JEE Mains 2024 City Intimation Slip ऐसे करे डाउनलोड।

  • Post author:
You are currently viewing JEE Mains 2024 City Intimation Slip ऐसे करे डाउनलोड।

जो छात्र JEE Mains 2024 की तैयारी कर रहे है उनको बता दे की JEE Mains 2024 सिटी इंटीमेशन की पूरी जानकारी इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जिसकी परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होने वाली है तो ऐसे में जिन छात्रों ने जनवरी में होने वाली कसेक्शन 1 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया हुआ है। वह अपना JEE Mains 2024 Exam City को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

JEE Mains 2024 – jeemain.nta.ac.in

जिन छात्रों ने JEE Mains 2024 की परीक्षा में आवेदन किया है उनके लिए City Intimation Slip को डाउनलोड करना जरूरी है बिना इसके परीक्षा देने में परेशानी भी हो सकती है।

फिलहाल के लिए जो सिटी इंटीमेशन जारी हुआ है वह इसलिए की सभी कैंडिडेट अपना एग्जाम डे ट्रैवल प्लान कर सके। हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि शहर के किस केंद्र में परीक्षा देने जाना होगा। यह सब आपको एडमिट कार्ड के माध्यम से पता चल जाएगा।

JEE Mains 2024 City Intimation Slip

  • इसके लिए आपको सबसे पहले NTA JEE के ऑफिसियल वेबसाइट (jeemain.nta.ac.in) पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे आपके सामने JEE Mains Exam 2024 Advance City Intimation Slip
    का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जहां पर कैंडिडेट को लोगिन करने के लिए क्रैडेंशियल इंटर करना
    होगा।
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें जैसे क्लिक करेंगे आपके सामने Advance City Intimation Slip आ जाएगी।
    उसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

JEE Mains 2024 Admit Card

अभी के लिए फिलहाल बता दे कि NTA JEE Mains 2024 Admit Card की डेट जारी नहीं की गई है। अभी केवल City Intimation जारी की गई है।

लेकिन पिछले साल हुई परीक्षा के अनुसार अनुमान लगा सकते हैं कि JEE Mains 2024 का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2 से 3 दिन पहले जारी किया जा सकता है। इसीलिए सभी उम्मीदवार इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाकर जांच करते रहे।

JEE Mains 2024 Exam Date – कब है परीक्षा ?

JEE की तरफ से जो नोटिस निकल कर आई है उसमें बताया गया है कि 27, 28, 29, 30, 31 और 1 February 2024 को Paper 1 (B.E/B. Tech) की परीक्षा कराई जाएगी. बाकी 24 January 2024 को Paper 2A (B. Arch), Paper 2B (B. Planning), Paper 2A & 2B (B. Arch & B. Planning both) की परीक्षाएं करवाई जाएगी।

JEE Mains 2024 Shift

अब बात करें अगर इसकी शिफ्ट की कौन सी शिफ्ट में कौन सा पेपर होगा तो पेपर 1 के लिए दो शिफ्ट होगी पहेली सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक चलेगी। इसके अलावा जो पेपर 2 होगा उसकी केवल एक शिफ्ट चलेगी जिसकी टाइमिंग 3:00 से शाम 6:30 बजे तक होगी।

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply