तेलुगू सिनेमा की हनुमान मूवी सिनेमा घर में रिलीज हो चुकी है जिसे प्रशान्त वर्मा द्वारा निर्देशक किया गया है। इस मूवी ने आते ही तबाही मचा दी है और अगर बात करें इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इतने कम बजट के साथ भी यह आंकड़ा 100 करोड़ को छू चुका है। अगर आपको भी Hanuman OTT Release Date का इंतजार है तो बता दे की हनुमान मूवी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगी।
फिलहाल के लिए एक ओटीटी प्लेटफार्म ने हनुमान मूवी के राइट्स को खरीद लिया है लेकिन Hanuman Movie OTT Release Date क्या होगी इसके बारे में अभी नहीं बताया गया है। लेकिन अंदाजा लगाया जाए तो 60 दिन के बाद हमें Hanuman OTT Platform पर देखने को मिल सकती है।
Movie Name | Hanu-Man |
---|---|
Cast | Teja Sajja, Amritha Aiyer, Varalakshmi Sarathkumar, Vinay Rai, Raj Deepak Shetty etc |
Director | Prashanth Verma |
Runtime | 2hr 38min |
OTT Platform | Zee5 |
OTT Release Date | March, 2024 (expected) |
Hanuman OTT Release Date
हनुमान के जबरदस्त सक्सेस होने के बाद हर किसी को अब इसके OTT Release का बेसब्रिज से इंतजार है। हनुमान मूवी ने कई सारी मूवीस को पीछे छोड़ते हुए उनके रिकॉर्ड तोड़ दिए जिसमें केजीएफ, कंटेनर जैसी मूवीस भी शामिल है।
हनुमान ओटीटी पर कब आएगी यह जानने के लिए आपको थोड़ा लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि हनुमान मूवी रिलीज़ से 60 दिनों के भीतर यानि मार्च 2024 तक OTT पर देखने को मिल सकती है।
Hanuman OTT Release Date Platform
प्रशांत वर्मा की सबसे पहले सुपर हीरो मूवी हनुमान दर्शकों को भरपूर पसंद आ रही है इसी के साथ कम बजट में बनी यह फिल्म काफी ज्यादा कमाई कर रही है।
जल्दी इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने की भी तैयारी चल रही है। खबरों के अनुसार पता चला है कि हनुमान मूवी zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी। हनुमान मूवी के राइट्स को zee5 ने खरीद लिया है। हनुमान मूवी OTT पर तेलुगु, तमिल, हिंदी और सभी लैंग्वेज में रिलीज की जाएगी।
Hanuman Box Office Collection
हनुमान मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बढ़िया ओपनिंग की है जिसे तेलुगू, तमिल, मलयालम, हिंदी भाषा के साथ और भी अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है। वही इसकी कमाई की बात करें तो यह मूवी 12 जनवरी 2024 को सिनेमा घर में लगी थी और तब से लेकर अभी तक हनुमान मूवी 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। लेकिन यह आंकड़ा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में Hanuman Box Office Collection देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे।
Hanuman Movie Donation
हनुमान मूवी के रिलीज होने के बाद हैदराबाद में एक इवेंट रखा गया था जिस इवेंट में चिरंजीवी भी शामिल हुए थे। और इस इवेंट के दौरान चिरंजीवी सर ने ऐलान किया था कि हनुमान मूवी के मार्क्स राम मंदिर को अपनी हर टिकट से ₹5 का डोनेशन दान करने वाले है। इसीलिए मार्क्स ने अपनी हर टिकट पर ₹5 का डोनेशन करना शुरू कर दिया और अभी तक 14 लाख से ज्यादा डोनेशन कर चुके हैं।
यह भी पढ़े :