12वीं के बाद ज्यादा कमाई वाले कोर्स और करियर ऑप्शन | 12th Ke Baad Kya Kare Science Student

  • Post author:
You are currently viewing 12वीं के बाद ज्यादा कमाई वाले कोर्स और करियर ऑप्शन | 12th Ke Baad Kya Kare Science Student

अधिकतर बच्चे 10th के बाद साइंस स्ट्रीम लेने का निर्णय करते हैं जिससे वह अपने करियर को मेडिकल फील्ड की ओर ले जा सके। लेकिन कुछ स्टूडेंट्स मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर नहीं बनना चाहते तो ऐसे में 12th Ke Baad Kya Kare Science Student इसी के ऊपर आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं। जहां पर मेडिकल और इंजीनियरिंग फील्ड के अलावा 12th ke baad kya kare Science Wale उसके बारे में भी जानेंगे।

क्लास 12th में कई विद्यार्थी साइंस लेकर पीसीएम से पढ़ाई करते हैं तो कई विद्यार्थी पीसीबी स्ट्रीम लेते है इसीलिए 12th के बाद साइंस वाले स्टूडेंट और भी ज्यादा परेशान रहते हैं।

वैसे बता दे की 12th के बाद कई सारी बैचलर डिग्री, डिप्लोमा, कंप्यूटर कोर्सेज और सरकारी नौकरियां भी है जिन्हें आप 12th के बाद कर सकते हैं। यहां तक कि आप दूसरी stream जैसे कि आर्ट और कॉमर्स वाले कोर्स की पढ़ाई भी कर सकते हैं।

12th Ke Baad Kya Kare Science Student यह निर्णय आप पर ही छोड़ देते हैं क्योंकि यह आपका भविष्य है और आप अपने भविष्य को जिस दिशा में ले जाना चाहते हैं ले जा सकते हैं।

इस आर्टिकल के जरिए हम बस इतना ही प्रयास कर सकते है कि हम सभी विद्यार्थी को संपूर्ण जानकारी प्रदान कर सके। आईए देखते हैं की 12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें और कौन-कौन से high salary course after 12th है जिसमें आवेदन करना सही रह सकता है।

12th Ke Baad Kya Kare Science Student

अक्सर देखा गया की 12th में अधिकतर बच्चे साइंस स्ट्रीम को ही चुनते हैं लेकिन हमें वही सब्जेक्ट चुनना चाहिए जो हमें समझ में आ सके और आगे चलकर अच्छा करिया बना सके।

वैसे तो 12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें यह सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अगर 12th Ke Baad Career Option देख तो काफी लंबी लिस्ट पहले से ही मौजूद है और साथ ही 12th Ke Baad Government Job की बात करें तो उसकी भी कोई कमी नहीं है। वैसे 12th साइंस स्ट्रीम में सब्जेक्ट्स को अलग-अलग भागों में बांट दिया गया है।

  • PCM 
  • PCB

PCM वह सब्जेक्ट होते हैं जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ पढ़ाई जाती है। बाकी PCB में आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी पढ़ाई जाती है।

इन दोनों के अलावा भी एक और stream होती है जो की PCBM है। जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ इन सभी सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है। और अक्सर स्टूडेंट इस stream को लेने से हिचकिचाते हैं।  

लेकिन हिचकिचाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 12th के बाद PCM और PCB वाले छात्र क्या करें इन दोनों के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं। साथ ही 12th के बाद डिप्लोमा कोर्स और 12th के बाद कंप्यूटर कोर्स इनके ऊपर भी नीचे बताया गया है।

12th Ke Baad Kya Kare Science Student – PCM

जिन छात्रों ने अपनी 12th पीसीएम से पूरी कि है यानि की फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ से वह आगे चलकर 12th के बाद नीचे दिए गए कोर्सेज में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

B.Tech / BE in EngineeringLLB
BCABSc
BComBA
B.ArchBHM
CATeaching
CSFashion Technology
Film/Television CourseB Planning
Hotel ManagementEnvironment Science

12th Ke Baad Kya Kare Science Wale – PCB

जिन छात्रों को मेडिकल में दिलचस्पी रहती है वही अक्सर 12th में पीसीबी सब्जेक्ट लेते हैं। क्योंकि इसमें बायोलॉजी विषय के बारे में पढ़ाया जाता है। इसलिए पीसीबी के बाद मेडिकल क्षेत्र के ज्यादा कोर्स देखने को मिलते हैं। लेकिन इसके अलावा भी अगर आपको पीसीबी करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में नहीं जाना है तो भी कई सारे ऑप्शंस अवेलेबल है।

MBBSBDS
BAMSBHMS
BSc Home ScienceBUMS
BSc NursingBSc Dairy Technology
Bachelor of PhysiotherapyBSc Agriculture
Bachelor of PharmacyBiotechnology
Diploma in OrthopaedicsBA
General NursingLLB
Diploma in Dialysis TechnicianBachelor in X-ray
Bachelor in Medical Lab TechnologyIntegrated MSc

12th Ke Baad Kya Kare Science Wale – PCMB

जो छात्र क्लास 12th में PCMB के साथ जाते हैं उनके पास करियर ऑप्शन ज्यादा रहते हैं क्योंकि यहां पर पीसीएम और पीसीबी इन दोनों ही सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है। जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ सब सब्जेक्ट शामिल होती है।

इसीलिए इसमें करियर ऑप्शन भी ज्यादा मिलते हैं तो ऐसे में अगर आपने पीसीएमबी कर रखा है तो आप नीचे दिए गए किसी भी करियर ऑप्शन के साथ जा सकते हैं।

BDSPharmacy
BSc CourseBBA
LLBMBBS
BCABiomedical Engineering
Ayurveda MedicineForensic Science
BiotechnologyBSc Computer Science
PhysiotherapyNursing
Para MedicalLife Science
MicrobiologyMedical Lab Technician

Diploma Course after 12th Science

12th के बाद ग्रेजुएशन करने के अलावा आप डिप्लोमा भी कर सकते हैं फिलहाल यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स होता है और इसको करने के लिए ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है।

अगर आपकी आर्थिक स्थिति कम है और जल्द से जल्द जॉब करना चाहते हैं तो आप शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। जिसमे इंजीनियरिंग कोर्स भी शामिल होते हैं और 12th साइंस के बाद यह कोर्स 2 साल के हो जाते हैं। 12th के बाद डिप्लोमा कोर्स में कौन-कौन से कोर्स शामिल है इस की पूरी जानकारी देखते हैं।

Diploma in EngineeringDiploma in Fashion Designing
Graphic DesigningWeb Designing
Diploma in Marine EngineeringDiploma in Data Science
Diploma in Foreign LanguageAir Hostess
Film Arts & A/V EditingDiploma in Mass Communication
Animation Film MakingDiploma in Digital Marketing
Information TechnologyAir Crew
Diploma in Beauty Culture & Hair
Dressing
Event Management
Dress DesigningTextile Designing

Medical & Non-Medical Courses After 12th

Medical CoursesNon-Medical Courses
MBBSB.Tech
BDSBE
BSc NursingBArch
BiotechnologyBBA
Ayurveda MedicineFashion
Pharmacy ChemistHotel Management
PhysiotherapyBCA
BSc BiologyTourism
Marine/Wildlife/Plant BiologyBio-Engineering

12th Science Ke Baad Govt Job List

ऐसा नहीं है की अच्छी नौकरी पाने के लिए आपको ग्रेजुएशन ही करना पड़े बल्कि 12 के बाद भी कुछ ऐसी सरकारी नौकरी है जिसमें आप आवेदन कर सकते हैं। और अगर आप 12th science ke baad government job ढूंढ रहे हैं तो उनमें कौन-कौन सी नौकरियां शामिल होगी उसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।

Railway JobRRB NTPC
SSC CHSLSSC MTS
SSC StenographerRRB Group D
Submarine OfficerIndian Navy
Indian ArmyRailway Constable
Technical AssistantIndian Airforce

Computer Course After 12th Science

अगर आपकी दिलचस्पी कंप्यूटर विषय में है तो आप 12th करने के बाद कंप्यूटर विषय से आगे का कोर्स कर सकते हैं। कुछ ऐसे courses हैं जिसमें कंप्यूटर से संबंधित पढ़ाई करवाई जाती है। उन सभी के नाम आप नीचे देख सकते हैं। बाकी साथ ही कुछ ऐसे Computer Courses भी है जिसे आप 3 महीने, 6 महीने, 1 साल के लिए भी कर सकते हैं उनके नाम भी नीचे दिए गए हैं।

C LanguageJava Language
Cyber SecurityDiploma in Hardware & Networking
C++ LanguageCAD Course
Diploma in Computer ProgrammingBachelor Computer Science
B.Tech in Computer ScienceBCA

Conclusion

उम्मीद करते है की आज का यह आर्टिकल 12th ke baad kya kare Science Student उन सभी विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद रहेगा जिन्होंने हाल ही में 12वीं की परीक्षा दी है और अब 12th के बाद क्या करें इसके बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं।

तो इस आर्टिकल के जरिए अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि अब आगे करियर में किस विषय के साथ आपको अपनी पढ़ाई जारी रखनी है। इसके अलावा आप अपने दोस्त के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply