरी के अवशेषों को दिखाईगी।
  • इस पनडुब्बी में 24 टूरिस्ट के साथ 6 सदस्य भी समुद्र के अंदर जाएंगे। 
  • हर सीट के सामने खिड़की दी जाएगी जिससे हर कोई नजारे का लुफ्त उठा पाए। 
  • पनडुब्बी के अंदर ऑक्सीजन मार्क्स और बाकी सभी मेडिकल किट उपलब्ध होंगे। 
  • बाहर के नजारे अच्छे से देख पाए उसके लिए एक बड़ा सा LED भी लगा होगा।

Dwarka Darshan Underwater Tourism किराया ?

पनडुब्बी से द्वारका दर्शन करने में कितना खर्चा आ सकता है तो इसके बारे में बता दें कि इस प्रोजेक्ट को बनाने में काफी ज्यादा लागत आने वाली है इसलिए किराया भी काफी ज्यादा रहने वाला है। लेकिन सभी पर्यटक को दर्शन करने के लिए भारत सरकार सब्सिडी की भी सुविधा उपलब्ध कराएगी।

श्री कृष्णा द्वारका दर्शन के लिए मिलेगी सब्सिडी ?

सब्सिडी मिलने का सबसे बड़ा कारण है इसके किराए को लेकर। ऐसा कहा जा रहा है कि भारत सरकार ने मजगांव डॉग शिपयार्ड कंपनी के साथ समझौता कर लिया है। ऐसे में द्वारकाधीश के दर्शन करना थोड़े महंगे पढ़ सकते हैं। तो ऐसे में भारत सरकार चाहती है कि बाकी सभी लोग द्वारका के दर्शन कर पाए इसीलिए सरकार सब्सिडी देने का फैसला कर रही है।

Dwarka Darshan Underwater Tourism Staff

इस पनडुब्बी में टूरिस्ट की पूरी तरह सहायता की जाएगी क्योंकि इस पनडुब्बी में टूरिस्ट के साथ एक टेक्नीशियन और एक गाइड होगा। बाकि पनडुब्बी को नियंत्रित करने के लिए दो लोग और होंगे।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply